विज्ञापन

Bihar CM कौन बनेगा? BJP बिग ब्रदर की भूमिका में, क्या नीतीश ही रहेंगे? उपेंद्र कुशवाहा का बड़ा दावा

who will be Bihar CM: बिहार Election Result 2025 में NDA ने प्रचंड जीत दर्ज की है, जिसमें BJP ने Big Brother की भूमिका निभाते हुए 89 सीटों पर बढ़त हासिल की, जबकि JD(U) ने 85 सीटों पर मजबूती दिखाई. Mahagathbandhan का लगभग सफाया हो गया और गठबंधन केवल 32 सीटों पर सिमट गया. नतीजों के बाद सबसे बड़ा सवाल यह है कि Bihar CM कौन बनेगा. इसी बीच RLSP Chief Upendra Kushwaha ने बड़ा दावा किया है. 

Bihar CM कौन बनेगा? BJP बिग ब्रदर की भूमिका में, क्या नीतीश ही रहेंगे? उपेंद्र कुशवाहा का बड़ा दावा
who will be Bihar CM, बिहार का सीएम कौन बनेगा?

who will be Bihar CM: बिहार की धरती पर शुरू हुआ  लोकतंत्र का महायुद्ध NDA की प्रचंड जीत के बाद थम गया है. 24.3 करोड़ की आबादी वाले बिहार के लोगों ने विधानसभा चुनाव 2025 में इतिहास में पहली बार रिकॉर्ड तोड़ 67.13 फीसदी मतदान किया, इन मतदाताओं का झुकाव NDA की ओर रहा. इसका नतीजा यह रहा कि 14 नवंबर 2025 को मतगणना में आई NDA की सुनामी ने देशभर के लोगों को चौंका दिया है JD(U) अकेले 85 सीटों पर बढ़त (जीत) के साथ आगे है, वहीं BJP 90 सीट के साथ बड़े भाई की भूमिका में नजर आ रही है. NDA के अन्य सहयोगियों का भी प्रदर्शन शानदार रहा है. 

वहीं, महागठबंधन (RJD-Congress-Left) की बात करें, तो एक तरह से इसका सफाया हो गया है. गठबंधन सिर्फ 32 सीटों पर सिमटा नजर आ रहा है. तेजस्वी यादव की RJD 26 सीट, कांग्रेस महज पांच पर जीत दर्ज करते दिख रही है. महागठबंधन के अन्य सहयोगियों का हाल भी कुछ ऐसा ही है. ये तो हुई, पार्टियों के प्रदर्शन की बात. लेकिन, अब सबसे बड़ा सवाल है कि बिहार का मुख्यमंत्री कौन होगा, बड़े भाई की भूमिका में सामने आई भाजपा क्या नीतीश कुमार को ही मुख्यमंत्री के रूप में समर्थन देगी. लेकिन, नतीजे सामने आने के बाद NDA की सहयोगी पार्टी  राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (RLSP) के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने सीएम को लेकर बड़ा दावा किया है. 

Khesari Lal Yadav: खेसारी बोले- हार में क्या जीत में... चुनाव हारने पर पहली प्रतिक्रिया, सोशल मीडिया पर लिखा भावुक पोस्ट

महाराष्ट्र में ऐसा होने पर भाजपा ने बनाया अपना सीएम

सीएम को लेकर मामला इसलिए भी फंसता नजर आ रहा है, क्योंकि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 में भाजपा बड़े भाई की भूमिका में उभरी थी. इसके बाद भाजपा ने देवेंद्र फडणवीस को मुख्यमंत्री बनाया था, एकनाथ शिंदे को संतोष करना पड़ा था. 

Bihar Election Result 2025: खेसारी हारे, मैथिली, रितेश पांडे और ज्योति सिंह का पहले चुनाव में क्या हाल, कौन जीता?

उपेंद्र कुशवाहा का दावा क्या? 

NDA की बड़ी जीत के बाद राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (RLSP) के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने बड़ा दावा किया. उन्होंने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार थे, हैं और आगे भी रहेंगे.

एक क्लिक पर ये खबरें भी पढ़ें...

Ijtima 2025: लाखों मुसलमान इज्तिमा में क्यों आते हैं, क्या बातें करते हैं?

Bageshwar Dham: बागेश्वर धाम के शास्त्री की यात्रा में अब तक शामिल नहीं हुई जया किशोरी, पोस्ट कर लिखा- 'मेरो मन तो...

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close