Punjabi Actor Visit Mahakal: अपने शानदार अभिनय और दमदार आवाज से फैन्स को दीवाना बना चुके पंजाबी एक्टर और सिंगर दिलजीत दोसांझ मंगलवार को उज्जैन स्थित श्रीमहाकाल मंदिर पहुंचे और महाकाल का आशीर्वाद लिया. दोसांझ ने भस्म आरती में भी शामिल हुए. दोसांझ ने सोशल मीडिया पर महाकाल दर्शन का एक वीडियो भी साझा किया है.
MP गजब है! 11 लाख की Maggie चुरा ले गए चोर, दुनिया के सबसे बड़े मैगी लवर बने लुटेरे!
सुबह होने वाली महाकाल की भस्म आरती में शामिल हुए दोसांझ
महाकाल के दर्शन के लिए पहुंच श्रीमहाकाल मंदिर परिसर में पहुंचे दिलजीत दोसांझ ने इंस्टाग्राम में शेयर किए वीडियो में सफेद रंग की धोती और अंगवस्त्र के साथ मैचिंग पगड़ी पहने नजर आए हैं. उन्हें वीडियो में मंदिर परिसर में बैठकर ध्यान लगाते और प्रार्थना करते देखा जा सकता है.
दिलजीत को पुजारियों ने आशीर्वाद स्वरूप अगंवस्त्र भेंट किया
रिपोर्ट के मुताबिक एक लाइव म्यूजिक कॉन्सर्ट के लिए इंदौर पहुंचे अभिनेता इन दिनों सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. मंदिर वाले वीडियो से पहले दोसांझ ने इंदौर का एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वह मशहूर ‘छप्पन दुकान' पर बैठकर पोहा खाते नजर आए थे. दिलजीत जब महाकाल के दर्शन के लिए मंदिर पहुंचे तो पुजारियो ने उन्हें अंगवस्त्र भेंट किया.
उज्जैन : अभिनेता और गायक दिलजीत दोसांझ ने श्री महाकालेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना की.#DiljitDosanjh | #Ujjain | #MahakalMandir pic.twitter.com/tOD3xrOj9P
— NDTV MP Chhattisgarh (@NDTVMPCG) December 10, 2024
भक्ति में लीन नजर आए दोसांझ ने माथे पर टीका भी लगवाया
महाकाल का आशीर्वाद लेने महाकालेश्वर मंदिर के परिसर पहुंचे दिलजीत दोसांझ को मंदिर के पुजारियों ने आशीर्वाद स्वरूप अंगवस्त्र भेंट करने के बाद उनके माथे पर टीका लगाया. मंदिर में महाकाल की भक्ति में लीन दिलजीत ने मंदिर के पुजारी को माथे पर टीका लगाने के लिए याचना की.
दोसांझ ने एक्स पर इंदौर के पोहे की दुकान वीडियो शेयर किया
दोसांझ ने अपने एक्स हैंडल पर एक मिनट का वीडियो साझा किया था, जिसमें वह यह बताते हुए नजर आए कि यहां का पोहा बहुत मशहूर है, जो कि मुझे हर रोज खाना होता है. पोहे का स्वाद चखने के बाद सिंगर कहते हैं वाह, वाह! वीडियो में जहां वो खुद पोहा खाते नजर आए थे, तो वहीं एक बुजुर्ग शख्स को भी प्यार से पोहा खिलाते हुए दिखे थे.
दिलजीत ने इंदौर के प्रशसंकों को स्वस्थ रहने के लिए टिप्स दिए
इंदौर के मशहूर पोहे की लुत्फ उठाने के साथ ही दिलजीत ने प्रशंसकों को हेल्थ टिप्स भी दिए थे. वो लोगों से सुबह-सुबह उठने, साइकिलिंग करके सेहत का ध्यान रखने की खास अपील भी की. इतना ही नहीं, दोसांझ ने साइकिलिंग कर रहे लोगों को अपने शो के टिकट भी दिए. दोसांझ ने इंदौर में हुए म्यूजिक कॉन्सर्ट को राहत इंदौरी को समर्पित किया था.
ये भी पढ़ें-