विज्ञापन

Tridha Choudhury Exclusive: 'मैंने कपिल शर्मा को परेशान किया, फिल्म में सभी धर्मों का सम्मान किया गया..'

Tridha Choudhury With NDTV: त्रिधा ने कहा कि कपिल शर्मा की इस फिल्म में मेरे किरदार का नाम मीरा है. वैसे तो मैं मीरा और काफी प्रोजेक्ट्स में बनी हूं. लेकिन इस फिल्म में जो किरदार है, वह काफी अलग है. बस इतना कह सकती हूं कि मेरे किरदार में आपको त्रिधा की झलक जरूर देखेगी.

Tridha Choudhury Exclusive: 'मैंने कपिल शर्मा को परेशान किया, फिल्म में सभी धर्मों का सम्मान किया गया..'
bollywood news

Tridha Choudhury With NDTV: कॉमेडियन और एक्टर कपिल शर्मा की फिल्म किस किसको प्यार करूं 2 (Kis Kisko Pyaar Karoon) आज यानी शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. जब से इस फिल्म का ट्रेलर आया था, दर्शक कपिल शर्मा को स्क्रीन पर देखने के लिए बेताब थे. कपिल शर्मा टेलीविजन के कॉमेडी किंग माने जाते हैं. कपिल इस फिल्म में 4 एक्ट्रेस को साथ लेकर आए हैं. जिसमें सबसे पहले नाम त्रिधा चौधरी (Tridha Choudhury) का आता है. हाल ही में एक्ट्रेस ने NDTV से बात की और फिल्म को लेकर काफी कुछ कहा.

अपने किरदार के बारे में ये कहा

त्रिधा ने कहा कि कपिल शर्मा की इस फिल्म में मेरे किरदार का नाम मीरा है. वैसे तो मैं मीरा और काफी प्रोजेक्ट्स में बनी हूं. लेकिन इस फिल्म में जो किरदार है, वह काफी अलग है. बस इतना कह सकती हूं कि मेरे किरदार में आपको त्रिधा की झलक जरूर देखेगी. अगर फिल्म के बारे में कहूं तो कपिल शर्मा के किरदार का नाम मोहन है. मुझे फिल्म में संस्कारी बहु दिखाया गया है. लेकिन फिल्म में कपिल मेरे पति हैं, जो मेरे साथ रहते हैं. लेकिन बाद में वह किसी-किसी के साथ फंसता जाता है. वह जितना फंसता है, ऑडियंस उतना ही हंसेगी. इस फिल्म में सभी धर्मों को बहुत ही सम्मान के साथ दिखाया गया है. जब एक्ट्रेस से पूछा गया कि फिल्म में आप कपिल शर्मा को परेशान कर रही हैं? एक्ट्रेस में हंसकर बोला कि आपको लगता है कि मैं कपिल शर्मा को परेशान कर रही हूं? अगर ऐसा लगता है तो सबको यह फिल्म आखिरी तक देखनी ही चाहिए. पता चल जाएगा कौन किसको परेशान कर रहा है.

अच्छे संबंध

एक्ट्रेस ने कहा कि मेरी सेट पर सबसे अच्छी बॉन्डिंग आयशा खान से थी. मैं और आयशा हम दोनों ने साथ में काफी सीन्स शेयर किए हैं. जब आप किसी के साथ काम करते हैं तो आपकी सबसे बॉन्डिंग बनने लगती है. बाकी दूसरी कास्ट को मैंने इतना नोटिस नहीं किया. इस फिल्म में पुराना बॉलीवुड रोमांस नहीं है. यह एक फनी फिल्म है.

यह भी पढ़ें : करण जौहर और आयुष्मान खुराना ने रणवीर सिंह की 'धुरंधर' को बताया बेहतरीन

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close