
Madhya Pradesh News : सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत (Public Distribution System) शासकीय उचित मूल्य की दुकानों पर गरीबों को बांटने के लिए भेजा गया पांच सौ बोरी गेहूं ट्रक सहित रहस्यमय ढंग से लापता हो गया. इसकी सूचना मिलते ही प्रशासन और पुलिस (Police) में हड़कंप मच गया. CCTV कैमरों के सहारे पुलिस ने जैसे-तैसे खाली ट्रक तो बरामद कर लिया, लेकिन उसमे भरकर भेजा गया गेहूं कहां गया? इसका पता अब तक नही लग सका है. यह मामला ग्वालियर इलाके का है, आइए जानते हैं क्या कुछ हुआ इसमें...
हाइवे किनारे से उड़ा ले गए भरा हुआ ट्रक
गायब हुआ ट्रक थाटीपुर निवासी रंजीत सिंह नामक ट्रक ऑपरेटर का है, जिस राम कुमार गुर्जर नामक ड्रायवर चला रहा था. ड्राइवर राम कुमार का कहना है कि उसने घाटीगांव इलाके के रेहट में स्थित शासकीय वेयरहाउस (Government Warehouse) से गरीबों में बांटने वाला लगभग पांच सौ बोरी गेंहू अपने ट्रक में लोड किया था. इसको विभिन्न कंट्रोल की दुकानों पर वितरित करना था. चालक का कहना है कि वह भरा हुआ ट्रक लेकर पुरानी छावनी पहुंचा और आगरा-बॉम्बे हाइवे (AB Road) पर स्थित एक ढाबे के नजदीक रोड के किनारे ट्रक खड़ा करके वह थोड़ी दूर किसी काम से चला गया. जब थोड़ी देर बाद उस जगह पर लौटा तो उसके होश उड़ गए. गेहूं से भरा उसका ट्रक मौके से गायब था.
मुरैना के आगे खाली ट्रक खड़ा मिला
सीसीटीवी फुटेज की मदद से पुलिस आगे बढ़ती गई तो गायब हुआ ट्रक मुरैना के आगे चम्बल नदी (Chambal River) के पहले टेकरी के पास हाइवे के किनारे खड़ा मिल गया, लेकिन यह पूरी तरह से खाली था. इसमे भरा हुआ पीडीएस का गेंहू पूरी तरह गायब था. हालांकि पुलिस ट्रक जप्त करके पुरानी छावनी पर ले आयी.
एडिशनल एसपी (Additional SP) निरंजन शर्मा ने बताया कि ट्रक में भरा पीडीएस का पांच सौ बोरी गेहूं गायब है, जिसकी कीमत लगभग तीन लाख रुपये है. जिस ट्रक में इसे लोड किया गया था उसे तो मुरैना जिले से बरामद कर लिया गया है. अब मुरैना पुलिस की मदद से इसमें भरे गेंहू को चुराकर ले जाने वाले बदमाशों जांच-पड़ताल की जा रही है ताकि उन्हें पकड़कर शासकीय गेंहू बरामद किया जा सके. फिलहाल उनका कोई सुराग नहीं लग सका है.
यह भी पढ़ें : Cricket News : 14 साल बाद ग्वालियर में फिर होगा इंटरनेशनल मैच! सिंधिया ने कहा सपना हो रहा साकार