
PM Big Announcements: 79वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले की प्राचीर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के युवाओं के लिए एक बड़ी घोषणा की है. पीएम मोदी ने बताया काि 15 अगस्त से प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना (Pradhan Mantri Vikas Bharat Rozgar Yojana) लागू हो रही है, जिसकी कुल लागत 1 लाख करोड़ रुपए होगी.
ये भी पढ़ें-Lal Qila Speech: 'ये देश न्यूक्लियर बम की धमकी से डरने वाला नहीं है', लाल किले की प्राचीर से बोले PM मोदी
निजी क्षेत्र में पहली नौकरी पाने वाले बेटे-बेटियों को सरकार देगी 15 हजार रुपए
प्रधानमंत्री मोदी ने बताया कि, देश के नौजवानों के लिए प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना 15 अगस्त, 2025 से लागू कर दी गई है. योजना के तहत निजी क्षेत्र में पहली नौकरी पाने वाले बेटे-बेटियों को सरकार की तरफ से 15 हजार रुपए मिलेंगे. जो कंपनियों द्वारा अधिक रोजगार सृजन करेगी, उन्हें भी सरकार प्रोत्साहन राशि देगी.
विकसित भारत रोजगार योजना से करीब 3.5 करोड़ युवाओं को मिलेंगे रोजगार
इस योजना से करीब 3.5 करोड़ युवाओं को रोजगार के अवसर मिलने का प्रधानमंत्री मोदी ने दावा किया है. पीएम ने कहा कि इससे देश की अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिलेगी. तकनीकी क्षेत्र में आत्मनिर्भरता पर जोर देते हुए पीएम कहा कि आज आईटी का युग है, डाटा की ताकत है. क्या यह समय की मांग नहीं है कि ऑपरेटिंग सिस्टम से लेकर साइबर सुरक्षा और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तक, सारी तकनीक हमारी अपनी हो, जिन पर हमारे ही लोगों का सामर्थ्य और नियंत्रण हो.
ये भी पढ़ें-Independence Day: तीन रंगों में सजा महाकाल का दरबार, भस्म आरती में बाबा को अर्पित किया तिरंगा
ये भी पढ़ें- National Flag Tiranga: 15 अगस्त को आसमां में लहराएगा ग्वालियर में बना तिरंगा, 20 तरह की टेस्टिंग प्रक्रिया से गुजरता है राष्ट्रीय ध्वज
ऊर्जा क्षेत्र में खर्च हो रहा धन आत्मनिर्भरता से गरीबी दूर करने में खर्च होता
ऊर्जा आत्मनिर्भरता पर जोर देते हुए पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि भारत को अपनी ऊर्जा जरूरतों के लिए अभी भी कई देशों पर निर्भर रहना पड़ता है, जिसके लिए पेट्रोल, डीजल और गैस पर लाखों-करोड़ों रुपए खर्च होते हैं. उन्होंने कहा कि अगर हम ऊर्जा में आत्मनिर्भर होते, तो ये धन देश के युवाओं और गरीबी दूर करने में लगाया जा सकता था.
बोले, पिछले 11 वर्षों में भारत में सौर ऊर्जा उत्पादन में हुई अभूतपूर्व वृद्धि
प्रधानमंत्री मोदी ने बताया कि पिछले 11 वर्षों में सौर ऊर्जा उत्पादन में अभूतपूर्व वृद्धि हुई है, नए बांधों के जरिए हाइड्रो पावर का विस्तार हो रहा है और मिशन ग्रीन हाइड्रोजन के तहत हजारों करोड़ रुपए का निवेश हो रहा है. इसके साथ ही, 10 नए परमाणु रिएक्टर कार्यरत हैं और इसके लिए प्राइवेट सेक्टर के लिए भी परमाणु ऊर्जा के द्वार खोल दिए गए हैं.
ये भी पढ़ें-प्राइवेट स्कूलों को भी मुंह चिढ़ा रहा आधुनिक सुविधाओं से लैस छत्तीसगढ़ का एक सरकारी स्कूल
2047 तक परमाणु ऊर्जा क्षमता को 10 गुना से अधिक बढ़ाने का लक्ष्य है
प्रधानमंत्री ने कहा कि हमने यह तय किया कि हम 2030 तक हम क्लीन एनर्जी लाएंगे और 2047 तक परमाणु ऊर्जा क्षमता को 10 गुना से अधिक बढ़ाने का लश्र्य निर्धारित किया है. प्रधानमंत्री ने कहा कि अब समुद्र मंथन की ओर जा रहे हैं. हम समुद्र के भीतर तेल और गैस भंडार खोजने की दिशा में काम कर रहे हैं. भारत नया मिशन शुरू करने जा रहा है.
ये भी पढ़ें-100 New Bridge: छत्तीसगढ़ में बनेंगे 100 नए पुल, 375 करोड़ रुपए से अधिक की लागत से दुर्गम इलाके बनेंगे सुगम