Isha Malviya parents on Bigg Boss 17: बिग बॉस 17 कंटेस्टेंट एक्ट्रेस ईशा मालवीय (Isha Malviya) के लिए पिछला वीकेंड का वार काफी मुश्किल भरा रहा. इस दौरान समर्थ जुरैल (Samarth Jurel) और अभिषेक कुमार (Abhishek Kumar) के साथ उनकी बॉन्डिंग पर शो के होस्ट और सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) ने करारे वार किए. जिसके बाद एक्ट्रेस ईशा मालवीय बैकफुट पर आ गईं. शो में दिखाई गई उनकी निगेटिव इमेज के बाद उड़ारियां को-स्टार लोकेश बट्टा (Lokesh Batta) का बयान सामने आया है. लोकेश भट्टा ने बताया है कि एक्ट्रेस ईशा मालवीय के माता-पिता पर इसका काफी बुरा प्रभाव पड़ा है. टीवी सीरियल स्टार ने एक वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में बात करते हुए उनके परिवार के रिएक्शन के बारे में बात की है.
ईशा मालवीय के करीब थे लोकेश बट्टा
लोकेश बट्टा ने बताया कि वो अदाकारा ईशा मालवीय के परिवार के साथ कॉन्टेक्ट में हैं. उन्होंने बताया कि उनके पेरेंट्स एक्ट्रेस को निगेटिव इमेज में दिखाने की वजह से निराश हैं. रिपोर्ट के मुताबिक जब लोकेश से उनके और ईशा मालवीय के रिश्ते को लेकर पूछा गया तो एक्टर ने कहा, 'हम काफी करीब थे. हम दोनों सेट पर साथ आते-जाते भी थे. मैं उसके घर जाया करता था और मेरा उनकी मां के साथ काफी अच्छा बॉन्ड है, लेकिन हम एक दूसरे को डेट नहीं कर रहे हैं.'
उन्होंने आगे कहा, 'अभिषेक हमारे बॉन्ड की वजह से काफी इनसिक्योर था, क्योंकि वो उसे पहले दिन से पसंद करता था और उन्होंने मुझे भी एक्ट्रेस से दूर रहने के लिए कहा था. कुछ दिनों में ही मेरा ट्रैक शो में पूरा हो गया और मैं मुंबई लौट आया था.' उड़ारियां स्टार ने कहा, 'उसके कुछ दिनों बाद ईशा और अभिषेक रिलेशनशिप में आ गए थे.'
ये भी पढ़ें- Bollywood News: मुसीबत में फंसी Kartik Aaryan की फिल्म 'आशिकी 3', क्यों पछता रहे मेकर्स?
ईशा मालवीय बिग बॉस 17 को लेकर थी सुपरएक्साइटेड
टीवी सीरियल स्टार लोकेश बट्टा ने बताया कि ईशा इस शो में आने के लिए उस वक्त से तैयार थीं..जब बीती दफा उडारियां के प्रियंका चाहर चौधरी और अंकित गुप्ता को बुलाया गया था. एक्टर ने कहा, 'ईशा उत्सुकता से बिग बॉस के मेकर्स की ओर से कॉल आने का इंतजार कर रही थीं, क्योंकि उड़ारिया के पुराने सीजन के कंटेस्टेंट्स को बुलाया गया था. तब मैंने उनकी मां को इसमें न भेजने की सलाह दी थी क्योंकि ये उनकी इमेज पर असर डाल सकता है.'
लोकेश ने बताया कि हाल ही में उनकी मां का फोन उनके पास आया और उन्हें ये शब्द याद आए. लोकेश के मुताबिक उनकी मां उनके शो में उनके इस रवैये से काफी नाराज हैं. उनके पिता सरकारी फर्म में काम करते हैं औऱ वो भी काफी निराश हैं. लोकेश ने कहा, 'ईशा की मां भी उनसे खुश नहीं हैं क्योंकि अभिषेक पूरी सिम्पैथी ले जा रहा है जबकि उनकी बेटी को निगेटिव इमेज में दिखाया जा रहा है.'
ईशा मालवीय को घर लाना चाहते हैं माता-पिता
इतना ही नहीं, लोकेश ने बताया कि ईशा मालवीय की मां को उनके और समर्थ के रिश्ते की जानकारी नहीं है. साथ ही समर्थ का दावा है कि उनकी मां उनके रिलेशन के बारे में जानती हैं वो भी गलत है. लोकेश भट्टा ने कहा, 'ईशा के माता-पिता इतने दुखी हैं कि वो उन्हें शो से बाहर लाना चाहते हैं. हालांकि वो कॉन्ट्रैक्ट से बंधे हैं.'
लोकेश बट्टा ने बताया कि उनकी मां को एक्ट्रेस का समर्थ जुरैल के साथ फिजिकल होना भी पसंद नहीं आ रहा है. उन्होंने बताया कि समर्थ की एंट्री के बाद उनके पैरेंट्स ये शो पहले की तरह नहीं देख पा रहे हैं.
Udaariyaan co-actor Lokesh Batta said that he is in touch with Isha's parents
— #BiggBoss_Tak👁 (@BiggBoss_Tak) November 5, 2023
Her mother wasn't aware of her relationship with Samarth. Isha's mother and father are so upset that they want her out of the show. However, they're bound by the contract...Her mother also revealed… pic.twitter.com/X57NZvqg0N
ये भी पढ़े :Bollywood News: मुसीबत में फंसी Kartik Aaryan की फिल्म 'आशिकी 3', क्यों पछता रहे मेकर्स?