
Air Stike At LOC: भारतीय सेना द्वारा बुधवार सुबह पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में 9 आतंकवादी ठिकानों पर किए गए मिसाइल हमले पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की पहली प्रतिक्रिया आ गई है. पाक प्रधानमंत्री ने कहा कि भारतीय सेना ने पाकिस्तान में 5 जगह पर हमले किए हैं. उन्होंने भारतीय सेना के एयर स्ट्राइक हमलों को युद्ध की कार्रवाई करार दिया.
ऑपरेशन सिंदूर से जुड़े ताजा अपडेट के लिए यहां क्लिक करें-
पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेते हुए भारतीय सेना ने पाकिस्तान पर किया एयर स्ट्राइक
गौरतलब है भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत बुधवार सुबह जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का बदला लेते हुए पाकिस्तान के स्थित आतंकियों के 9 ठिकानों को पूरी तरह से तबाह कर दिया. भारतीय सेना द्वारा किए गए मिसाइल हमले में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी ठिकाने भी तबाह हो गया है.
एयर स्ट्राइक से बौखलाए पाक रक्षा मंत्री ने कहा कि पाकिस्तान "पूरी ताकत से" जवाब देगा
हमले से बौखलाए पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा कि पाकिस्तान "पूरी ताकत से" जवाब देगा. हम पूरी ताकत से जवाब देंगे. हम इस कर्ज को उसी तरह चुकाएंगे, जिस तरह से इस कर्ज को चुकाया जाता है. उन्होंने कहा कि, अंतर्राष्ट्रीय मीडिया के लिए सभी जगहें खुली हैं, ताकि वे पुष्टि कर सकें कि उन्होंने आतंकवादियों के शिविरों या नागरिकों को निशाना बनाया है या नहीं.
Operation Sindoor: एयर स्ट्राइक से थर्राया पाकिस्तान, भारतीय सेना ने LoC पर रातभर की भारी गोलीबारी
सेना ने पीओके के कोटली और मुजफ्फराबाद और पंजाब प्रांत के बहावलपुर को निशाना बनाया
पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने जारी एक बयान में कहा कि भारत द्वारा दागी गई मिसाइलों ने पीओके के कोटली और मुजफ्फराबाद और पंजाब प्रांत के बहावलपुर को निशाना बनाया. चौधरी ने कहा कि मिसाइल हमलों में तीन पाकिस्तानी मारे गए और 12 घायल हो गए.
एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान ने 48 घंटे के लिए हवाई क्षेत्र को सभी हवाई यातायात बंद किए
उल्लेखनीय है भारतीय एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान ने 48 घंटे के लिए अपने हवाई क्षेत्र को सभी हवाई यातायात के लिए बंद कर दिया है. पाक प्रधानमंत्री ने बयान में कहा है कि दुश्मन को उसके नापाक उद्देश्यों में कभी सफल नहीं होने दिया जाएगा, पूरा देश पाकिस्तानी सशस्त्र बलों के साथ है.
पहलगाम हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ की थी कई दंडात्मक कार्रवाई की घोषणा
पहलगाम में 26 पर्यटकों की आतंकी हमले में हुई मौत के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कई दंडात्मक उपायों की घोषणा की थी. इसमें सिंधु जल संधि को निलंबित करना, अटारी में एकमात्र चालू भूमि सीमा क्रॉसिंग को बंद करना और आतंकी हमले के बाद राजनयिक संबंधों को कम करना शामिल है.
ये भी पढ़ें-Operation Sindoor: 'ऑपरेशन सिंदूर'से दहल गया पाकिस्तान, आतंकी के 9 अड्डे धुआं-धुआं, देखें पहली तस्वीर