
The Bengal Files: विवेक रंजन अग्निहोत्री (Vivek Ranjan Agnihotri) भारतीय सिनेमा के सबसे बेबाक फिल्ममेकर्स में से एक हैं, जो ऐसी कहानियां दिखाते हैं जो भारतीय इतिहास के छुपे पहलुओं को सामने लाती हैं. उनकी आने वाली फिल्म द बंगाल फाइल्स (The Bengal Files) भी पुराने समय में छुपे एक सच को दिखाने की कोशिश है. यह फिल्म पहले से ही चर्चा में है. क्योंकि इसका अमेरिका के 10 बड़े शहरों में प्रीमियर हो रहा है, जहां विवेक रंजन अग्निहोत्री और को-प्रोड्यूसर पल्लवी जोशी (Pallavi Joshi) फिल्म का प्रमोशन कर रहे हैं.
फिल्म को लेकर विवाद शुरू
पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस (TMC) के कई नेताओं ने फिल्म और इसके मेकर्स विवेक रंजन अग्निहोत्री व पल्लवी जोशी के खिलाफ FIR दर्ज कराई है. इस कानूनी कार्रवाई ने फिल्म की आधिकारिक रिलीज से पहले ही बहस छेड़ दी है. उनका आरोप है कि द बंगाल फाइल्स सांप्रदायिक नफरत फैलाती है. शिकायत में यह भी चेतावनी दी गई है कि यह टीजर लोगों में तनाव पैदा कर सकता है और राज्य की शांति भंग कर सकता है.
विवेक अग्निहोत्री और पल्लवी जोशी अमेरिका टूर पर
द बंगाल फाइल्स के मेकर्स ने TMC नेताओं द्वारा दर्ज कराई गई FIR पर अभी कोई जवाब नहीं दिया है. फिलहाल विवेक रंजन अग्निहोत्री और पल्लवी जोशी अमेरिका टूर पर हैं, जो 19 जुलाई को न्यू जर्सी से शुरू हुआ था और 10 अगस्त को ह्यूस्टन में खत्म होगा. टीजर की दमदार लाइन 'अगर कश्मीर ने आपको चोट पहुंचाई है, तो बंगाल आपको डराएगा' ने फिल्म के लिए दर्शकों की उत्सुकता को और बढ़ा दिया हैयह फिल्म 5 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
ये भी पढ़ें: Ashwini Kaleskar Exclusive: 'अजय देवगन राजा हैं, मैंने मृणाल ठाकुर को गोद ले लिया.. '
ये भी पढ़ें: एकता कपूर से प्रज्ञा कपूर तक ये महिला फिल्ममेकर्स, जिन्होंने रच डाले कभी न देखे गए सिनेमा के अद्भुत नजारे