विज्ञापन

Operation Sindoor: धर्म पूछकर आतंकियों ने पहलगाम में जिसे मारी थी गोली, एयर स्ट्राइक के बाद पत्नी बोली, 'ले लिया बदला'

Operation Sindoor: पहलगाम आतंकी हमले में कुल 26 पर्यटकों की मौत हुई थी. इस हमले में कई बहनों का सुहाग उजड़ा था. पाकिस्तान स्थित 9 आतंकी ठिकानों की तबाही के लिए भारतीय सेना द्वारा चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर का नामकरण उन बहनों के ही नाम था, जिनका हमले में सुहाग उजड़ा था.

Operation Sindoor: धर्म पूछकर आतंकियों ने पहलगाम में जिसे मारी थी गोली, एयर स्ट्राइक के बाद पत्नी बोली, 'ले लिया बदला'
kanpur Businessman widow Ashanya first reaction after Airstrike on pakistan terror camp

Indian Army Air Strike: पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय सेना द्वारा बुधवार सुबह ऑपरेशन सिंदूर के तहत किए गए मिसाइल हमलों से पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए (Pahalgam Terrorist Attack) कानपुर के शुभम की पत्नी ने पहली प्रतिक्रिया दी है. आतंकी हमलों से पति को खोने वाली शुभम की पत्नी आशन्या ने कहा, 'पति का बदला ले लिया' आशन्या ने पति की मौत का बदला लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया है.

पहलगाम आतंकी हमले में कुल 26 पर्यटकों की मौत हुई थी. इस हमले में कई बहनों का सुहाग उजड़ा था. पाकिस्तान स्थित 9 आतंकी ठिकानों की तबाही के लिए भारतीय सेना द्वारा चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर का नामकरण उन बहनों के ही नाम था, जिनका हमले में सुहाग उजड़ा था.

ऑपरेशन सिंदूर से जुड़े ताजा अपडेट के लिए यहां क्लिक करें-

Operation Sindoor Live: पाकिस्तान में 9 जगहों पर एयर स्ट्राइक, 8 की मौत, कई घायल, यहां देखें पल-पल के अपडेट्स

शादी के बाद पत्नी आशन्या के साथ कश्मीर में हनीमून मनाने गए थे कानपुर कारोबारी शुभम

22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले में कानपुर कारोबारी शुभम द्विवेदी की मौत हो गई थी. आतंकी हमले पति को खोकर विधवा हुई आशान्या की शुभम से 12 फरवरी, 2025 को शादी हुई थी. शादी के बाद कपल हनीमून पर कश्मीर घूमने गए थे. आंतकियों ने शुभम को पहलगाम में बैसरन घाटी में गोली मारकर हत्या कर दी थी. 

आतंकियों ने गोली मारने से पहल शुभम द्विवेदी से पहले पूछा था कि वह हिंदू है या मुसलमान?

पहलगाम में मारे गए कुल 26 पर्यटकों में शामिल आशन्या के पति शुभम द्विवेदी से आतंकियों ने गोली मारने से पहले पूछा था कि वह हिंदू है या मुसलमान. जैसे ही शुभम ने अपना धर्म बताया उन्हें गोली मार दी गई. शुभम की मौत दौरान पत्नी आशन्या पहलगाम में ही थी और आतंकियों ने उनके सामने ही आशन्या का सुहाग उजाड़ दिया था.

Indian Army Air Strike: एयर स्ट्राइक पर आया पाकिस्तान PM का पहला बयान, बोले-भारतीय सेना ने...

शुभम द्विवेदी की पत्नी ने ऑपरेशन सिंदूर पर पीएम मोदी का धन्यवाद अदा करते हुए कहा, 'उन्होंने मेरे पति की मौत का बदला लिया' जिस तरह से उन्होंने (पाकिस्तान को) जवाब दिया, उसने हमारा भरोसा कायम रखा है. यह मेरे पति को सच्ची श्रद्धांजलि है."

सेना ने आतंकी हमले की शिकार हुईं आशन्या जैसी बहनों के जख्मों पर मरहम लगाया

अपनी आंखों के सामने पति शुभम की मौत के बाद पूरी तरह टूट चुकी पत्नी आशान्या शादी के दिन 3 महीने के भीतर विधवा हो गईं थी. आशन्या पति की मौत का बदला चाहती थी. बुधवार सुबह पाकिस्तान में छिपे दुश्मनों पर हमलाकर भारतीय सेना ने आशन्या जैसी उन बहनों के जख्मों पर मरहम जरूर लगाया है. आशान्या ने कहा कि पीएम मोदी ने उनके परिवार के विश्वास को कायम रखा इसके लिए वह उनका शुक्रिया अदा करना चाहती हैं.

Operation Sindoor: एयर स्‍ट्राइक से थर्राया पाकिस्तान, भारतीय सेना ने LoC पर रातभर की भारी गोलीबारी

आतंकियों ने शुभम से गोली मारने से पहले पूछा था कि वह हिंदू है या मुसलमान. जैसे ही शुभम ने अपना धर्म बताया उन्हें गोली मार दी गई. शुभम की मौत दौरान पत्नी आशन्या पहलगाम में ही थी और आतंकियों ने उनके सामने ही आशन्या का सुहाग उजाड़ दिया था.

शादी के तीन महीने बाद विधवा हुईं आशन्या ने कहा, 'आज शुभम की आत्मा खुश होगी'

पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर भारतीय सेना की एयरस्ट्राइक के बाद शुभम के परिवार को कुछ हद तक राहत जरूर मिली है. भले ही उनका बेटा अब कभी वापस नहीं आएगा, लेकिन दुश्मन पर करारे प्रहार से उनका परिवार राहत जरूर महसूस कर रहा है. शुभम के पिता संजय द्ववेदी ने कहा कि उनके बेटे की आत्मा जहां भी होगी, खुश होगी. आज सच्चे तौर पर उसी आत्मा को शांति मिलेगी.

भारतीय सेना ने पाकिस्तान स्थित 9 आंतकी ठिकानों पर हमला कर कुल 62 आतंकी मारे

गौरतलब है जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में कानपुर के सीमेंट कारोबारी शुभम द्विवेदी की भी मौत हो गई थी. पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों बुधवार तड़के हुई सर्जिकल स्ट्राइक में भारतीय सेना ने 9 आंतकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक किया, जिसमें कुल 62 आतंकी मारे गए. सुबह-सुबह हुए मिसाइल हमले से पूरा पाकिस्तान दहल गया. 

ये भी पढ़ें-गोंडवाना एक्सप्रेस में अचानक लापता हो गए केंद्रीय मंत्री जुएल उरांव, घायल अवस्था में 162 किमी दूर मिले

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close