विज्ञापन
This Article is From Sep 05, 2023

'वन नेशन,वन इलेक्‍शन' पर बोले CM अशोक गहलोत- विपक्ष से सलाह न लेना शक पैदा करता है

जयपुर में आयोजित NDTV राजस्थान के लॉन्चिंग के कार्यक्रम में NDTV के प्रधान संपादक संजय पुगलिया से एक खास बातचीत में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 'वन नेशन वन इलेक्शन'मुहिम की आलोचना की.

'वन नेशन,वन इलेक्‍शन' पर बोले CM अशोक गहलोत- विपक्ष से सलाह न लेना शक पैदा करता है

जयपुर में आयोजित NDTV राजस्थान के लॉन्चिंग के कार्यक्रम में NDTV के प्रधान संपादक संजय पुगलिया से एक खास बातचीत में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 'वन नेशन वन इलेक्शन'मुहिम की आलोचना की. उन्होंने कहा कि एक तो इस मुद्दे पर कमेटी बनाने से पहले विपक्ष से सलाह-मशविरा नहीं किया गया जो शक पैदा करता है. दूसरा किसी पूर्व राष्ट्रपति को वन नेशन वन इलेक्शन कमेटी का हेड बनाना ठीक नहीं है. ऐसा पहली बार हुआ है. 

उन्होंने आगे कहा कहा कि नेशन-वन इलेक्शन लोकतंत्र पर खतरा है. राष्ट्रपति का पद गरिमा वाला पद है. पूर्व राष्ट्रपति को कमेटी का अक्ष्यक्ष बना दिया. गहलोत ने कहा कि वन नेशन वन इलेक्शन का आइडिया नया नहीं है. सब लोग मिल बैठकर तय करते तो अच्छा होता. 
इसी बातचीत में उन्होंने पूर्व मुख्‍यमंत्री और भाजपा की वरिष्‍ठ नेता वसुंधरा राजे पर निशाना साधते हुए उन्‍होंने कहा कि वसुंधरा राजे के कारण राजस्थान का बड़ा नुकसान हुआ है. साथ ही उन्‍होंने कहा कि देश में चुनी हुई सरकारों का गिराया जा रहा है.इसलिए जनता उनकी असलियत जानती है. राजस्थान में सर्वांगिण विकास हुआ है इसलिए यहां कोई सत्ता विरोधी लहर नहीं है. हम इस बार न सिर्फ सरकार रिपीट करेंगे बल्कि 156 से ज्यादा सीटें भी लेकर आएंगे. 

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close