Sidharth Malhotra News : बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) आजकल सुर्खियों में बने हुए हैं. क्योंकि उनकी सीरीज इंडियन पुलिस फोर्स (Indian Police Force) जल्द ही दर्शकों के सामने आने वाली है. इस सीरीज का सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ-साथ बाकी कास्ट भी जमकर प्रमोशन कर रही है. हाल ही में एक के न्यूज चैनल से बात करते हुए उन्होंने सीरीज के अलावा अपने काम को लेकर खुलकर बात की. हम आपको बताएंगे कि सिद्धार्थ मल्होत्रा ने इस इवेंट में क्या कहा?
यह भी पढ़ें : पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर फुस्स हुई कैटरीना कैफ की 'Merry Christmas', जानिए अब तक की रिपोर्ट
खुद के काम पर विश्वास करो
इंटरव्यू के दौरान सिद्धार्थ मल्होत्रा ने कहा कि मुझे इंडस्ट्री में आए हुए लगभग 11 साल हो चुके हैं. शुरुआत के 2 साल तो मुझे इंडस्ट्री को समझने में लगे. इसके अलावा मैं हमेशा अपने काम में बेस्ट देने की कोशिश करता हूं. जितना हो सके खुद पर काम करता हूं. मेरा मानना है कि आप अपने काम पर फोकस करो और दूसरी चीजों की चिंता मत करो. आपका काम अच्छा होना चाहिए, आपका काम स्क्रीन पर अच्छा दिखना चाहिए. आपका व्यवहार अपके डायरेक्टर के साथ अच्छा होना चाहिए. यह सब चीजें मैटर रखती हैं. यही सारी चीजें आपको आगे ले जाती हैं ना कि आपका पीआर.
रियल लाइफ हीरोज के किरदार करना हैं पसंद
जब सिद्धार्थ से शेरशाह (Shershaah), मिशन मजनू (Mission Majnu), इंडियन पुलिस फोर्स और योद्धा (Yodha) जैसी फिल्मों में रियल लाइफ हीरो के किरदार करने पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि,"मुझे यह कैरेक्टर करना बहुत अच्छा लगता है. लेकिन जब आप वह किरदार निभाते हो जिसको आपने देखा है और जिसके बारे में सुना है. वह परफॉर्म करना किसी सपने से काम नहीं है. इस तरीके के किरदार फिल्म को काफी अच्छी बनाते हैं. मुझे रियल लाइफ मिशन और डॉक्यूमेंट्री देखना काफी पसंद है. उनमें से एक फिल्म शेरशाह भी थी".
पुलिस अधिकारियों को लेकर कही यह बात
सिद्धार्थ मल्होत्रा ने आगे कहा कि,"हम सभी पुलिस अधिकारियों को देखते हैं. उनके साथ कभी करीब से बातचीत नहीं कर पाते. लेकिन जब आप इस तरह का किरदार निभाते हो तो तब आपको एहसास होता है कि असल जीवन में उन्हें कितनी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. उनके सामने कितनी चुनौतियां होती हैं, उन्हें निजी जिंदगी में भी कितना संघर्ष करना पड़ता है. मैंने इंडियन पुलिस फोर्स में एक पुलिस अधिकारी का किरदार निभाया है. इस तरीके के किरदार निभाने पर मुझे एहसास हुआ कि पुलिस अधिकारी का जीवन कितना मुश्किल भरा होता है.
इंडियन पुलिस फोर्स में ये सब दिखेंगे
सीरीज इंडियन पुलिस फोर्स में सिद्धार्थ मल्होत्रा के अलावा शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty), विवेक ओबेरॉय (Vivek Oberoi), ईशा तलवार (Isha Talwar), निकेतन धीर (Nikitin Dheer), श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) जैसे एक्टर्स नजर आएंगे.
इस दिन रिलीज होगी यह सीरीज
यह सीरीज 19 जनवरी 2024 को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजॉन प्राइम (OTT Platform Amazon Prime) पर रिलीज होने जा रही है. वहीं इस सीरीज को रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) ने डायरेक्ट किया है.
सिद्धार्थ का वर्कफ्रंट
सिद्धार्थ मल्होत्रा जल्द ही फिल्म योद्धा (Yodha) में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में उनके साथ राशी खन्ना (Rashi Khanna) और दिशा पाटनी (Disha Patani) नजर आएंगी. यह फिल्म 15 मार्च 2024 को रिलीज होगी.
यह भी पढ़ें : जब राजकुमार बड़जात्या ने पीयूष मिश्रा को मिलने के लिए बुलाया था, ना जाने का आज भी है पछतावा