विज्ञापन

रूपाली गांगुली का ‘अनुपमा’ फिर बना टीआरपी नंबर 1 शो, जानें क्यों

Anupamaa: रूपाली गांगुली आज हर घर का नाम बन चुकी हैं. वह एक ऐसी अदाकारा हैं जिनमें दर्शकों को अपनेपन की झलक दिखती है. अनुपमा के संघर्षों और जीतों को वह जिस सहजता से परदे पर लाती हैं, उसी ने उन्हें टेलीविजन की नंबर 1 चेहरा बना दिया है.

रूपाली गांगुली का ‘अनुपमा’ फिर बना टीआरपी नंबर 1 शो, जानें क्यों
Anupamaa

Anupamaa: भारतीय टेलीविजन की लगातार बदलती दुनिया में बहुत कम ऐसे शो हैं. जिन्होंने दर्शकों के दिलों में उतनी गहरी जगह बनाई है. जितनी रूपाली गांगुली (Rupali Ganguly) ने अनुपमा (Anupamaa) के रूप में बनाई है. यह शो एक बार फिर टीआरपी चार्ट्स में शीर्ष स्थान पर पहुंच गया है. लेकिन आखिर ऐसा क्या है जो रूपाली के इस शो को दर्शकों से इतना जुड़ाव दिलाता है. आइए जानते हैं शो की लोकप्रियता के कुछ खास कारण.

रूपाली गांगुली 

रूपाली गांगुली आज हर घर का नाम बन चुकी हैं. वह एक ऐसी अदाकारा हैं जिनमें दर्शकों को अपनेपन की झलक दिखती है. अनुपमा के संघर्षों और जीतों को वह जिस सहजता से परदे पर लाती हैं, उसी ने उन्हें टेलीविजन की नंबर 1 चेहरा बना दिया है. उनकी सच्ची अभिनय क्षमता और दर्शकों से भावनात्मक जुड़ाव ने उन्हें एक अलग मुकाम पर पहुंचा दिया है.

परिवार का दूसरा नाम

अनुपमा एक पारिवारिक ड्रामा है जो एक भारतीय घर की असल झलक दिखाता है. शो में रूपाली ‘अनुपमा' के रूप में एक ऐसी बहू का किरदार निभाती हैं जो परिवार को एकजुट रखने की शक्ति रखती है. उसकी संवेदनशीलता, त्याग और मजबूती ने दर्शकों के दिलों में गहरी छाप छोड़ी है. परिवार के मूल्यों पर आधारित यह शो हर उम्र के लोगों के लिए पसंदीदा पारिवारिक मनोरंजन बन गया है.

रूपाली गांगुली का दमदार प्रदर्शन

रूपाली के अभिनय की सबसे बड़ी ताकत उनके संवाद और भावनाओं की गहराई में है. उनके मोनोलॉग्स यानी एकल संवाद आज आइकॉनिक बन चुके हैं. हर एपिसोड में वह अपने किरदार को नए स्तर पर लेकर जाती हैं, जिससे उनका अभिनय और शो दोनों ही और मजबूत होते जाते हैं.

रूपाली गांगुली के प्रभावशाली संवाद

अनुपमा की पहचान उसके दमदार संवादों से भी है. रूपाली के भावनाओं से भरे मोनोलॉग्स दर्शकों के दिल में उतर जाते हैं. यह संवाद न केवल महिलाओं के संघर्ष और आत्म-खोज की कहानी कहते हैं, बल्कि सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल होते हैं. उनके डायलॉग्स की सच्चाई और गहराई दर्शकों को प्रेरित करती है .

यह भी पढ़ें :Exclusive: पंकज धीर को याद कर भावुक हुए पुनीत इस्सर, किया 'महाभारत' के दिनों को याद

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close