
Boycott Sitaare Zameen Par: 'तारे ज़मीन पर' के 18 साल बाद एक बार फिर आमिर खान 'सितारे ज़मीन पर' लेकर आ रहे है. 'सितारे जमीन पर' का ट्रेलर लॉन्च हो गया है. आमिर खान के फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. ट्रेलर में आमिर खान एक बास्केटबॉल कोच के रोल में दिख रहे हैं, जो खास बच्चों को ट्रेनिंग देते हुए दिखाई दे रहे हैं. इमोशंस और पॉजिटिविटी से भरा ये ट्रेलर जहां एक ओर कई लोगों का दिल छू रहा है. वहीं दूसरी ओर 'सितारे ज़मीन पर' का बॉयकॉट सोशल मीडिया में ट्रेड करने लगा है.
पहले देखिए ट्रेलर Sitaare Zameen Par Trailer
AAMIR KHAN RETURNS WITH 'SITAARE ZAMEEN PAR': TRAILER OUT NOW – 20 JUNE 2025 RELEASE... Love, laughter and happiness... #AamirKhan unveils the trailer of #SitaareZameenPar, the spiritual sequel to #TaareZameenPar.#SitaareZameenParTrailer 🔗: https://t.co/eKJPu04bKs
— taran adarsh (@taran_adarsh) May 13, 2025
Directed by… pic.twitter.com/nngOLBp5U1
अपकमिंग फिल्म के साथ आमिर खान लंबे समय के बाद बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रहे हैं. फिल्म में जेनेलिया देशमुख भी हैं. हालांकि, उनके किरदार के बारे में निर्माताओं ने कोई जानकारी नहीं दी है.
आर. एस. प्रसन्ना के निर्देशन में बनी 'सितारे जमीन पर' के प्रोड्यूसर आमिर खान और किरण राव हैं. फिल्म की सिनेमैटोग्राफी जी श्रीनिवास रेड्डी ने की है. फिल्म में शंकर-एहसान-लॉय ने संगीत दिया है. फिल्म के गाने अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखे हैं.
अब देखिए कैसे हो रहा बॉयकॉट
ट्रेलर लॉन्च के कुछ घंटे बाद ही 'एक्स' पर 'सितारे ज़मीन पर' के पोस्टर पर 'बॉयकॉट' लिखे हुए फोटो और ट्रेंडिंग हैशटैग #BoycottSitaareZameenPar वायरल हो गए. फिल्म निर्माता और इंडियन फिल्म एंड टेलीविजन डायरेक्टर्स असोसिएशन (आईएफटीडीए) के अध्यक्ष अशोक पंडित ने भारतीय फिल्म उद्योग जगत से तुर्की को बायकॉट करने की अपील की है. आईएएनएस से बातचीत में उन्होंने तुर्की पर पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद का समर्थन करने का आरोप भी लगाया.
Remember when Aamir Khan had gone to Turkey & Met the Turkish First Lady?? So Now you know what has to be done with his latest movie Sitare Zameen Par#SitareZameenPartrailer #BoycottTurkey #BoycottSitaareZameenPar pic.twitter.com/qcnLWyaaAk
— Rosy (@rose_k01) May 13, 2025
एक यूजर ने लिखा ''आपको याद है जब आमिर खान तुर्की गए थे और वहां की फर्स्ट लेडी से मिले थे. अब आपको पता है कि आमिर की अगली फिल्म के साथ क्या किया जाना चाहिए.''
We are appreciating #BycottTurkey #BycottAzarbaijan now it's time for#BoycottSitaareZameenPar #SitaareZameenPar because Bollywood has no time for India and can't hurt their Pakistani fans. No sympathy for these B@st@rds. No support to actor/ actress or any movies. pic.twitter.com/qVIO7QP1lF
— Roushan Singh (@Roushan_Dataguy) May 13, 2025
एक अन्य यूजर ने अपनी बात रखते हुए लिखा कि ''तुर्की के टूरिज़्म को बॉयकॉट करने के बाद अब वक्त है आमिर खान की नई फिल्म 'सितारे ज़मीन पर' को बॉयकॉट करने का. क्योंकि उन्होंने तुर्की देश का भ्रमण किया था और वहां के प्रेसिडेंट और उनकी वाइफ से मुलाकात की थी. तुर्की ने अपना समर्थन पाकिस्तान को दिया है.''
Don't fall for this guys. His movie is releasing, so he came out now, just to fool Hindus again & make money.#BoycottSitaareZameenPar ❌
— Dr Vivek Pandey (@Vivekpandey21) May 14, 2025
He was scared to live in India, and now making money here 👇#BoycottTurkeyAzerbaijan #BoycottTurkey #boycottKhans #BoycottBollywood pic.twitter.com/OYvewVhsJK
''हम बॉयकॉट तुर्की और बॉयकॉट अज़रबैजान को बढ़ावा दे रहे हैं. अब 'सितारे ज़मीन पर' को बॉयकॉट करने का समय आ गया है. क्योंकि बॉलीवुड के पास तो इंडिया के लिए समय ही नहीं है. वो अपने पाकिस्तानी फैन्स को नाखुश नहीं करना चाहते. इन लोगों के लिए कोई सहानभुति नहीं है.''
अशोक पंडित ने कहा, ''तुर्की और अजरबैजान जैसे देशों का पाकिस्तान का समर्थन करना निराशाजनक है. भारत हमेशा तुर्की के साथ खड़ा रहा है, खासकर मुश्किल समय में. कोविड महामारी के दौरान भारत ने तुर्की को दवाइयां, इंजेक्शन और वैक्सीन भेजकर उसकी मदद की थी. भारत ने लगातार तुर्की का समर्थन किया, लेकिन तुर्की ने ऐसे तनावपूर्ण समय में पाकिस्तान का साथ दिया. देशभर में पाकिस्तान का बहिष्कार पहले से ही हो रहा है. मेरा मानना है कि पाकिस्तान की आर्थिक कमर तोड़ना जरूरी है, ताकि आतंकवाद को बढ़ावा देने वालों को सख्त संदेश दिया जा सके.''
यह भी पढ़ें : 'सितारे जमीन पर' का ट्रेलर हुआ आउट, स्पोर्ट्स कोच के किरदार में दिखाई दिए आमिर खान
यह भी पढ़ें : CJI Justice BR Gavai: देश के 52वें सीजेआई बने जस्टिस बीआर गवई; ऐसा रहा सफर, जानिए इनके प्रमुख फैसले
यह भी पढ़ें : CM मोहन का ऐलान- प्रायवेट स्कूलों को पीछे छोड़ेंगे सरकारी विद्यालय, यहां हुआ सांदीपनि विद्यालय का भूमिपूजन
यह भी पढ़ें : Ladli Behna Yojana 24th Installment: सीधी से CM मोहन यादव सीधे भेजेंगे लाडली बहनों को 24वीं किस्त