
India Air Strike on Pakistan: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आंतकी हमले का बदला लेते हुए बुधवार सुबह भारतीय सेना ने पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान की धरती पर मिसाइलें दागकर लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद समेत 9 आंतकियों के 9 ठिकानों को तहस-नहस कर दिया. इस हमले में पाकिस्तान में कुल 62 आंतकी मारे गए.
Operation Sindoor: धर्म पूछकर आतंकियों ने पहलगाम में जिसे मारी थी गोली, एयर स्ट्राइक के बाद पत्नी बोली, 'ले लिया बदला'
भारतीय सेना के तीनों अंग आर्मी, नेवी और एयरफोर्स ने आंतकी कैंप पर एक साथ हमला किया
रिपोर्ट कहती है पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले जमीन पर आतंकियों कैंपों पर भारतीय सेना के तीनों अंग क्रमशः आर्मी, नेवी और एयरफोर्स ने हमला किया. भारत के फाइटर जेट्स ने पाक अधिकृत कश्मीर में आतंकवादियों से जुड़े नौ ठिकानों पर हमला किया गया. सेना ने जिन क्षेत्रों को बनाया वो लंबे समय से चले आ रहे आतंकवादी प्रशिक्षण केंद्र थे.
सेना ने ऑपरेशन सिंदूर जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के मद्देनजर किया
गौरतलब है ऑपरेशन सिंदूर 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले के मद्देनजर किया गया है, जिसमें 26 नागरिक मारे गए थे. इस हमले में पाकिस्तान स्थित लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) समूह का हाथ सामने आए थे. जवाबी कार्रवाई में लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद समेत 9 आतंकी संगठनों के कैंप नष्ट कर दिए गए.
Operation Sindoor: धर्म पूछकर आतंकियों ने पहलगाम में जिसे मारी थी गोली, एयर स्ट्राइक के बाद पत्नी बोली, 'ले लिया बदला'
बहावलपुर स्थित जैश-ए-मोहम्मद मुख्यालय को टारेगट कर नेस्तनाबूद किया
पाकिस्तान के दक्षिणी पंजाब में बहावलपुर को भारतीय सेना ने सबसे बड़ा टारगेट बनाया था. इसकी वजह यह है कि यह शहर व्यापक रूप से मसूद अजहर के नेतृत्व वाले आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के मुख्यालय के रूप में जाना जाता है. इस आतंकी समूह ने 2001 में संसद हमले और 2019 के पुलवामा आत्मघाती बम विस्फोट सहित भारत में कई हाई-प्रोफाइल हमलों की जिम्मेदारी ली है या यह उनसे जुड़ा हुआ है.
मुरीदके स्थित लश्कर-ए-तैयबा का बेस और ट्रेनिंग ग्राउंड को किया तबाह
मुरीदके लाहौर से लगभग 40 किलोमीटर उत्तर में स्थित है. यह लश्कर-ए-तैयबा और उसकी शाखा, जमात-उद-दावा का लंबे समय से केंद्र है. 200 एकड़ से अधिक में फैला मुरीदके आतंकी गढ़ में ट्रेनिंग एरिया है, यहां तकरीर केंद्र और रसद जमा करने से जुड़ें बुनियादी ढांचे हैं. इसी को भारत ने निशाना बनाया है.
Indian Army Air Strike: एयर स्ट्राइक पर आया पाकिस्तान PM का पहला बयान, बोले-भारतीय सेना ने...
कोटली में बॉम्बर्स को मिलती है ट्रेनिंग और आतंकियों का लॉन्च बेस
पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में स्थित कोटली को भारतीय सेना ने निशाना बनाया गया, कोटली को बार-बार आत्मघाती हमलावरों और विद्रोहियों के लिए एक प्रमुख ट्रेनिंग ग्राउंड के रूप में चिह्नित किया गया है. सूत्रों के अनुसार, कोटली में किसी भी समय 50 से अधिक आतंकियों को ट्रेनिंग देने की क्षमता है.
राजौरी और पुंछ में हमलों के लिए लॉन्चपैड गुलपुर हुआ तबाह
माना जाता है कि गुलपुर का इस्तेमाल 2023 और 2024 में जम्मू-कश्मीर के राजौरी और पुंछ में ऑपरेशन के लिए फॉरवर्ड लॉन्चपैड के रूप में बार-बार किया गया है. सूत्रों के मुताबिक, इस जगह का इस्तेमाल उन आतंकवादियों के लिए एक मंच के रूप में किया जाता था जो उन क्षेत्रों में भारतीय सुरक्षा काफिले और नागरिक ठिकानों पर हमले करते थे.
Operation Sindoor: एयर स्ट्राइक से थर्राया पाकिस्तान, भारतीय सेना ने LoC पर रातभर की भारी गोलीबारी
कश्मीर घाटी हमलों से जुड़ा है सवाई, सरजाल और बरनाला लश्कर कैंप
भारतीय सेना ने एयर स्ट्राइक में पाकिस्तान के कब्जे वाले इलाके सवाई को उत्तरी कश्मीर, विशेषकर सोनमर्ग, गुलमर्ग और पहलगाम में हमलों से जोड़ा गया है. वहीं, घुसपैठ के रास्ते वाले इलाके अंतरराष्ट्रीय सीमा और नियंत्रण रेखा के करीब स्थित सरजाल और बरनाला को निशाना बनाया गया, जो भारत में घुसपैठ के लिए प्रवेश द्वार माना जाता है.
हिजबुल मुजाहिदीन की उपस्थिति वाले महमूना कैंप को किया गया नष्ट
सियालकोट के पास स्थित महमूना कैंप का इस्तेमाल कश्मीर में ऐतिहासिक रूप से सक्रिय आतंकवादी समूह हिजबुल मुजाहिदीन द्वारा किया जाता था. भारतीय अधिकारियों के मुताबिक आतंकियों को अभी भी सीमा पार से ट्रेनिंग दी जा रही और उन्हें गाइड किया जा रहा था. विशेष रूप से महमूना जैसे क्षेत्रों से, जहां लोकल सहायता नेटवर्क बरकरार है.
ये भी पढ़ें-'हमारे प्रधानमंत्री मोदी जी ने जो कहा था वो कर दिया है' ऑपरेशन सिंदूर पर बोले दुर्ग सांसद विजय बघेल