विज्ञापन

MP Weather Alert: ओलावृष्टि के बाद मौसम ने अचानक ली करवट, एमपी के चार जिलों में कितना गिरा पारा? जानिए आगे कैसा रहेगा आपके इलाके का हाल

Madhya Pradesh Weather Alert: मध्य प्रदेश के कई जिलों में जोरदार ओलावृष्टि हुई. मंगलवार की शाम तेज आंधी, बारिश के साथ ओले गिरे. इससे तापमान में भारी गिरावट हुई है.

MP Weather Alert: ओलावृष्टि के बाद मौसम ने अचानक ली करवट, एमपी के चार जिलों में कितना गिरा पारा? जानिए आगे कैसा रहेगा आपके इलाके का हाल

Madhya Pradesh Weather: मध्य प्रदेश में इस समय मौसम का मिजाज बदला-बदला नजर आ रहा है. प्रदेश के कई हिस्सों में हाल के दिनों में हुई बारिश और ओलावृष्टि ने न सिर्फ तापमान को प्रभावित किया है, बल्कि पूरे मौसम चक्र में अस्थिरता भी बढ़ा दी है.

ओलावृष्टि से तापमान में भारी गिरावट

आमतौर पर जनवरी के आखिरी हफ्ते में MP के मैदानी इलाकों में दिन का तापमान 24 से 28 डिग्री सेल्सियस और रात का तापमान 10 से 14 डिग्री सेल्सियस के बीच रहता है, लेकिन ओलावृष्टि और बादलों की वजह से कई जिलों में अधिकतम तापमान 4 से 6 डिग्री तक नीचे आ गया है. कुछ ओलावृष्टि प्रभावित क्षेत्रों में दिन का तापमान 20–22 डिग्री सेल्सियस तक सिमट गया, जबकि न्यूनतम तापमान भी 8–10 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किया गया.

MP में शिमला जैसा लगने लगा ठंडा

ओलावृष्टि का सीधा असर वातावरण की ऊष्मा पर पड़ता है. जब ओले गिरते हैं तो वो अपने साथ ठंडी हवा और नमी लेकर आते हैं, जिससे जमीन और आसपास का वातावरण तेजी से ठंडा हो जाता है. इसके साथ ही घने बादल सूरज की किरणों को जमीन तक पहुंचने से रोकते हैं, जिससे दिन में भी ठंडक महसूस होती है. यही कारण है कि MP के कई इलाकों में मौसम अचानक शिमला जैसा ठंडा लगने लगा. हालांकि भौगोलिक स्थिति के कारण MP और शिमला के तापमान में बड़ा अंतर बना रहता है.

अगर शिमला की बात करें तो जनवरी के अंत में वहां का न्यूनतम तापमान आमतौर पर 2 से 5 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 10 से 12 डिग्री सेल्सियस के बीच रहता है. यानी ओलावृष्टि के बाद भी MP के प्रभावित इलाकों का तापमान शिमला से करीब 8 से 10 डिग्री ज्यादा बना हुआ है. फर्क सिर्फ इतना है कि MP में यह ठंड अस्थायी है, जबकि शिमला में यह प्राकृतिक और लंबे समय तक रहने वाली ठंड होती है.

MP में बारिश

आगे की बात करें तो मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ के असर से अगले कुछ दिनों तक प्रदेश में बादल, हल्की बारिश और कहीं-कहीं तेज हवा की स्थिति बनी रह सकती है. इसका मतलब है कि तापमान में ज्यादा तेजी से बढ़ोतरी फिलहाल नहीं होगी और रात की ठंड बरकरार रह सकती है. जैसे-जैसे सिस्टम कमजोर होगा, वैसे-वैसे मौसम साफ होगा और तापमान फिर से सामान्य स्तर की ओर बढ़ने लगेगा. फिलहाल लोगों को मौसम के इस बदले हुए मिजाज को देखते हुए सतर्क रहने और मौसम विभाग के अलर्ट पर नजर बनाए रखने की जरूरत है.

ये भी पढ़ें: Hailstorm: खेतों से सड़कों तक... बिछ गई बर्फ की चादर, मध्य प्रदेश में ओलावृष्टि के साथ तूफानी बारिश ! कई इलाकों में बिजली गुल

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close