Ranveer Singh Latest: रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की जबरदस्त एनर्जी और काम के प्रति उनकी पूरी लगन एक बार फिर सामने आई है. कोरियोग्राफर बोस्को मार्टिस ने हाल ही में बताया कि गंभीर पैर की चोट और कई टांके लगने के बावजूद रणवीर ने कोलकाता के मशहूर हावड़ा ब्रिज पर डांस करना जारी रखा.
रणवीर सिंह की एनर्जी
एक इंटरव्यू में बोस्को ने कहा कि रणवीर की एनर्जी बहुत कम ही गिरती है, चाहे उन्हें सेट पर कितनी ही चोट क्यों न लग जाए. शूटिंग के अनुभव को याद करते हुए बोस्को बोले कि रणवीर सिंह एनर्जी का पावरहाउस हैं. जब तक उन्हें शारीरिक चोट न लगे, उन्हें लगता है कि उन्होंने कुछ किया ही नहीं है. बोस्को ने यह भी बताया कि जब-जब वे दोनों साथ काम करते हैं, रणवीर को चोट लगना जैसे आम बात हो गई है. उन्होंने कहा कि कभी उनके हाथ में कट लग जाता है, कभी चेहरे पर निशान आ जाते हैं. जब भी हम साथ शूट करते हैं, उन्हें चोट जरूर लगती है. बोस्को ने बताया कि हावड़ा ब्रिज पर शूटिंग के दौरान उनके पैर में कट लगा और 6–7 टांके लगे. लेकिन उनकी एनर्जी बिल्कुल कम नहीं हुई, उन्होंने अपने ऊपरी शरीर से डांस जारी रखा.
स्क्रीन पर दिखने नहीं दिया
बोस्को सबसे ज्यादा इस बात से प्रभावित थे कि रणवीर ने दर्द को कभी स्क्रीन पर दिखने नहीं दिया. दर्शक वही देखते हैं, जो रणवीर उन्हें दिखाना चाहते हैं. बोस्को ने कहा कि यह समर्पण ऐसे समय में सामने आया है, जब रणवीर सिंह अपने करियर के बेहतरीन दौर में हैं. धुरंधर फिल्म के साथ उन्होंने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़े हैं. यह सिलसिला यहीं नहीं रुकता. धुरंधर: द रिवेंज जल्द आने वाली है, जिसमें हमजा उर्फ जसकीरत की कहानी को और गहराई से दिखाया जाएगा. यह सीक्वल इस किरदार की दुनिया को और बड़ा करने का वादा करता है.
यह भी पढ़ें : सलमान खान और अरिजीत सिंह, वो गाने जो साबित करते हैं इनकी म्यूजिकल जुगलबंदी