Dhurandhar On OTT: OTT पर धुरंधर (Dhurandhar) के स्ट्रीम होते ही फोकस एक बार फिर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और फिल्म में उनके दमदार परफॉर्मेंस पर आ गया है. थिएटर रिलीज के दौरान फिल्म ने जबरदस्त असर छोड़ा था, लेकिन डिजिटल डेब्यू के बाद रणवीर की अदाकारी को लेकर तारीफों की नई लहर देखने को मिल रही है. हालांकि, कुछ दर्शक फिल्म में किए गए कट्स से निराश भी हैं. इसके बावजूद कई नेटिजन्स खुलकर मान रहे हैं कि वह खास तौर पर रणवीर सिंह के परफॉर्मेंस के लिए धुरंधर दोबारा देख रहे हैं.
असर बिल्कुल नहीं बदलता
सोशल मीडिया पर दर्शकों की एक ही राय है, स्क्रीन चाहे बड़ी हो या छोटी, रणवीर का असर बिल्कुल नहीं बदलता. जिन्होंने फिल्म को थिएटर में देखा था, वह अब OTT पर लौटकर उनके किरदार में मौजूद निरंतरता, तीव्रता और गहराई की तारीफ कर रहे हैं, भले ही कुछ कट्स से थोड़ी मायूसी हो. उस डायलॉग—‘केंट्रोल करो' और 26/11 आंखों वाले सीन के लिए फिल्म दोबारा देखी. हां, कुछ कट्स से निराश हूं, लेकिन #RanveerSingh का परफॉर्मेंस GOAT है. क्या जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन है! कहां हमजा, कहां बिट्टू, कहां खिलजी! मजा आ गया भाई. कई नेटिजन्स ने बताया कि रणवीर का परफॉर्मेंस फिल्म को बार-बार देखने पर मजबूर कर देता है. जो रीवॉच कुछ सीन से शुरू होती है, वो अक्सर पूरी फिल्म पर खत्म होती है. यह दर्शाता है कि पूरी फिल्म में उनकी मौजूदगी कितनी पकड़ बनाती है. #Netflix पर #Dhurandhar बस कुछ सीन दोबारा देखने शुरू की… और पूरी फिल्म फिर से देख डाली. वजह #RanveerSingh मजा आ गया बॉस. हालांकि फिल्म में एक मजबूत विलेन भी है, लेकिन नेटिजन्स का मानना है कि आखिरकार कहानी पर रणवीर सिंह ही छा जाते हैं. कई दर्शकों ने कहा कि लीड एक्टर का विलेन को स्पेस देना और फिर भी अपनी मौजूदगी और संयम से फिल्म पर हावी रहना बेहद दुर्लभ है.
परफॉर्मेंस की बारीकियां
बार-बार देखने पर रणवीर के परफॉर्मेंस की बारीकियां और उभरकर सामने आई हैं. खासतौर पर उनका संयम और तकनीकी सटीकता. #Dhurandhar दोबारा देखकर समझ आया कि रणवीर का परफॉर्मेंस कितना कंट्रोल्ड है. न एक्स्ट्रा ड्रामा, न ओवरएक्टिंग, बस सॉलिड क्राफ्ट. कितना रेयर है ये, रणवीर भाई दिल खुश कर दिता तुसी. कई दर्शकों के लिए अब प्लेटफॉर्म मायने नहीं रखता. रणवीर सिंह की स्क्रीन प्रेजेंस हर जगह उतनी ही ताकतवर लगती है. थिएटर हो या OTT#RanveerSingh की स्क्रीन प्रेजेंस उतनी ही पावरफुल लगती है. तभी पता चलता है कि परफॉर्मेंस कितना असली है #Dhurandhar दूसरी बार देखने आ रहा हूं. फिल्म के असली हीरो के लिए, कुछ नेटिजन्स ने माना कि दूसरी बार देखने से फिल्म को लेकर उनका नजरिया ही बदल गया, और यह और पुख्ता हुआ कि धुरंधर की रीढ़ रणवीर का परफॉर्मेंस ही है.
यह भी पढ़ें : एकता कपूर ने ‘भूत बंगला' के निर्देशक प्रियदर्शन को उनके जन्मदिन पर मजेदार अंदाज में दी शुभकामनाएं