विज्ञापन

Exclusive Interview: फिल्ममेकर राजकुमार गुप्ता ने NDTV से कहा, 'PILL से दर्शक इमोशनली कनेक्ट हो रहे..'

Exclusive With Film Maker Raj Kumar Gupta: जब राजकुमार से पूछा गया कि फिल्म घनचक्कर छोड़कर अपने ज्यादातर थ्रिलर फिल्में बनाई हैं, क्या यह आपका कंफर्ट जोन है? इसका जवाब देते हुए डायरेक्टर ने कहा कि कंफर्ट जोन कहना डायरेक्टर के लिए सही नहीं होगा और हमको कभी कंफर्ट जोन में जाना भी नहीं चाहिए.

Exclusive Interview: फिल्ममेकर राजकुमार गुप्ता ने NDTV से कहा, 'PILL से दर्शक इमोशनली कनेक्ट हो रहे..'
फिल्म मेकर राजकुमार गुप्ता ने NDTV से बात की

Exclusive With Film Maker Raj Kumar Gupta: निर्देशक राजकुमार गुप्ता (Rajkumar Gupta) की ओटीटी पर रिलीज हुई वेब सीरीज पिल (Pill) इन दिनों दर्शकों की पहली पसंद बनी हुई है. बीते दिनों 12 जुलाई को ओटीटी प्लेटफॉर्म जिओ सिनेमा (OTT Platform JIO Cinema) पर रिलीज हुई सीरीज में रितेश देशमुख (Ritesh Deshmukh) अहम किरदार में नजर आए हैं. 

नो वन किल्ड जेसिका और रेड जैसी सुपरहिट फिल्म बना चुके निर्देशक राजकुमार गुप्ता द्वारा निर्देशित सीरीज पिल उनकी पहली ओटीटी सिनेमा है, जो वह दर्शकों के सामने लेकर आए हैं. फिल्म मेकर राजकुमार गुप्ता ने NDTV से बात की और सीरीज से जुड़े किस्से शेयर किए.

थ्रिलर फिल्म ही क्यों बनाते हैं? 

जब राजकुमार से पूछा गया कि फिल्म घनचक्कर छोड़कर अपने ज्यादातर थ्रिलर फिल्में बनाई हैं, क्या यह आपका कंफर्ट जोन है? इसका जवाब देते हुए डायरेक्टर ने कहा कि कंफर्ट जोन कहना डायरेक्टर के लिए सही नहीं होगा और हमको कभी कंफर्ट जोन में जाना भी नहीं चाहिए. मैं कभी यह नहीं सोचता कि मुझे थ्रिलर फिल्में ही बनानी चाहिए, लेकिन आपको इन थ्रिलर फिल्मों में नई-नई चीजें देखने को मिली है. अगर मैं पिल की बात करूं तो यह भी एक ड्रामा थ्रिलर सीरीज है. लेकिन मेरी फिल्मों में ड्रामा और थ्रिलर दोनों का मिक्स रहता है.

दर्शक हो रहे हैं इमोशनली कनेक्ट

जब डायरेक्टर से पूछा गया कि दर्शक आपकी सीरीज से इमोशनली कनेक्ट हो रहे हैं, आपको पर्सनली सीरीज को लेकर कैसे रिव्यूज मिल रहे हैं? इसका जवाब देते हुए राजकुमार ने कहा कि, मुझे सीरीज के रिव्यूज काफी शानदार मिल रहे हैं. सीरीज को जर्नलिस्ट के अलावा आम लोग भी काफी पसंद कर रहे हैं. हमने सीरीज में जो दिखाया है, उन सभी चीजों से जो लोग पर्सनल लाइफ में पीड़ित हुए हैं, उनके भी मेरे पास कॉल आए. वह लोग काफी भावुक भी हुए. कहीं ना कहीं सीरीज दर्शकों से काफी कनेक्ट कर रही है.

इस विषय पर सीरीज बनाने का विचार ऐसे आया

जब राजकुमार से पूछा गया कि आपके मन में यह सीरीज बनाने का विचार कैसे आया? इसका जवाब देते हुए डायरेक्टर ने कहा कि, मैंने पहले इस विषय से जुड़े काफी मैटर्स पड़े थे. जब हमारे प्रोड्यूसर ने मुझे यह सीरीज बनाने के लिए अप्रोच किया, फिर मैंने इस विषय पर रिसर्च करना शुरू किया. हमको लगा कि एक्सप्लोर करने के लिए यह एक अच्छी कहानी है.

'मिर्जापुर 3' के मिक्स रिव्यूज पर ये कहा

जब राजकुमार से पूछा गया कि मिर्जापुर 3 को मिक्स रिव्यूज मिल रहे हैं, वहीं लोगों का कहना है कि वह दर्शकों की एक्स्पेक्टेशन पिल ने पूरी कर दी है, इसके बारे में आप क्या कहेंगे? इसका जवाब देते हुए डायरेक्टर ने कहा कि कोई भी फिल्म या सीरीज बनाने में काफी मेहनत लगती है, लेकिन दर्शक हमारी इस सीरीज को पसंद कर रहे हैं. उसके लिए मैं काफी खुश हूँ. मैं चाहता हूं कि सारी सीरीज बहुत अच्छा काम करें.

'रेड 2' में ये होगा खास

जब राजकुमार से पूछा गया कि आपकी आने वाली फिल्म रेड 2 में दर्शकों को नया क्या दिखने वाला है? इसका जवाब देते हुए डायरेक्टर ने कहा कि इसमें आपको नए लोग दिखेंगे, नई कहानी दिखेगी और रेड तो इसमें दिखेगी ही और बाकी चीजें जब आप सिनेमाघरों में फिल्म देखने के लिए जाएंगे तब आपको पता चल जाएगी.

ये भी पढ़ें : एंटरटेनमेंट का धमाका ! इस हफ्ते OTT पर रिलीज़ होंगी ये वेब सीरीज और फ़िल्में

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
Exclusive Interview: 'काकुड़ा' के एक्टर आसिफ खान ने कहा, 'सोनाक्षी, रितेश से मुझे कोई डर नहीं..'
Exclusive Interview: फिल्ममेकर राजकुमार गुप्ता ने NDTV से कहा, 'PILL से दर्शक इमोशनली कनेक्ट हो रहे..'
Randeep Hooda is in deep trouble, he had bought land here, now High Court has ordered an investigation, know what is the whole matter?
Next Article
बुरे फंसे रणदीप हुड्डा, यहां खरीदी थी जमीन, अब हाईकोर्ट ने दिए जांच के आदेश, जानें क्या है पूरा मामला?
Close