Bihar CM Nitish Kumar: बिहार विधानसभा चुनावों में NDA गठबंधन को बंपर जीत मिलने के लिए नीतीश कुमार को विधायक दल का नेता चुन लिया गया है. अब वे गुरुवार को यानि 20 नवंबर को पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में रिकॉर्ड 10 वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे.इन सबके बीच एक एक दिलचस्प सवाल सामने आया है कि क्या 10 बार सीएम बनने पर नीतीश कुमार को 10 गुना पेंशन मिलेगी? इस रिपोर्ट में हम इसी सवाल का जवाब ढूंढने की कोशिश करेंगे.
दरअसल बिहार विधानमंडल के नियमों के अनुसार, इसका सीधा जवाब नहीं है हालांकि ये तय है कि मुख्यमंत्री पद की संख्या से पेंशन का कोई सीधा संबंध नहीं होता है, बल्कि यह विधायक (MLA) के तौर पर कुल सेवाकाल पर निर्भर करता है. ये भी एक तथ्य है कि देश में मुख्यमंत्री या प्रधानमंत्री जैसे उच्च पदों के लिए अलग से कोई विशेष पेंशन नहीं होती है. पूर्व सीएम या पीएम को मिलने वाली पेंशन उनके विधायक या सांसद के कार्यकाल के नियमों के तहत ही निर्धारित की जाती है. इसी संदर्भ में हम आपको बिहार विधानमंडल की नियमों के हवाले से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पेंशन के बारे में जानकारी दे रहे हैं. चूंकि नीतीश कुमार एक से अधिक बार मुख्यमंत्री बने हैं लिहाजा नियमों के मुताबिक उनको मिलने वाली पेंशन दो हिस्सों में तय की जाएगी.
मूल मासिक पेंशन (न्यूनतम):
पात्रता: विधानमंडल का सदस्य (विधायक/एमएलसी) कम से कम एक साल तक रहने पर.
वर्तमान राशि: लगभग ₹45,000/- प्रति माह।
अतिरिक्त पेंशन (हर अतिरिक्त वर्ष के लिए):
नियम: एक वर्ष से अधिक के प्रत्येक अतिरिक्त वर्ष के लिए पेंशन राशि में वृद्धि की जाती है.
राशि: प्रत्येक अतिरिक्त वर्ष के लिए ₹4,000/- प्रति माह होती है.
नीतीश कुमार की अनुमानित मासिक पेंशन कितनी होगी?
नीतीश कुमार 1985 से बिहार विधानमंडल के सदस्य रहे हैं (विधायक और विधान परिषद सदस्य के रूप में)। उनकी पेंशन की गणना उनके कुल सेवाकाल (विधायक/एमएलसी के तौर पर) के आधार पर की जाएगी, न कि मुख्यमंत्री बनने की संख्या के आधार पर. अभी के हिसाब से यदि उनका कुल कार्यकाल लगभग 40 वर्ष माना जाए, तो अनुमानित मासिक पेंशन इस प्रकार होगी.
| मद | राशि | गणना |
| न्यूनतम पेंशन | ₹45,000/- | एक वर्ष के कार्यकाल के लिए |
| अतिरिक्त पेंशन | ₹1,56,000/- | (39 अतिरिक्त वर्षों के लिए) 39 वर्ष X ₹4,000 |
| कुल अनुमानित मासिक पेंशन | ₹2,01,000/- | ₹45,000 + ₹1,56,000 |
जाहिर है अब आप समझ गए होंगे कि नीतीश कुमार को 10वीं बार मुख्यमंत्री बनने पर उनकी पेंशन ₹2.01 लाख के आसपास (कुल सेवाकाल के आधार पर) मिल सकती है, जो कि 10 गुना (₹4.5 लाख) नहीं है.
Disclaimer: ये आंकलन नियमों के मुताबिक अनुमानित है. वास्तविक आंकड़ों में फेरबदल संभव है.