
Delhi CM Arvind Kejriwal Arrested : दिल्ली के मुख्यमंत्री और AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने उत्पाद शुल्क नीति मामले में गिरफ्तार किया. ED ने करीब 2 घंटे की कड़ी पूछताछ के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Chief Minister Arvind Kejiwal) को गिरफ्तार कर लिया है. गुरुवार देर शाम से ही इस बात के कयास लगाए जा रहे थे कि CM केजरीवाल को ED गिरफ्तार कर सकती है. वहीं, गिरफ्तारी के बाद CM आवास के बाहर AAP कार्यकर्ताओं का हंगामा शुरु हो गया. इस मामले में AAP नेता आतिशी ने कहा है कि वो (केजरीवाल) दिल्ली के मुख्यमंत्री थे और रहेंगे. CM केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद उनका मेडिकल कराया जाएगा उसके बाद कल उन्हें PMLA कोर्ट में पेश किया जाएगा. वहीं दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष राम निवास गोयल ने कहा, "ये तो सब जानते हैं कि मनीष सिसौदिया को गिरफ्तार किया गया था लेकिन कुछ नहीं मिला. अब तक 600 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है.

Arvind Kejriwal arrested : अब तक AAP के ये बड़े नेता हिरासत में लिए जा चुके हैं
Photo Credit: Ajay Kumar Patel

Arvind Kejriwal arrested: केजरीवाल को इतनी बार समन भेज चुकी थी ED
Photo Credit: Ajay Kumar Patel
अब सुनिए आतिशी ने क्या कहा
शराब घोटाला मामले में दिल्ली (Delhi) के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Chief Minister Arvind Kejriwal) की गिरफ्तारी के बाद आतिशी ने कहा कि हमने सुप्रीम कोर्ट में मामला दायर किया है. हमारे वकील SC पहुंच रहे हैं. हम आज रात सुप्रीम कोर्ट से तत्काल सुनवाई की मांग करेंगे.
#WATCH AAP नेता आतिशी ने कहा, "हमें खबर मिली है कि ईडी ने अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया है... हमने हमेशा कहा है कि अरविंद केजरीवाल जेल से सरकार चलाएंगे। वह दिल्ली के सीएम बने रहेंगे। हमने सुप्रीम कोर्ट में मामला दायर किया है। हमारे वकील SC पहुंच रहे हैं। हम आज रात सुप्रीम… pic.twitter.com/4SzEdYW0ix
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 21, 2024
दिल्ली के मंत्री इमरान हुसैन ने इस गिरफ्तारी को लेकर कहा है कि "यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है. यह AAP और अरविंद केजरीवाल को रोकने की साजिश है. दिल्ली की जनता अरविंद केजरीवाल से प्यार करती है और वे इसका जवाब भाजपा को देंगे."
पहले से लगाए जा रहे थे कयास
गुरुवार देर शाम से ही इस बात के कयास लगाए जा रहे थे कि ED की टीम CM केजरीवाल को ED ऑफिस लेकर जाने की तैयारी में हैं. ऐसे में CM केजरीवाल की गिरफ्तारी हो सकती है. वहीं अरविंद केजरीवाल के गिरफ्तारी पर बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा, "ये कानून की प्रक्रिया है जो भ्रष्टाचार के खिलाफ उचित कार्रवाई की दृष्टि से हो रही है. हम इतना कहेंगे कि कानून को अपना काम करने दिया जाए.