विज्ञापन

Bihar Election Result 2025: खेसारी हारे, मैथिली, रितेश पांडे और ज्योति सिंह का पहले चुनाव में क्या हाल, कौन जीता?

Bihar Election Result 2025 में मनोरंजन जगत के कई उम्मीदवारों का प्रदर्शन फीका रहा. Khesari Lal Yadav छपरा में BJP की Chhoti Kumari से पीछे चल रहे हैं. Maithili Thakur ने Alinagar सीट पर बड़ी बढ़त बनाकर जीत लगभग तय कर ली है. Ritesh Pandey Karaghar में चौथे स्थान पर हैं और उनकी हार निश्चित दिख रही है.Pawan Singh की पत्नी Jyoti Singh भी Karakat से तीसरे नंबर पर हैं। कुल मिलाकर NDA 202 सीटों पर बढ़त के साथ सरकार बनाने की स्थिति में है.

Bihar Election Result 2025: खेसारी हारे, मैथिली, रितेश पांडे और ज्योति सिंह का पहले चुनाव में क्या हाल, कौन जीता?

Bihar Election Result 2025: बिहार विधानसभा चुनाव में रिकॉर्ड तोड़ वोटिंग के बाद चुनाव नतीजों ने भी रिकॉर्ड तोड़ते नजर आ रहे हैं. बिहार की तस्वीर लगभग साफ हो चुकी है और एनडीए के सरकार बनाने का रास्ता बिल्कुल साफ नजर आ रहा है. एनडीए 202 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. इस विधानसभा चुनाव में मनोरंजन जगत के कई चेहरों ने भी अपनी सिसायी किस्मत आजमाई थी. आइए, जानते हैं खेसारी लाल यादव, मैथिली ठाकुर, रितेश पांडे और पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह का चुनाव मैदान में क्या हाल है.  

Khesari Lal Yadav Result: खेसारी लाल यादव पीछे, छपरा में भाजपा की छोटी कुमारी की बढ़त

छपरा सीट इस बार चर्चा में इसलिए थी क्योंकि यहां भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव ने आरजेडी से चुनाव लड़ा. शुरुआती रुझानों में वे आगे थे, लेकिन अब हालात पलट चुके हैं. खेसारी को 41313 वोट, जबकि भाजपा उम्मीदवार छोटी कुमारी को 47466 वोट मिले हैं. छोटी कुमारी 6153 वोट से चुनाव जीत चुकी हैं. हालांकि, आधिकारिक ऐलान होना बाकी है.   

Maithili Thakur Election Result Alinagar: अलीनगर से मैथिली ठाकुर की शानदार बढ़त, जीत की ओर बढ़ता कदम

लोकप्रिय गायिका मैथिली ठाकुर ने अलीनगर सीट से भाजपा प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ा. रुझानों में मैथिली ठाकुर को अब तक 84915 वोट, जबकि राजद के विनोद मिश्रा को 73185 वोट मिले हैं. मैथिली 11730 वोट से आगे हैं. मैथिली चुनाव जीत गई हैं. हालांकि, अभी आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है.  

Ritesh Pandey Result: करगहर में रितेश पांडे पिछड़ते हुए, चौथे नंबर पर फंसे

भोजपुरी गायक रितेश पांडे ने इस चुनाव में प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी से करगहर सीट पर किस्मत आजमाई. लेकिन शुरुआत से ही वे संघर्ष करते दिखे. उन्हें अब तक 14495 वोट मिले हैं और वे लंबे अंतर से पीछे हैं. जनता दल के बशिष्ठ सिंह यहां 81565 वोट के साथ सबसे आगे हैं. रितेश हार चुके हैं.   

Jyoti Singh Result: काराकाट में ज्योति सिंह भी पिछड़ीं, तीसरे स्थान पर

परिवारिक विवादों में फंसे भोजपुरी स्टार पवन सिंह चुनाव नहीं लड़े. लेकिन उनकी पत्नी ज्योति सिंह ने काराकाट से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में मैदान संभाला. लेकिन चुनाव परिणाम में 'ज्योति' बुझती नजर आ रही है. उन्हें अब तक 21948  वोट मिले हैं और वे तीसरे नंबर पर हैं. वे हार गई हैं.

ये भी पढ़ें...

Bageshwar Dham: बागेश्वर धाम के शास्त्री की यात्रा में अब तक शामिल नहीं हुई जया किशोरी, पोस्ट कर लिखा- 'मेरो मन तो...

Bhopal Ijtima 2025: इज्तिमा का मतलब क्या? यह क्यों होता है, यहां सबकुछ जानिए

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close