
India Elections 2024 Poll of Exit Poll Results: लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) के सभी चरणों के मतदान हो चुके और चुनाव परिणाम (Lok Sabha Election 2024 Results) के पहले एग्जिट पोल के जो अनुमान सामने आए हैं, उसके अनुसार भारतीय जनता पार्टी (BJP) को बड़ी बढ़त दिलाने वाले हैं. मध्य प्रदेश की 29 सीटों को लेकर अनुमान जताया गया है कि बीजेपी 26 से 29 सीटें जीत सकती है. हालांकि, लोकसभा चुनाव के नतीजे 4 जून को घोषित किए जाएंगे. इसके बाद ही पता चल पाएगा कि एग्जिट पोल का पूर्वानुमान कितना सही है. मध्य प्रदेश में लोकसभा की कुल 29 सीट है. इन पर चार चरणों में मतदान हुआ. प्रमुख उम्मीदवारों में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, दिग्विजय सिंह, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा, पूर्व केंद्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया के नाम शामिल हैं.
ये रहा इस बार का पोल ऑफ पोल्स
ऐसी हुई है MP में वोटिंग
मध्य प्रदेश में पहले चरण में 67.75, दूसरे चरण में 58.59, तीसरे चरण में 66.74 और चौथे चरण में 72.05 फीसदी वोटिंग हुई. चारों चरणों में कुल 66.28 प्रतिशत मतदान हुआ. साल 2019 के चुनाव में भाजपा ने 28 सीटों पर जीत दर्ज की थी. वहीं, कांग्रेस छिंदवाड़ा सीट पर विजय हासिल कर सकी थी.
अब देखिए किसने क्या कहा?
एग्जिट पोल पर मध्य प्रदेश (CM Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री मोहन यादव (Dr Mohan Yadav) ने कहा, "मैंने टीवी पर देखा, एग्जिट पोल के अनुसार फिर से मोदी जी की सरकार बन रही है."
#WATCH एग्जिट पोल पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, "...मैंने टीवी पर देखा, एग्जिट पोल के अनुसार फिर से मोदी जी की सरकार बन रही है..."#ExitPoll pic.twitter.com/FxRAjCAZa6
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 1, 2024
एग्जिट पोल पर पूर्व सीएम शिवराज : 4 जून - एनडीए 400 पार
पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि 4 जून को भारतीय जनता पार्टी 370 और एनडीए के साथ 400 पार जाएगी और यह मैं नहीं बल्कि देश की जनता कह रही है. देश की जनता का प्रधानमंत्री मोदी जी के प्रति जो विश्वास है वो अद्भुत और अभूतपूर्व है.
#WATCH भोपाल: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के बयान और एग्जिट पोलपर मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहा ने कहा, "इन बयानों पर उनको(मल्लिकार्जुन खरगे) भी विश्वास नहीं हैं... वे 4 जून तक कुछ न कुछ कहते रहेंगे, लेकिन तथ्य यह है कि पीएम मोदी देश के लोगों का… pic.twitter.com/hbxxAxPl5M
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 1, 2024
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के बयान और एग्जिट पोलपर मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहा ने कहा, "इन बयानों पर उनको(मल्लिकार्जुन खरगे) भी विश्वास नहीं हैं. वे 4 जून तक कुछ न कुछ कहते रहेंगे, लेकिन तथ्य यह है कि पीएम मोदी देश के लोगों का विश्वास हैं. लोगों ने विश्वास के साथ पीएम मोदी को वोट दिया है. मुझे अपने भविष्य की चिंता नहीं है. मुझे जो भी कर्तव्य मिलेगा, मैं उसे पूरा करूंगा. कांग्रेस या राहुल गांधी के भविष्य में अब कुछ नहीं बचा है. एनडीए '400 पार' करेगा और अकेली बीजेपी 370 पार करेगी."
कांग्रेस ने क्या कहा?
एग्जिट पोल पर कांग्रेस नेता शशि थरूर ने कहा, "हम पूरे देश में घूम-घूम कर प्रचार कर रहे हैं और हमें पता है कि जमीनी हकीकत क्या है. एग्जिट पोल पूरी तरह से अवैज्ञानिक हैं. पिछले साल छत्तीसगढ़ और राजस्थान में अधिकांश एग्जिट पोल के नतीजे गलत निकले थे. हमारी दिलचस्पी असली पोल में है यानि जनता के वोट पर. कर्नाटक में भाजपा को काफी नुकसान होगा और केरल और तमिलनाडु में उन्हें निश्चित रूप से कोई फायदा नहीं होगा."
आ गया जनता का एग्जिट पोल
— MP Congress (@INCMP) June 1, 2024
जीतेगा INDIA 🇮🇳 pic.twitter.com/HyGI88GdaK
एग्जिट पोल पर कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने कहा, "मैं दोहरा रहा हूं कि मुझे किसी एग्जिट पोल पर विश्वास नहीं है. मैं विश्वास के साथ कह रहा हूं कि हम कर्नाटक में दोहरे आंकड़े को पार करेंगे."
यह भी पढ़ें : India Elections 2024 Poll of Exit Poll Results: MP में BJP को 28 कांग्रेस को 1 सीट, पिछले चुनाव जैसा परिणाम?
यह भी पढ़ें : NDTV Poll of Exit Polls: देश में तीसरी बार बन रही है मोदी सरकार, जानिए क्या है सारे एक्जिट पोल्स का निचोड़?
यह भी पढ़ें : Exit Poll 2024 LIVE Updates: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस का सफाया, एमपी में भाजपा 29 में 28 सीटों पर कर सकती है कब्जा
यह भी पढ़ें : Exit Poll Live: पूर्व सीएम शिवराज ने खरगे के दावे पर ली चुटकी, कहा- दो-तीन दिन कह लेने दो, फिर EVM पर फोड़ेंगे ठीकरा