विज्ञापन
Story ProgressBack

'आश्रम' की बबिता Tridha Choudhary ने किया मल्लिका शेरावत, सनी लियोन को सपोर्ट, खास बातचीत

त्रिधा ने अपने किरदार और आने वाले प्रोजेक्ट्स को लेकर एनडीटीवी (मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़) से खास बातचीत की. उन्होंने बोल्ड किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस को सपोर्ट किया है.

Read Time: 3 min
'आश्रम' की बबिता Tridha Choudhary ने किया मल्लिका शेरावत, सनी लियोन को सपोर्ट, खास बातचीत
NDTV-MPCG से एक्ट्रेस त्रिधा चौधरी की खास बातचीत

'आश्रम' सीरीज में बबिता का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस त्रिधा चौधरी किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. 'आश्रम' में उनके निभाए कैरेक्टर बबिता की सभी ने तारीफ की थी. त्रिधा ने अपने किरदार और आने वाले प्रोजेक्ट्स को लेकर एनडीटीवी (मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़) से खास बातचीत की. उन्होंने बोल्ड किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस को सपोर्ट किया है.

-आपने 'आश्रम' में जो बबिता का किरदार निभाया है, कहीं न कहीं आपके किरदार ने त्रिधा को काफी पीछे छोड़ दिया, इस बारे में आपकी क्या राय है?

त्रिधा चौधरी : अभी हाल ही की बात है, मैं एक अवॉर्ड फंक्शन के लिए गई थी, वहां लोग मुझे देख कर 'japnaam' बोलने लगे, वह पल किसी सुख से कम नहीं था. उस वक्त मुझे लगा हमारी मेहनत साकार हो गई.

-जब आपको बबिता का रोल ऑफर हुआ, आपके मन में कुछ विचार तो आ रहे होंगे?

त्रिधा चौधरी : 'आश्रम' सीरीज का शूट 3 साल पहले किया था. आप जो भी कैरेक्टर निभाओ, उसको अच्छे से निभाने की जिम्मेदारी आपकी होती है. जो मैंने 'आश्रम' में रोल प्ले किया, उसके वीडियोज कुछ साइट्स पर अपलोड हो गए थे, जिससे मैं बहुत मेंटली टॉर्चर हुई थी. मैं इतना कहना चाहूंगी कि जो लोग ऐसा करते हैं वह सही नहीं है.

-आपने 'आश्रम' में जो बोल्ड कैरेक्टर किया है, आपने एक पल तो सोचा होगा कि कहीं आपकी तुलना मल्लिका शेरावत, सनी लियोन से ना होने लगे?

त्रिधा चौधरी :

मैंने 'आश्रम' में जो कैरेक्टर निभाया वह रोल आलिया भट्ट और सारी बड़ी एक्ट्रेस ने प्ले किए हैं. मैं मल्लिका शेरावत और सनी लियोन को गलत नहीं कहूंगी क्योंकि हम एक्ट्रेस हैं. हमको जो रोल ऑफर होते हैं वे हम करते हैं. बस सोसाइटी को आगे मूव ऑन होना चाहिए.

-जब भोपाल में 'आश्रम' सीरीज का विरोध हो रहा था, आप भोपाल में थीं क्या?

त्रिधा चौधरी : जब भोपाल में 'आश्रम' को लेकर हंगामा हो रहा था, मैं भोपाल में नहीं थी. मैं किसी दूसरे प्रोजेक्ट की शूटिंग में बिजी थी. प्रकाश झा जो भी प्रोजेक्ट्स बनाते हैं, वे फैक्ट्स पर आधारित होते हैं. लोगों को उसमें पॉलिटिक्स इन्वॉल्व नहीं करनी चाहिए.

यह भी पढ़ें : नहीं पता था लोगों के दिल में बस जाएगा 'अनुपमा' का अनुज... गौरव खन्ना से खास बातचीत

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • 24X7
Choose Your Destination
Close