
Madhuri Dixit: बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) शुक्रवार को यानी आज अपनी 26वीं शादी की सालगिरह धूमधाम से मना रही हैं. इस मौके पर एक्ट्रेस ने अपने पति डॉक्टर श्रीराम नेने (Shriram Nene) के साथ कुछ पुरानी यादों को शेयर किया है. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया है. जिसमें उन्होंने कैप्शन में लिखा है कि पल-पल साथ चलते हुए हमने जिंदगी के 26 सालों को यादगार बना दिया. सालगिरह मुबारक हो डॉक्टर नेने. एक्ट्रेस का यह पोस्ट उनके फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.
भाई ने कराई मुलाकात
अगर माधुरी दीक्षित और नेने की मुलाकात की बात करें तो रिपोर्ट के अनुसार एक्ट्रेस के भाई ने इन दोनों की मुलाकात कराई थी. शुरुआत में माधुरी श्रीराम से मिलने को तैयार नहीं थीं. लेकिन भाई के कहने पर वह श्री राम से मिलीं. मुलाकात के दौरान श्रीराम ने माधुरी दीक्षित का दिल जीत लिया. दोनों ने कुछ साल तक एक दूसरे को डेट किया. फिर 17 अक्टूबर 1999 को दोनों ने अमेरिका में कुछ चुनिंदा लोगों की मौजूदगी में शादी कर ली. शादी की खबर ने बॉलीवुड और उनके फैंस को चौंका दिया था. क्योंकि माधुरी दीक्षित की शादी गोपनीय थी.
जब अमेरिका बस गईं
शादी के बाद माधुरी दीक्षित अमेरिका बस गईं. क्योंकि श्रीराम अमेरिका में डॉक्टर थे. उन्होंने अपनी शादीशुदा जिंदगी और निजी जीवन को काफी शानदार तरीके से निभाया था. इस दौरान उनके दोनो बेटों का जन्म हुआ. बीच-बीच में एक्ट्रेस भारत आती थीं और चुनिंदा फिल्मों में काम करती रहीं. श्रीराम ने एक्ट्रेस के हर कदम पर उनका साथ दिया है. अब माधुरी दीक्षित अपने पति के साथ मुंबई में ही रहती हैं और इन दिनों फिल्म इंडस्ट्री में काफी सक्रिय हैं. माधुरी दीक्षित आखिरी बार फिल्म भूल भुलैया 3 में नजर आईं. उनके साथ कार्तिक आर्यन और विद्या बालन भी नजर आए.
यह भी पढ़ें: रूपाली गांगुली का ‘अनुपमा' फिर बना टीआरपी नंबर 1 शो, जानें क्यों