lok-sabha-polls-2024-phase-2-voting: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) के दूसरे चरण का मतदान चल रहा है. इस मौके पर देश के पीएम मोदी (PM Modi) ने सभी से ज्यादा से ज्यादा संख्या में मतदान करने की अपील की है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर की अपनी पोस्ट में उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में आज दूसरे चरण की सभी सीटों के मतदाताओं से मेरा विनम्र अनुरोध है कि वे रिकॉर्ड संख्या में मतदान करें. जितना अधिक मतदान होगा, उतना ही मजबूत हमारा लोकतंत्र होगा. अपने युवा वोटर्स के साथ ही देश की नारीशक्ति से मेरा यह विशेष आग्रह है कि वोट डालने के लिए वे बढ़-चढ़कर आगे आएं. आपका वोट आपकी आवाज है.
शुक्रवार को दूसरे चरण का मतदान जारी है. देश में सात चरणों में चुनाव होना है जिसके नतीजे 4 जून का आएंगे.
लोकसभा चुनाव में आज दूसरे चरण की सभी सीटों के मतदाताओं से मेरा विनम्र अनुरोध है कि वे रिकॉर्ड संख्या में मतदान करें। जितना अधिक मतदान होगा, उतना ही मजबूत हमारा लोकतंत्र होगा। अपने युवा वोटर्स के साथ ही देश की नारीशक्ति से मेरा यह विशेष आग्रह है कि वोट डालने के लिए वे बढ़-चढ़कर…
— Narendra Modi (@narendramodi) April 26, 2024
एमपी और छत्तीसगढ़ के सीएम ने की अपील
वहीं मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव (Mohan Yadav)ने भी सभी से वोट करने की अपील की. उन्होंने गुरुवार को कहा कि कल लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग का दिन है और प्रदेश की 6 लोकसभा सीट पर मतदान होगा. मैं प्रत्येक मतदाता से अपील करता हूं कि वे अपना वोट जरूर डालें.
छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय ने भी देशवासियों से मतदान करने की अपील की. उन्होंने कहा सभी मतदाता भाइयों और बहनों को जोहार, राम-राम, नमस्कार...लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में 26 अप्रैल को मतदान होना है. छत्तीसगढ़ के कांकेर, राजनांदगांव और महासमुंद लोकसभा क्षेत्र में मतदान होना है. मैं इन क्षेत्रों के सभी मतदाताओं से वोट करने की अपील करता हूं.
सभी मतदाता भाइयों और बहनों को जोहार, राम-राम, नमस्कार
— Vishnu Deo Sai (Modi Ka Parivar) (@vishnudsai) April 26, 2024
लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में 26 अप्रैल को छत्तीसगढ़ के कांकेर, राजनांदगांव और महासमुंद लोकसभा क्षेत्र के लिए मतदान होना है। मैं इन क्षेत्रों के सभी मतदाताओं से अपील करता हूं, यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की… pic.twitter.com/zbEZgM3Ycg
राहुल गांधी ने की देशवासियों से वोट डालने की अपील
राहुल गांधी ने भी सभी देशवासियों से घर से निकलकर वोट डालने की अपील की और कहा कि मेरे प्यारे देशवासियों, देश की तकदीर का फैसला करने जा रहे इस ऐतिहासिक चुनाव का आज दूसरा चरण हैं. मतदान करिए.
मेरे प्यारे देशवासियों!
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) April 26, 2024
देश की तकदीर का फैसला करने जा रहे इस ऐतिहासिक चुनाव का आज दूसरा चरण है।
आपका वोट तय करेगा कि अगली सरकार ‘चंद अरबपतियों' की होगी या ‘140 करोड़ हिंदुस्तानियों' की।
इसलिए हर नागरिक का कर्तव्य है कि वह आज घर से बाहर निकले और ‘संविधान का सिपाही' बन कर…
भूपेश बघेल राजनांदगांव से कांग्रेस के प्रत्याशी हैं
वहीं छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने भी सभी से वोट करने की अपील की. वो छत्तीसगढ़ की राजनांदगांव से कांग्रेस के प्रत्याशी हैं.
दिल की बात आप सबसे कहना चाहता हूँ.
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) April 26, 2024
मतदान का दिन हम सबके लिए वह सुअवसर होता है, जिस दिन हम अपने सही प्रतिनिधि का चुनाव कर सकते हैं. हम तय कर सकते हैं कि सदन में आपकी बात को मुखरता से कौन उठाएगा. ऐसा प्रत्याशी हम चुन सकते हैं जो चुनाव के बाद “लापता” न हो.
आज राजनांदगांव लोकसभा… pic.twitter.com/vdpkFs5T2O
जीतू पटवारी ने इस तरह से की सभी से अपील
मध्य प्रदेश कांग्रेस के अधयक्ष जीतू पटवारी ने भी सभी से वोट डालने की अपील की. उन्होंने कहा मेरा आप सभी मतदाताओं से अनुरोध है कि कांग्रेस प्रत्याशियों को अपना अमूल्य वोट देकर देश में परिवर्तन का शंखनाद करें.
प्रिय प्रदेशवासियों,
— Jitendra (Jitu) Patwari (@jitupatwari) April 26, 2024
आज लोकसभा चुनाव के दुसरे चरण का मतदान है, जिसमें होशंगाबाद, दमोह, सतना, रीवा, टीकमगढ़ लोकसभा में मतदान है. मेरा आप सभी मतदाताओं से अनुरोध है कि कांग्रेस प्रत्याशियों को अपना अमूल्य वोट देकर देश में परिवर्तन का शंखनाद करेंI
यह चुनाव साधारण चुनाव नहीं है। यह… pic.twitter.com/oGOqgQt4VI
ये भी पढ़ें Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ पीएससी परीक्षा की जांच हुई CBI के हवाले, केंद्र सरकार ने जारी की अधिसूचना