
Indian Army Air Strike: पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय सेना द्वारा बुधवार सुबह ऑपरेशन सिंदूर के तहत किए गए मिसाइल हमलों से पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए (Pahalgam Terrorist Attack) कानपुर के शुभम की पत्नी ने पहली प्रतिक्रिया दी है. आतंकी हमलों से पति को खोने वाली शुभम की पत्नी आशन्या ने कहा, 'पति का बदला ले लिया' आशन्या ने पति की मौत का बदला लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया है.
ऑपरेशन सिंदूर से जुड़े ताजा अपडेट के लिए यहां क्लिक करें-
शादी के बाद पत्नी आशन्या के साथ कश्मीर में हनीमून मनाने गए थे कानपुर कारोबारी शुभम
22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले में कानपुर कारोबारी शुभम द्विवेदी की मौत हो गई थी. आतंकी हमले पति को खोकर विधवा हुई आशान्या की शुभम से 12 फरवरी, 2025 को शादी हुई थी. शादी के बाद कपल हनीमून पर कश्मीर घूमने गए थे. आंतकियों ने शुभम को पहलगाम में बैसरन घाटी में गोली मारकर हत्या कर दी थी.
#WATCH | कानपुर: पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए शुभम द्विवेदी की पत्नी ने #OperationSindoor पर कहा, "मैं प्रधानमंत्री मोदी का बहुत धन्यवाद करती हूं कि उन्होंने मेरे पति की मौत का बदला लिया। और जिस तरह से उन्होंने (पाकिस्तान को) जवाब दिया, उसने हमारा भरोसा कायम रखा है। यह मेरे पति… pic.twitter.com/se9rqrAj8D
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 7, 2025
आतंकियों ने गोली मारने से पहल शुभम द्विवेदी से पहले पूछा था कि वह हिंदू है या मुसलमान?
पहलगाम में मारे गए कुल 26 पर्यटकों में शामिल आशन्या के पति शुभम द्विवेदी से आतंकियों ने गोली मारने से पहले पूछा था कि वह हिंदू है या मुसलमान. जैसे ही शुभम ने अपना धर्म बताया उन्हें गोली मार दी गई. शुभम की मौत दौरान पत्नी आशन्या पहलगाम में ही थी और आतंकियों ने उनके सामने ही आशन्या का सुहाग उजाड़ दिया था.
Indian Army Air Strike: एयर स्ट्राइक पर आया पाकिस्तान PM का पहला बयान, बोले-भारतीय सेना ने...
सेना ने आतंकी हमले की शिकार हुईं आशन्या जैसी बहनों के जख्मों पर मरहम लगाया
अपनी आंखों के सामने पति शुभम की मौत के बाद पूरी तरह टूट चुकी पत्नी आशान्या शादी के दिन 3 महीने के भीतर विधवा हो गईं थी. आशन्या पति की मौत का बदला चाहती थी. बुधवार सुबह पाकिस्तान में छिपे दुश्मनों पर हमलाकर भारतीय सेना ने आशन्या जैसी उन बहनों के जख्मों पर मरहम जरूर लगाया है. आशान्या ने कहा कि पीएम मोदी ने उनके परिवार के विश्वास को कायम रखा इसके लिए वह उनका शुक्रिया अदा करना चाहती हैं.
Operation Sindoor: एयर स्ट्राइक से थर्राया पाकिस्तान, भारतीय सेना ने LoC पर रातभर की भारी गोलीबारी
शादी के तीन महीने बाद विधवा हुईं आशन्या ने कहा, 'आज शुभम की आत्मा खुश होगी'
पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर भारतीय सेना की एयरस्ट्राइक के बाद शुभम के परिवार को कुछ हद तक राहत जरूर मिली है. भले ही उनका बेटा अब कभी वापस नहीं आएगा, लेकिन दुश्मन पर करारे प्रहार से उनका परिवार राहत जरूर महसूस कर रहा है. शुभम के पिता संजय द्ववेदी ने कहा कि उनके बेटे की आत्मा जहां भी होगी, खुश होगी. आज सच्चे तौर पर उसी आत्मा को शांति मिलेगी.
भारतीय सेना ने पाकिस्तान स्थित 9 आंतकी ठिकानों पर हमला कर कुल 62 आतंकी मारे
गौरतलब है जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में कानपुर के सीमेंट कारोबारी शुभम द्विवेदी की भी मौत हो गई थी. पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों बुधवार तड़के हुई सर्जिकल स्ट्राइक में भारतीय सेना ने 9 आंतकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक किया, जिसमें कुल 62 आतंकी मारे गए. सुबह-सुबह हुए मिसाइल हमले से पूरा पाकिस्तान दहल गया.
ये भी पढ़ें-गोंडवाना एक्सप्रेस में अचानक लापता हो गए केंद्रीय मंत्री जुएल उरांव, घायल अवस्था में 162 किमी दूर मिले