Salman Khan Latest News: एक्टर सलमान खान (Salman Khan) जल्द ही अपनी फिल्म सिकंदर (Sikandar) के साथ बड़े पर्दे पर नजर आने वाले हैं. उनके साथ साउथ की दिग्गज एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) भी नजर आएंगी. ऐसा पहली बार होगा जब सलमान और रश्मिका एक दूसरे के साथ काम करते हुए दिखेंगे. वहीं इनके फैंस इन दोनों की लव केमिस्ट्री स्क्रीन पर देखने के लिए काफी बेताब नजर आ रहे हैं.
एक्शन करते दिखाई दिए सलमान खान
फिल्म सिकंदर की शूटिंग से सलमान खान के कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं. एक फोटो में आप सलमान खान को ब्लैक कलर की टी शर्ट और लेदर की जैकेट पहने देख सकते हैं. दूसरी फोटो में सलमान खान आपको एक्शन करते हुए नजर आ रहे हैं. सलमान खान के इन फोटोज को देखकर उनके फैंस का एक्साइटमेंट और ज्यादा बढ़ गया है.
A.R. Murgadoss currently shooting with Salman Khan.#Sikandar shoots going on full swing.#SalmanKhan @WardaNadiadwala #MissionRojgarUP #MakeInIndia #GoKwikGoesGlobal #Devara#NTR𓃵 #JrNTR #DevaraUSA@NGEMovies #KajalAggarwal #Eid2025 #RashmikaMandanna pic.twitter.com/K9FBbJH78c
— Entertainment (@FilmyZohan) September 10, 2024
काजल अग्रवाल की भी हुई एंट्री
रश्मिका मंदाना के साथ-साथ साउथ की एक और दिग्गज एक्ट्रेस काजल अग्रवाल (Kajal Aggarwal) की भी फिल्म में एंट्री हो गई है. इस फिल्म को साजिद नाडियाडवाला (Sajid Nadiadwala) प्रोड्यूस कर रहे हैं.
फिल्म अगले साल ईद के मौके पर रिलीज हो सकती है. सलमान खान इन दिनों इस फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड हैं और पल-पल की जानकारी अपने फैंस के बीच शेयर कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- Exclusive: लड़के से लड़की बनी नव्या सिंह, मिस यूनिवर्स इंडिया 2024 में लेने जा रही हैं हिस्सा