
Film Tiger 3 Advance Booking: सलमान खान (Salman Khan) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) स्टारर फिल्म टाइगर 3 (Film Tiger 3) साल 2023 की मच अवेटेड फिल्म है. फिल्म को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं. हाल ही में फिल्म का नया प्रोमो (Tiger 3 Promo) रिलीज हुआ है, जिसमें सलमान खान स्टंट करते हुए नजर आ रहे हैं. जिसको देखने के बाद फैंस क्रेजी हो गए हैं. चलिए अब हम आपको बताते हैं कि, भारत में फिल्म टाइगर 3 की एडवांस बुकिंग कब से शुरू होने वाली है.
भारत में इस दिन शुरु होगी "टाइगर 3" की एडवांस बुकिंग
फिल्म टाइगर 3 की एडवांस बुकिंग (Tiger 3 Advance Booking) रविवार 5 नवंबर 2023 से शुरू होने जा रही है. यानी बस कुछ घंटे बाद ही फैंस टाइगर 3 के लिए अपने टिकट बुक कर सकते हैं. आपको बता दें कि टाइगर 3 के ऑडियो में मामूली बदलाव और जीरो सीन्स कट के साथ सीबीएफसी से यूए सर्टिफिकेट (UA Certificate to Tiger 3) भी मिल गया है. वहीं फिल्म का रन टाइम भी सामने आ चुका है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस बारे में जानकारी दी है. तरण आदर्श ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर लिखा, "एक्सक्लूसिव... 'टाइगर 3' रन टाइम... टाइगर 3 को 27 अक्टूबर 2023 को सीबीएफसी द्वारा 'यूए' सर्टिफाईड किया गया. ड्यूरेशन 153.38 मिनट:सेकंड (2 घंटे, 33 मिनट, 38 सेकंड) भारत- थिएट्रिकल रिलीज की तारीख: (रविवार) 12 नवंबर 2023... एडवांस बुकिंग (रविवार) 5 नवंबर 2023 से शुरू होगी, सलमान खान, कैटरीना कैफ, इमरान हाशमी''.
#Xclusiv… ‘TIGER 3' RUN TIME… #Tiger3 certified ‘UA' by #CBFC on 27 Oct 2023. Duration: 153.38 min:sec [2 hours, 33 min, 38 sec]. #India
— taran adarsh (@taran_adarsh) November 3, 2023
⭐ Theatrical release date: [Sunday] 12 Nov 2023… Advance bookings commence from [Sunday] 5 Nov 2023.#SalmanKhan #KatrinaKaif… pic.twitter.com/YQn9hB5Tj7
ये भी पढ़ें : सांप के जहर के साथ रेव पार्टी: पांच गिरफ्तार, यूट्यूबर Elvish Yadav पर मामला दर्ज
यूएसए में हो रही है "टाइगर 3" की शानदार एडवांस बुकिंग
सलमान खान के एक फैन पेज के अनुसार टाइगर 3, अमेरिका जैसे देश में एडवांस बुकिंग (Advance booking of Tiger 3 in USA) के मामले में धमाल मचा रही है. फैन पेज ने ट्वीट किया है," सलमान खान की टाइगर 3 ने यूएसए में रिलीज से 8 दिन पहले 100k का आंकड़ा पार कर लिया है. आपको बता दें, शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' ने रिलीज के 7 दिन पहले 100k डॉलर का आंकड़ा पार कर लिया था.
#SalmanKhan 's #Tiger3 Crossed $100K Advance 8 Days Before Release In USA ... Pathaan Crossed 7 Days Before Release 🇺🇸
— Radhe (@BadassSalmaniac) November 3, 2023
pic.twitter.com/3WDNiiDNmr
इस दिन रिलीज होगी टाइगर 3
यह फिल्म 12 नवंबर को दिवाली (Tiger 3 on Diwali 2023) के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. आपको बता दें, टाइगर 3 में सलमान खान और कैटरीना कैफ एक बार फिर से अविनाश राठौर और जोया का किरदार निभाते हुए नजर आएंगे. फिल्म में इनके अलावा रेवती (Revathi), इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) जैसे एक्टर्स भी दिखाई देंगे.
ये भी पढ़ें : Indian2AnIntro : बोस लुक में दिखें कमल हासन, भ्रष्टाचार मिटाने के लिए सुनाई दिया Come Back Indian
ये भी पढ़ें : Koffee with Karan Season 8 में सारा ने खोले अनन्या के राज़, कहा- 'द नाईट मैनेजर' है उनके पास