Baby John Promotion: उज्जैन स्थित 12 ज्योर्तिलिंग में से एक श्री महाकाल मंदिर में लगातार बॉलीवुड हस्तियां प्रमोशन के लिए पहुंच रही है. इसी क्रम में मंगलवार तड़के फिल्म 'बेबी जॉन' के लीड हीरो वरुण धवन वामिका गब्बी, कीर्ति सुरेश महाकाल मंदिर पहुंचे ओर फिल्म की सफलता की कामना की. उनके साथ फिल्म निर्देशक एटली भी मौजूद रहे.
बाबा महाकाल के दरबार में पहुंची फिल्म बेबी जॉन की पूरी स्टार कास्ट
रिपोर्ट के मुताबिक मंगलवार सुबह एक्टर वरुण धवन फिल्म की पूरी स्टारकास्ट के साथ महाकाल के दरबार में पहुंचे और बाबा की आराधना की और फिर चांदी द्वार से बाबा के दर्शन कर प्रार्थना की. उनके साथ महाकाल के दरबार में लीड एक्ट्रेस वामिका गब्बी और कीर्ति सुरेश भी मौजूद थीं, उन्होंने निर्देशक एटली के साथ भस्म आरती में हिस्सा लिया.
अभिनेता वरुण धवन ने उज्जैन के श्री महाकालेश्वर मंदिर में पूजा की.#VarunDhawan pic.twitter.com/jwFtNBVCaT
— NDTV MP Chhattisgarh (@NDTVMPCG) December 24, 2024
वरुण धवन बोले, बाबा श्रीमहाकाल का दर्शन कर बहुत अच्छा लगा
महाकाल के दर्शन के बाद मीडिया से बात करते हुए एक्टर वरुण धवन ने जय महाकाल का उद्घोष कर कहा कि, बाबा महाकाल के दर्शन कर बहुत अच्छा लगा, पंडित जी ने पूजा भी अच्छे से करवाई. एक्टर ने बताया कि उन्होंने बाबा से फिल्म बेबी जॉन की सफलता के लिए कामना की है.
महाकाल के दरबार में लगातार पहुंच रहे हैं बॉलीवुड एक्टर-एक्ट्रेसेस
गौरतलब है पिछले कुछ महीनों में महाकाल के दरबार में बॉलीवुड के कई एक्टर और एक्ट्रेसेस दर्शन के लिए आ चुके है. इनमें एक्टर गोविंदा अक्षय कुमार,सारा अली खान, आशुतोष राणा, मनोज वाजपेई, राजपाल यादव, मनोज जोशी, शिल्पा शेट्टी, हेमा मालिनी, जया प्रदा अनुपम खेर, रेखा, अनुराधा पौडवाल और मधुर भंडारकर शामिल हैं.
इंदौर में कंसर्ट के दौरान मंदिर पहुंचे थे एक्टर-सिंगर दलजीत दोसांझ
इंदौर में एक कंसर्ट के लिए आए एक्टर- सिंगर दोसांझ महाकाल का दर्शन पहुंचे थे. माथे पर टीका भी लगाकर भक्ति में लीन नजर आए सिंगर ने महाकाल का आशीर्वाद लिया था. इस दौरान मंदिर के पुजारियों ने आशीर्वाद स्वरूप उन्हें अंगवस्त्र भी भेंट किया. इस दौरान खुद दिलजीत ने मंदिर के पुजारी को माथे पर टीका लगाने के लिए याचना की थी.
महाकाल के भक्तों में राजनेता,क्रिकेटर व उद्योगपति भी शामिल हैं
उल्लेखनीय है देश-विदेश के राजनेता भी बाबा महाकाल के आशीर्वाद लेने में पीछे नहीं है. अब तक पीएम नरेंद्र मोदी, जेपी नड्डा, अमित शाह, मोहन भागवत, योगी आदित्य नाथ, देवेन्द्र फडणवीस, नितिन गडकरी,सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, राबर्ट वाड्रा भी बाबा का आशिर्वाद चुके हैं. बाबा के भक्तों में क्रिकेटर और उद्योगपति भी शामिल हैं.
ये भी पढ़ें-महाकाल के दरबार में पहुंचे दिलजीत दोसांझ, भस्म आरती में शामिल हुए पंजाबी एक्टर