विज्ञापन

Ashwini Kaleskar Exclusive: 'अजय देवगन राजा हैं, मैंने मृणाल ठाकुर को गोद ले लिया.. '

Ashwini Kaleskar With NDTV: अश्विनी ने कहा कि मैं पहले काफी हाई बजट की फिल्में कर चुकी हूं. लेकिन मैं इतना कहना चाहूंगी कि मुझ पर ईश्वर की कृपा है और मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि मैं इस फिल्म का हिस्सा बनी हूं.

Ashwini Kaleskar Exclusive: 'अजय देवगन राजा हैं, मैंने मृणाल ठाकुर को गोद ले लिया.. '
Ashwini Kaleskar With NDTV

Ashwini Kaleskar With NDTV: फिल्म सन ऑफ सरदार 2 (Son of Sardaar 2) बीते दिन सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म का दर्शक काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. अजय देवगन (Ajay Devgan) ने फिर से कॉमेडी किरदार में धमाकेदार वापसी की है. इनके अलावा फिल्म में बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस अश्विनी कलसेकर (Ashwini Kalsekar) ने भी एक अहम किरदार निभाया है. हाल ही में उन्होंने NDTV से बात की और अपने किरदार के बारे में काफी कुछ कहा.

 'मुझ पर ईश्वर की कृपा है'

अश्विनी ने कहा कि मैं पहले काफी हाई बजट की फिल्में कर चुकी हूं. लेकिन मैं इतना कहना चाहूंगी कि मुझ पर ईश्वर की कृपा है और मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि मैं इस फिल्म का हिस्सा बनी हूं. अजय देवगन की टीम में आपको इतने प्यार से रखा जाता है. आपको किसी भी चीज की कमी महसूस नहीं होती. फिल्म की पूरी यूनिट लोगों का बहुत ध्यान रखती है.

'अजय देवगन राजा हैं'

एक्ट्रेस ने कहा कि मैं काफी इंटरव्यूज में कह चुकी हूं कि अजय देवगन बहुत ही प्यार इंसान हैं. वह राजा हैं जो अपनी प्रजा का बहुत ध्यान रखते हैं. जो अपनी प्रजा का ध्यान रखता है, वही असली राजा होता है. इसलिए अजय देवगन राजा हैं. ईश्वर उनको इतनी खुशियां दे, वो उनके लिए कम है. जब वह किसी से भी मिलते हैं तो उनके हाल-चाल और परिवार के बारे में पूछते हैं.

'मृणाल ठाकुर मेरी बेटी है'

एक्ट्रेस ने आगे कहा कि मृणाल ठाकुर तो मेरी बेटी है. मैंने और मेरे पति मुरली ने उनको अडॉप्ट कर लिया है. वह बहुत ही प्यारी लड़की है. मृणाल हर किसी की मदद करने के लिए सबसे पहले भागती है. मुकुल इस दुनिया में नहीं है, वह मेरे काफी अच्छे दोस्त थे. हम पुरानी बातें याद करते थे, खूब हंसते थे. उनको हमारे साथ होना चाहिए था. मैं इन सब चीजों का क्रेडिट अजय देवगन जी को देना चाहती हूं.

'अजय देवगन और रवि किशन के साथ पुराना कलेक्शन'

अश्विनी ने आगे कहा कि वैसे तो अजय देवगन और रवि किशन के साथ मेरा काफी पुराना कनेक्शन रहा है. लेकिन भूल भुलैया 3 के समय मेरी कार्तिक आर्यन से भी काफी अच्छी बॉन्डिंग थी. जितने भी एक्टर्स के साथ मैंने काम किया है. सभी के साथ मेरी शानदार बॉन्डिंग रहती है.

ये भी पढ़ें: Ramayan: नितेश तिवारी की 'रामायण' को थियेटर में मिलेंगे दर्शक? लोग आज भी नहीं भूले आदिपुरूष का कसैला स्वाद!

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close