विज्ञापन
This Article is From Sep 01, 2023

ग्वालियर : गाड़ी खड़ी करने को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट, घटना का CCTV फुटेज आया सामने

इस घटना के बाद इंदरगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और इस घटना में घायल हुए लोगों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया.

ग्वालियर : गाड़ी खड़ी करने को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट, घटना का CCTV फुटेज आया सामने
घटना का CCTV फुटेज आया सामने
ग्वालियर:

ग्वालियर में गाड़ी खड़ी करने को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट और पथराव हो गया. पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. मिली जानकारी के मुताबिक जहां गाड़ी खड़ी करनी थी, वहां पर एक कुंआ था, जिसे सूखने के बाद बंद कर दिया गया था. दोनों ही पक्ष इस जगह पर कब्जा जमाना चाहते थे.

दोनों पक्ष करना चाहते थे कब्जा

इस जगह पर अपना कब्जा करना इस झगड़े की मुख्य वजह रही. यहां रहने वाले अस्थाना परिवार ने इस जगह पर अपनी गाड़ी खड़ी की तो दूसरा पक्ष सोनू कुशवाहा यहां मौके पर पहुंच गया. उसके साथ उसके अन्य साथी भी यहां पर आ गए.
इसके बाद दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई. घटना के बाद देर रात ही इंदरगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और इस घटना में घायल हुए लोगों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया.

h619kpl

आपस में मारपीट की ये घटना यहां लगे एक सीसीटीवी में कैद हो गई है

सीसीटीवी में कैद हुई घटना

पुलिस ने घायलों का मेडिकल करवाया और दोनों पक्षों की शिकायत के आधार पर दोनों पक्षों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कर लिया. ये घटना वहां लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है..


ये भी पढ़ें: : 'रईस' देखकर हुआ इंस्पायर, कुछ इस तरह करता था शराब की तस्करी...

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Previous Article
Diwali से पहले ग्वालियर पुलिस का बड़ा एक्शन, डकैतों के क्षेत्र में नकली मावा फैक्ट्रियों पर हुई ये कार्रवाई
ग्वालियर : गाड़ी खड़ी करने को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट, घटना का CCTV फुटेज आया सामने
Big blow to Mohan government Court stays order to snatch food arrangements of Anganwadis from self-help groups
Next Article
मोहन सरकार को कोर्ट से बड़ा झटका, आंगनबाड़ियों की भोजन व्यवस्था स्व सहायता समूहों से छीनने के आदेश पर किया स्टे
Close