
Operation Sindoor: पहलगाम आतंकवादी हमले का बदला लेने के लिए भारतीय सेना ने बुधवार तड़के पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में 9 आतंकवादी ठिकानों पर मिसाइल हमले किए. जिनमें बहावलपुर भी शामिल है. इस हमले में पाक आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद समेत आतंकवादियों के ठिकाने बुरी तरह तबाह हो गए. भारतीय सेना के एयर स्ट्राइक से पूरा पाकिस्तान दहल गया. हमला इतना तेज था कि मुजफ्फराबाद की बिजली तक गुल हो गई.
पहलगाम आतंकी हमले में कुल 26 पर्यटकों को मौत के घाट उतार दिया गया था
गौरतलब है कि 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में कुल 26 पर्यटकों को मौत के घाट उतार दिया गया था. भारतीय सेना ने बुधवार सुबह पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू एवं कश्मीर (पीओजेके) में 9 आतंकवादी शिविरों पर सटीक हमला बदला ले लिया है. 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत हुए भारतीय सेना ने जम्मू एवं कश्मीर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर भारी गोलाबारी की गई, जिससे पूरा पाकिस्तान दहल गया.
#WATCH | Pinpoint precision targeting by Indian armed forces on Pakistani positions near LoC (exact location not being disclosed)#OperationSindoor pic.twitter.com/eLWGnSluEY
— ANI (@ANI) May 6, 2025
पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी बुनियादी ढांचे को निशाना बनाया गया
रक्षा मंत्रालय की ओर से जारी एक आधिकारिक बयान में कहा गया है, "कुछ समय पहले, भारतीय सशस्त्र बलों ने 'ऑपरेशन सिंदूर' शुरू किया, जिसके तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी बुनियादी ढांचे को निशाना बनाया गया, जिससे पाकिस्तान में स्थित जैश ए मोहम्मद समेत 9 आतंकी ठिकाने पूरी तरह से तबाह हो गए.
ये भी पढ़ें-Operation Sindoor: 'ऑपरेशन सिंदूर'से दहल गया पाकिस्तान, आतंकी के 9 अड्डे धुआं-धुआं, देखें पहली तस्वीर