Arvind Kejriwal Arrest: गुरुवार की देर शाम ईडी (ED) की टीम ने दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को उनके घर से गिरफ्तार कर लिया. इससे पहले उनसे ईडी की टीम ने लगभग तीन घंटे तक पूछताछ की. दिल्ली शराब नीति केस (Delhi Liquor Case) में प्रवर्तन निदेशालय ने सीएम केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया. बता दें कि इससे पहले सुबह ही दिल्ली हाईकोर्ट (Delhi High Court) ने केजरीवाल की गिरफ्तारी को लेकर प्रोटेक्शन देने से मना कर दिया था. केजरीवाल को शुक्रवार सुबह कोर्ट में पेश किया जाएगा. इस बीच केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद कई लोगों ने एक्स पर पोस्ट करके अपनी प्रतिक्रिया दी. कुमार विश्वास (Kumar Vishwas) की पोस्ट सबसे ज्यादा वायरल हो रही है.
लोकसभा चुनाव से पहले गिरफ्तारी बहुत बड़ी साजिश: राघव चड्डा
आम आदमी पार्टी के युवा और बड़े नेता राघव चड्डा ने केजरीवाल की गिरफ्तारी के ठीक एक घंटे बाद अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट शेयर करते हुए कहा कि 'लोकसभा चुनावों से ठीक पहले अरविंद केजरीवाल जी को गिरफ्तार करने की बहुत बड़ी साजिश चल रही है. केजरीवाल जी के साथ करोड़ों लोगों का आशीर्वाद है, कोई बाल भी बांका नहीं कर सकता.'
लोक सभा चुनावों से ठीक पहले अरविंद केजरीवाल जी को गिरफ़्तार करने की बहुत बड़ी साज़िश चल रही है।
— Raghav Chadha (@raghav_chadha) March 21, 2024
केजरीवाल जी के साथ करोड़ों लोगों का आशीर्वाद है, कोई बाल भी बाँका नहीं कर सकता।
दिल्ली और पंजाब में हुए शानदार कामों की चर्चा आज पूरी दुनिया में हो रही है। केजरीवाल के शरीर को…
केजरीवाल को इस तरह टारगेट करना असंवैधानिक: प्रियंका गांधी
मामले पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए प्रियंका गांधी ने पोस्ट शेयर किया और कहा 'चुनाव के चलते दिल्ली के मुख्यमंत्री श्री अरविंद केजरीवाल को इस तरह टारगेट करना एकदम गलत और असंवैधानिक है. राजनीति का स्तर इस तरह से गिराना न प्रधानमंत्री जी को शोभा देता है, न उनकी सरकार को.'
चुनाव के चलते दिल्ली के मुख्यमंत्री श्री अरविंद केजरीवाल को इस तरह टार्गेट करना एकदम गलत और असंवैधानिक है। राजनीति का स्तर इस तरह से गिराना न प्रधानमंत्री जी को शोभा देता है, न उनकी सरकार को।
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) March 21, 2024
अपने आलोचकों से चुनावी रणभूमि में उतरकर लड़िये, उनका डटकर मुक़ाबला करिए, उनकी नीतियों…
अर्जेंट हियरिंग करने की करेंगे मांग: आतिशी
दिल्ली सरकार की एक जरूरी मंत्री आतिशी ने मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट का रुख करने की बात की. उन्होंने अपने पोस्ट पर लिखा 'हमारी कानूनी टीम तत्काल सुनवाई के लिए अनुरोध करने के लिए सुप्रीम कोर्ट के रजिस्ट्रार के आवास पर जा रही है.' इससे पहले उन्होंने ईडी की पूछताछ के समय एक स्पेशल प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया.
Our legal team is heading to the residence of the Registar of the Supreme Court, to ask for an urgent hearing. https://t.co/jpHRnzaIn4
— Atishi (@AtishiAAP) March 21, 2024
सत्ता के लिए किस हद तक गिर चुकी है भाजपा: शरद पवार
केजरीवाल की गिरफ्तारी को लेकर राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रेसिडेंट शरद पवार ने कहा कि 'विपक्ष को निशाना बनाने के लिए केंद्रीय एजेंसियों की बदले की भावना से दुरुपयोग किया जा रहा है. मैं इसकी निंदा करता हूं.'
Strongly condemn the vindictive misuse of central agencies to target the opposition, especially as general elections loom. This arrest showcases the depth to which BJP will stoop for power. ‘INDIA' stands united against this unconstitutional action against #ArvindKejriwal
— Sharad Pawar (@PawarSpeaks) March 21, 2024
अखिलेश ने शेयर की शायरी
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मामले पर पोस्ट शेयर करते हुए एक शायरी लिखी और कहा 'जो ख़ुद हैं शिकस्त के ख़ौफ़ में क़ैद, 'वो' क्या करेंगे किसी और को क़ैद.'
जो ख़ुद हैं शिकस्त के ख़ौफ़ में क़ैद
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) March 21, 2024
‘वो' क्या करेंगे किसी और को क़ैद
भाजपा जानती है कि वो फिर दुबारा सत्ता में नहीं आनेवाली, इसी डर से वो चुनाव के समय, विपक्ष के नेताओं को किसी भी तरह से जनता से दूर करना चाहती है, गिरफ़्तारी तो बस बहाना है।
ये गिरफ़्तारी एक नयी जन-क्रांति को…
राहुल ने प्रधानमंत्री मोदी को कहा तानाशाह
राहुल गांधी ने केजरीवाल की गिरफ्तारी को लेकर एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा 'डरा हुआ तानाशाह, एक मरा हुआ लोकतंत्र बनाना चाहता है.' उन्होंने कहा कि INDIA उनके साथ खड़ी है और इसका मुंहतोड़ जवाब देगी.
डरा हुआ तानाशाह, एक मरा हुआ लोकतंत्र बनाना चाहता है।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) March 21, 2024
मीडिया समेत सभी संस्थाओं पर कब्ज़ा, पार्टियों को तोड़ना, कंपनियों से हफ्ता वसूली, मुख्य विपक्षी दल का अकाउंट फ्रीज़ करना भी ‘असुरी शक्ति' के लिए कम था, तो अब चुने हुए मुख्यमंत्रियों की गिरफ्तारी भी आम बात हो गई है।
INDIA इसका…
कुमार विश्वास का पोस्ट हो रहा वायरल
आप और केजरीवाल के पुराने साथी कुमार विश्वास ने एक्स पर अपना एक फोटो शेयर करते हुए लिखा कि कर्म प्रधान विश्व रचि राखा, जो जस करहि सो तस फल चाखा. उनका यह पोस्ट बहुत वायरल हो रहा है.
कर्म प्रधान विश्व रचि राखा ।
— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) March 21, 2024
जो जस करहि सो तस फल चाखा ॥🙏 pic.twitter.com/XLp2MertD3
ये भी पढ़ें :- Arvind Kejriwal Arrested: दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल गिरफ्तार, घर के बाहर AAP कार्यकर्ताओं का हंगामा
बता दें कि दिल्ली शराब घोटाले को लेकर ईडी ने अरविंद केजरीवाल को 9 समन भेजे थे. उनके पेश नहीं होने के बाद टीम उनके घर पूछताछ के लिए पहुंची थी. भाजपा का मानना है कि ये पूरी कार्रवाई संवैधानिक रूप से पूरी की गई. तो वहीं कांग्रेस और आप के नेताओं का कहना है कि केजरीवाल की गिरफ्तार पूरी तरह से असंवैधानिक है.
ये भी पढ़ें :- Arvind Kejriwal: केजरीवाल के घर में ED की दबिश, AAP मंत्री ने कहा, "किसी को अंदर नहीं जाने दिया जा रहा..."