विज्ञापन

National Rover Ranger Jamboree: जंबूरी पर सरकार और सांसद आमने-सामने, छत्तीसगढ़ में सियासी घमासान तेज

National Rover Ranger Jamboree Chhattisgarh Balod: छत्तीसगढ़ में होने वाली राष्ट्रीय रोवर रेंजर जंबूरी अब आयोजन से ज्यादा सियासी टकराव का केंद्र बन गई है. रायपुर सांसद और राज्य स्काउट्स एंड गाइड्स के अध्यक्ष बृजमोहन अग्रवाल ने जहां गंभीर वित्तीय अनियमितताओं का आरोप लगाते हुए आयोजन स्थगित करने की घोषणा कर दी है, वहीं राज्य सरकार इसे कराने को लेकर प्रतिबद्ध दिख रही है.

National Rover Ranger Jamboree: जंबूरी पर सरकार और सांसद आमने-सामने, छत्तीसगढ़ में सियासी घमासान तेज
National Rover Ranger Jamboree: जंबूरी पर सरकार और सांसद आमने-सामने, छत्तीसगढ़ में सियासी घमासान तेज

National Rover Ranger Jamboree Chhattisgarh Controversy: छत्तीसगढ़ में होने वाली राष्ट्रीय रोवर–रेंजर जंबूरी अब सिर्फ एक आयोजन नहीं, बल्कि सियासी टकराव का बड़ा केंद्र बन गई है. रायपुर सांसद और राज्य स्काउट्स एंड गाइड्स के अध्यक्ष बृजमोहन अग्रवाल ने गंभीर वित्तीय अनियमितताओं का आरोप लगाते हुए कार्यक्रम स्थगित करने की घोषणा कर दी है. वहीं राज्य सरकार आयोजन कराने को लेकर अडिग नजर आ रही है. इसी बीच मुख्यमंत्री ने देर रात ट्वीट कर कहा कि जंबूरी का आयोजन और मेजबानी करना राज्य के लिए गर्व की बात है, हालांकि कुछ देर बाद यह ट्वीट डिलीट कर दिया गया.

कांग्रेस का हमला: भाजपा में गुटबाजी उजागर

प्रदेश कांग्रेस के संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि भारतीय जनता पार्टी कई गुटों में बंटी हुई है. पहला गुट शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव, दूसरा सांसद बृजमोहन अग्रवाल, और तीसरा मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का है. उन्होंने आरोप लगाया कि पहले कार्यक्रम नया रायपुर में होना था, लेकिन शिक्षा मंत्री इसे बालोद ले गए. कांग्रेस ने राज्यपाल से हस्तक्षेप कर आयोजन रद्द करने की मांग की है.

यह भी पढ़ें : Aadhaar For Students: आधार अपडेट नहीं तो होगा नुकसान? MP में विद्यार्थी के लिए आधार, अब विद्यालय के द्वार

सवाल: मुख्यमंत्री कौन?

कांग्रेस नेता सुबोध हरितवाल ने तंज कसते हुए कहा कि जंबूरी को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है. जनता यह जानना चाह रही है कि असली मुख्यमंत्री कौन है, बृजमोहन अग्रवाल या विष्णु देव साय? कांग्रेस ने टेंडर प्रक्रिया में फर्जीवाड़े का आरोप लगाते हुए EOW में शिकायत भी दर्ज कराई है. पार्टी का प्रतिनिधिमंडल राज्यपाल को ज्ञापन सौंपेगा.

यह भी पढ़ें : MP का पानी बना ज़हर; हर तीसरा गिलास पीने लायक नहीं, जल जीवन मिशन की रिपोर्ट में खुलासा

गजेंद्र यादव पर आरोप और जांच की मांग

कांग्रेस चिकित्सा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष राकेश गुप्ता ने शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव के स्काउट गाइड अध्यक्ष पद को अवैध बताते हुए कार्रवाई और उच्च स्तरीय जांच की मांग की है. साथ ही बालोद जिला कलेक्टर की भूमिका पर भी सवाल उठाए गए हैं.

आयोजन स्थल पर तैयारियां पूरी, 8 हजार प्रतिभागियों की उम्मीद

विवादों के बीच स्काउट गाइड्स के आयुक्त ने विज्ञप्ति जारी कर सभी आरोपों का खंडन किया है. आयोजन स्थल दुधली गांव (बालोद) पर हालात का जायजा लेने पहुंचे संवाददाता ने बताया कि देशभर से 5 हजार से अधिक बच्चे पहुंच चुके हैं. आने वाले दिनों में करीब 8 हजार प्रतिभागियों और विदेशों से 500 मेहमानों के आने की संभावना है. आयोजकों ने स्पष्ट किया कि कार्यक्रम किसी भी हाल में स्थगित नहीं होगा.

यह भी पढ़ें : PWD Road Corruption: सतना में एक बार फिर खुली PWD की पोल; तीन दिन में भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी ये सड़क

यह भी पढ़ें : Indore Dirty Water Deaths: हर मौत कष्टदायक; CM ने कहा- आंकड़ों में नहीं पड़ेंगे, सभी प्रभावितों को मिलेगी राहत

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close