विज्ञापन
Story ProgressBack

India Elections 2024 Poll of Exit Poll Results: MP में BJP को 28 कांग्रेस को 1 सीट, पिछले चुनाव जैसा परिणाम?

Poll of Exit Poll 2024: पिछले लोकसभा चुनाव Indian General Election में ज्यादातर एग्जिट पोल्स ने मध्यप्रदेश में BJP की भारी-भरकम जीत की भविष्यवाणी की थी. लगभग सभी एग्जिट पोल ने अनुमान लगाया था कि बीजेपी 20 से 25 सीटों के बीच ला सकती है, वहीं कांग्रेस को 4 से 8 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया था.

India Elections 2024 Poll of Exit Poll Results: MP में BJP को 28 कांग्रेस को 1 सीट, पिछले चुनाव जैसा परिणाम?

MP Exit Poll Results 2024: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) के  सातवें चरण का मतदान खत्म होने के साथ ही विभिन्न न्यूज चैनल द्वारा एग्जिट पोल जारी करने का सिलसिला शुरू हो गया है. इसी क्रम में NDTV के पोल ऑफ एग्जिट पोल्स (Poll of Exit Poll 2024) में हम आपको मध्य प्रदेश का सटीक एग्जिट पोल परिणाम बता रहे हैं. इंडिया न्यूज और डी-डायनमिक्स (India News – D-Dynamics) एग्जिट पोल्स के अनुसार भारतीय जनता पार्टी (BJP) को मध्य प्रदेश में सबसे मजबूत बताया जा रहा है. एग्जिट पोल के अनुसार एमपी में BJP को 28 सीटें मिल सकती हैं. जबकि कांग्रेस (Congress) महज 1 सीट पर सिमट सकती है. 2023 के मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत दर्ज करते हुए अपनी सरकार बनाने वाली भारतीय जनता पार्टी फिर कांग्रेस को बड़े अंतर से पछाड़ रही है. एग्जिट पोल का यह परिणाम कांग्रेस के लिए एक बड़े झटके की तरह हैं. 

किसने कितनी सीटों का जताया अनुमान?

Election 2024 Poll of Exit Poll Results: मध्य प्रदेश का Exit Polls 2024

Election 2024 Poll of Exit Poll Results: मध्य प्रदेश का Exit Polls 2024
Photo Credit: Ajay Kumar Patel

* इंडिया न्यूज और डी-डायनमिक्स (India News – D-Dynamics) एग्जिट पोल्स के अनुसार BJP को 28 सीट और कांग्रेस को 1 सीट जीतने का अनुमान है.

* जन की बात (Jan Ki Baat) एग्जिट पोल्स के अनुसार BJP को 28-29 सीट और कांग्रेस को 1-0 सीट सीट जीतने का अनुमान है.

* इंडिया टीवी और सीएनएक्स (India TV– CNX) एग्जिट पोल्स के अनुसार BJP को 28-29 सीट और कांग्रेस को 0-1 सीट जीतने का अनुमान है.

* टाम्स नॉउ ईटीजी (Times Now–ETG) एग्जिट पोल्स के अनुसार BJP को 29 सीट और कांग्रेस को 0 सीट जीतने का अनुमान है.

Election 2024 Poll of Exit Poll Results: मध्य प्रदेश का Exit Polls 2024

Election 2024 Poll of Exit Poll Results: मध्य प्रदेश का Exit Polls 2024
Photo Credit: Ajay Kumar Patel

* एबीपी न्यूज-सी वोटर (ABP News– C Voter) एग्जिट पोल्स के अनुसार BJP को 26-28 सीट और कांग्रेस को 1-3 सीट जीतने का अनुमान है.

* दैनिक भास्कर (Dainik Bhaskar) एग्जिट पोल्स के अनुसार BJP को 23-26 सीट और कांग्रेस को 3-6 सीट जीतने का अनुमान है.

* रिपब्लिक टीवी पी-मार्क्यू (Republic TV P-MARQ) एग्जिट पोल्स के अनुसार BJP को 28 सीट और कांग्रेस को 1 सीट जीतने का अनुमान है.

* न्यूज नेशन (News Nation) एग्जिट पोल्स के अनुसार BJP को 28 सीट और कांग्रेस को 1 सीट जीतने का अनुमान है.

Election 2024 Poll of Exit Poll Results: मध्य प्रदेश का Exit Polls 2024

Election 2024 Poll of Exit Poll Results: मध्य प्रदेश का Exit Polls 2024
Photo Credit: Ajay Kumar Patel

* टीवी 9 भारतवर्ष पोलस्ट्रैट  (TV 9 Bharatvarsh-POLSTRAT) एग्जिट पोल्स के अनुसार BJP को 29 सीट और कांग्रेस को 0 सीट जीतने का अनुमान है.

* इंडिया टुडे एक्सिस माय इंडिया (India Today Axis My India) एग्जिट पोल्स के अनुसार BJP को 28-29 सीट और कांग्रेस को 1-0 सीट जीतने का अनुमान है.

* एनडीटीवी पोल ऑफ पोल्स (NDTV Poll of Polls) के अनुसार BJP को 28 सीट और कांग्रेस को 1 सीट का अनुमान है.

Election 2024 Poll of Exit Poll Results: मध्य प्रदेश का Exit Polls 2024

Election 2024 Poll of Exit Poll Results: मध्य प्रदेश का Exit Polls 2024
Photo Credit: NDTV

इस बार BJP 29 तो कांग्रेस 27 सीटों पर ताल ठोंक रही है

लोकसभा चुनाव 2024 में मध्य प्रदेश की सभी 29 सीटों पर BJP चुनाव लड़ रही थी, जबकि कांग्रेस ने 27 सीटों पर ही थी क्योंकि खजुराहो और इंदौर में कांग्रेस कैंडिडेट नहीं थे. खजुराहो से सपा ने पर्चा भरा था जो रद्द हो गया था. जबकि इंदौर में कांग्रेस प्रत्याशी ने ऐन वक्त पर पर्चा वापस ले लिया था. MP में चार चरणों में हुई वोटिंग में कुल 66.28 फीसदी वोट पड़े हैं.

2019 में ऐसी थी MP के एग्जिट पोल्स की भविष्यवाणी

पिछले लोकसभा चुनाव में ज्यादातर एग्जिट पोल्स ने मध्यप्रदेश में BJP की भारी-भरकम जीत की भविष्यवाणी की थी. लगभग सभी एग्जिट पोल ने अनुमान लगाया था कि बीजेपी 20 से 25 सीटों के बीच ला सकती है, वहीं कांग्रेस को 4 से 8 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया था.

2019 में इंडिया टुडे-एक्सिस माय इंडिया एक्जिट पोल ने दावा किया था कि MP की 29 में से 26 से 28 सीटों पर BJP जीतेगी. वहीं जन की बात और आईएएनएस-सीवोटर ने BJP को 24 और 21-24 सीटें मिलने का अनुमान जताया था. कांग्रेस को लेकर सी-वोटर और और जन की बात ने 5-8 सीटें मिलने का अनुमान किया था. NEWS18-IPSOS ने 29 सीट में से BJP को 24-27 सीट जीतने की बात कही थी जबकि INC को 2-4 सीट की उम्मीद जताई थी.


ऐसा था परिणाम

2019 लोकसभा चुनाव के वास्तविक परिणाम की बात करें तो मध्यप्रदेश की 29 लोकसभा सीटों में से BJP ने 28 सीटें जीतीं थी और कांग्रेस को केवल 1 सीट हाथ लगी. कांग्रेस के हाथ छिंदवाड़ा सीट आयी थी, नकुलनाथ ने यहां से जीत हासिल की थी. वहीं एग्जिट पोल की भविष्यवाणियां काफी हद तक सटीक थीं, कुछ पोल ने कांग्रेस को 1-2 से ज्यादा सीटें दी थीं जो गलत साबित हुए.

यह भी पढ़ें : Lok Sabha Elections 2024: 75 दिन में ताबड़तोड़ 80 इंटरव्यू, 180 रोड शो-रैलियां, ये है PM मोदी का चुनावी अभियान

यह भी पढ़ें : Exit Poll Results 2024 LIVE: किस की बनेगी सरकार और कौन बैठेगा विपक्ष में, एनडीटीवी पर देखें Poll of Polls

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
भाई ने अश्लील फिल्म देखकर.... छोटी बहन का किया बलात्कार फिर माँ के सामने....
India Elections 2024 Poll of Exit Poll Results: MP में BJP को 28 कांग्रेस को 1 सीट, पिछले चुनाव जैसा परिणाम?
Jabalpur Regional Industry Conclave CM Mohan Yadav inaugurated investors from these countries gathered
Next Article
Jabalpur Industry Conclave: CM मोहन यादव ने किया रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव का उद्घाटन, इन देशों के निवेशक जुटे
Close
;