Bollywood News : रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) अपनी आने वाली फिल्म एनिमल (Animal) को लेकर काफी खुश दिखाई दे रहे थे. वहीं दूसरी तरफ उनसे जुड़ी एक बुरी खबर सामने आई है, रणबीर कपूर को ऑनलाइन बेटिंग गेम एप (Mahadev App) मामले में ईडी (ED) ने समन भेजा है. ईडी रणबीर कपूर से 6 अक्टूबर को इस मामले में पूछताछ करने वाली है.
यह भी पढ़ें :Swara Bhaskar ने शेयर किया अपने मां बनने का एक्सपीरियंस, बोलीं- 'ये एक ब्लेसिंग है'
यह एक्टर्स भी हैं ED की रडार में
रिपोर्ट्स के मुताबिक ईडी रणबीर कपूर के अलावा टाइगर श्रॉफ, नेहा कक्कड़, सनी लियोन, भाग्यश्री, नुसरत भरूचा, सहित 14 एक्टर्स से भी पूछताछ कर सकती है. बताया जा रहा है कि इस एप के प्रमोशन के लिए रणबीर कपूर को कैश भुगतान किया गया था.
ईडी को छापेमारी में मिले थे 417 करोड़
कुछ महीने पहले ईडी ने कई शहरों में छापेमारी की थी, इस छापेमारी में 417 करोड़ रुपए की भारी रकम बरामद की गई थी. यह मामला तब सामने आया था, जब महादेव एप के प्रमोटर (Mahadev App Promoter) सौरभ चंद्राकर की शादी की जानकारी सामने आई थी. जिसमें प्रमोटर ने फरवरी में संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में शादी की थी, जिसमें उन्होंने 200 करोड़ रुपए से भी ज्यादा पैसे पानी की तरह बहाए थे.
रणवीर की फिल्म एनिमल जल्द होने वाली है रिलीज
कुछ दिनों पहले रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल का टीजर दर्शकों के बीच में आया है. जिसको रणवीर के फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. फिल्म एनिमल 1 दिसंबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. फिल्म में रणबीर के अलावा अनिल कपूर, बॉबी देओल, रश्मिका मंदाना नजर आएंगे.