
Sudarshan Chakra: 79वें स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले की प्राचीर से पीएम नरेंद्र मोदी ने स्वदेशी रक्षा कवच को लेकर बड़ा ऐलान किया. प्नधानमंत्री ने कहा कि भारत जल्द विदेशी हमलों से सुरक्षा के लिए एक सुदर्शन चक्र मिशन लॉन्च करेगा, जो न केवल सुरक्षा चक्र का काम करेगा, बल्कि दुश्मन के हमले नाकाम कर पलटवार भी करेगा.
ये भी पढ़ें-PM Announcement: क्या है 1 लाख करोड़ की प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना? लाल किले से पीएम मोदी ने किया ऐलान
सैन्य संस्थान, रेलवे-मेट्रो स्टेशन से लेकर पुल-सुरंग के लिए बनेगा डिफेंस नेटवर्क
माना जा रहा है कि दिल्ली, मुंबई जैसे बड़े शहरों से लेकर पंजाब-राजस्थान-गुजरात तक सीमावर्ती इलाकों में नया डिफेंस सिस्टम मजबूत दीवार बनेगा. इससे देश के महत्वपूर्ण सैन्य संस्थान, रेलवे स्टेशन, मेट्रो स्टेशन से लेकर पुल-सुरंग तक अहम डिफेंस नेटवर्क तैयार होगा. सुरक्षा कवच को लगातार विस्तार किया जाएगा ताकि देश का हर नागरिक सुरक्षित महसूस करे.
भारत की सैन्य तैयारियों को मजबूत करने की दिशा में बड़ा कदम है सुदर्शन चक्र
नया सुरक्षा कवच ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत की सैन्य तैयारियों को मजबूत करने की दिशा में कदम है. ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत ने न केवल पाकिस्तान के आतंकी अड्डों को तबाह किया था, बल्कि उसकी हिमाकत का जवाब देते हुए उसके सैन्य अड्डों को भी ध्वस्त किया था. पाकिस्तान की मिसाइलें भारत के अभेद्य सुरक्षा कवच को भेद नहीं पाई थीं.
ये भी पढ़ें-Lal Qila Speech: 'ये देश न्यूक्लियर बम की धमकी से डरने वाला नहीं है', लाल किले की प्राचीर से बोले PM मोदी
ये भी पढ़ें-National Flag Tiranga: 15 अगस्त को आसमां में लहराएगा ग्वालियर में बना तिरंगा, 20 तरह की टेस्टिंग प्रक्रिया से गुजरता है राष्ट्रीय ध्वज
भगवान श्रीकृष्ण के सुदर्शन चक्र से प्रेरित है स्वदेशी रक्षा कवच सुदर्शन मिशन
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि, स्वदेशी रक्षा कवच सुदर्शन के लिए भगवान श्रीकृष्ण से प्रेरणा ली गई है. उनका जो सुदर्शन चक्र था, हमने उस राह को चुना है. महाभारत की लड़ाई में श्रीकृष्ण ने अपने सुदर्शन चक्र से सूर्य के प्रकाश को रोक दिया था और दिन में ही अंधेरा कर दिया था. उस समय जयद्रथ का वध करने की अपनी शपथ को अर्जुन पूर्ण कर पाए थे.
सुदर्शन चक्र' मिशन 10 सालों के भीतर अभेद्य डिफेंस प्लेटफॉर्म तैयार करेगा
प्रधानमंत्री ने कहा कि 'सुदर्शन चक्र' मिशन 10 सालों के भीतर अभेद्य डिफेंस प्लेटफॉर्म तैयार करेगा. इस आधुनिक सिस्टम के लिए रिसर्च, डेवलपमेंट और मैन्युफैक्चरिंग भारत में ही होगी और इसमें देश के नौजवानों का टैलेंट काम आएगा. यह एक ऐसी तकनीक होगी, जो युद्ध के हालातों के हिसाब से 'प्लस-वन' स्ट्रैटेजी वर्कआउट करेगी.
ये भी पढ़ें-एयरपोर्ट पर इंतजार कर रहे थे CM, ट्रैफिक में फंसे रहे मंत्री कैलाश विजयवर्गीय,आखिरकार ट्रेन से जाना पड़ा इंदौर
युद्ध के बदलते तरीकों को देखकर लिया सुदर्शन चक्र को आगे बढ़ाने का संकल्प
स्वदेशी रक्षा प्रणाली पर जोर देते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि युद्ध के बदलते तौर-तरीकों को देखते हुए स्वदेशी रक्षा कवच सुदर्शन चक्र को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया गया है..अब देश सुदर्शन चक्र मिशन लॉन्च करेगा. सुदर्शन चक्र टारगेट और एक्शन दोनों काम करेगा.