विज्ञापन
This Article is From Dec 12, 2024

यात्रीगण कृपया ध्यान दें! ये मधुर आवाज़ किसी महिला की नहीं, इसके पीछे है ये शख्स

Indian Railways : सोशल मीडिया पर लोग उनकी आवाज की तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि उन्होंने महिला की आवाज इतनी खूबसूरती से डब की है कि सुनने वाला धोखा खा जाए.

यात्रीगण कृपया ध्यान दें! ये मधुर आवाज़ किसी महिला की नहीं, इसके पीछे है ये शख्स
यात्रीगण कृपया ध्यान दें! ये मधुर आवाज़ किसी महिला की नहीं, इसके पीछे है ये शख्स

Indian Railways : अगर आप रेलवे से सफर करते हैं, तो प्लेटफॉर्म पर पहुंचते ही "टिंग-टॉन्ग" की आवाज के बाद होने वाली अनाउंसमेंट ज़रूर सुनी होगी. ये अनाउंसमेंट आपको आने वाली ट्रेन के बारे में बताता है. साथ ही ट्रेन किस प्लेटफॉर्म पर आने वाली है.... ? इस बारे में बताता है. सुनने में यह एक महिला की सधी हुई आवाज लगती है. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि ये अनाउंसमेंट असल में एक पुरुष की आवाज में है. जी हां, आपने बिल्कुल सही पढ़ा.  इस आवाज के पीछे श्रवण अडोडे नाम के 24 साल के शख्स है. उन्होंने काफी पहले महिला की आवाज में अनाउंसमेंट रिकॉर्ड किया था. जो आज भारतीय रेलवे की पहचान बन गई है. जिसके बाद उनकी आवाज में रिकॉर्ड किए गए संदेश सभी रेलवे स्टेशनों पर प्ले होते हैं.

कौन हैं ये अनाउंसर?

भारतीय रेलवे ने श्रवण अडोडे की आवाज में एक बेसिक मैसेज रिकॉर्ड करवाया है. इसके साथ अलग-अलग ट्रेनों और स्टेशनों के नाम भी रिकॉर्ड हैं. जरूरत के अनुसार इन्हें डिजिटली मिक्स करके प्ले किया जाता है. काफी लोग तो इस बात को जानकर हैरान हो गए कि महिला जैसी आवाज के पीछे एक पुरुष है. सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने उनकी तारीफ की है.

आवाज़ ऐसी कि धोखा खा जाएं

सोशल मीडिया पर लोग उनकी आवाज की तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि उन्होंने महिला की आवाज इतनी खूबसूरती से डब की है कि सुनने वाला धोखा खा जाए.

तो अगली बार जब आप रेलवे स्टेशन पर अनाउंसमेंट सुनें, तो याद रखें कि उस आवाज के पीछे महिला नहीं, बल्कि श्रवण हैं. 

ये भी पढ़ें : 

Indian Railway: तत्काल टिकट बुकिंग का समय बदला, जानें- क्या है नया शेड्यूल

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close