विज्ञापन

Women's World Cup: न विकेट लिए, न रन बनाए, फिर भी वर्ल्ड चैंपियन बनने में बड़ा रोल, वो कौन? जिसके सब हो गए मुरीद

Women’s World Cup: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ऐतिहासिक वर्ल्ड कप जीत में छत्तीसगढ़ की एक बेटी की अहम भूमिका रही है. उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने उन्हें बधाई देते हुए कहा कि उनकी उपलब्धि पूरे छत्तीसगढ़ के लिए गर्व की बात है. इसके बाद से उनकी चर्चा पूरे प्रदेश में हो रही है.

Women's World Cup: न विकेट लिए, न रन बनाए, फिर भी वर्ल्ड चैंपियन बनने में बड़ा रोल, वो कौन? जिसके सब हो गए मुरीद

Chhattisgarh News: दो नवंबर में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इतिहास रचते हुए पहली बार आईसीसी वर्ल्ड कप जीत लिया है. इस ऐतिहासिक जीत में छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले की बेटी आकांक्षा सत्यवंशी ने अहम भूमिका निभाई है. उन्होंने भारतीय टीम के खिलाड़ियों की फिटनेस का पूरा ध्यान रखा जिससे वे अपना प्रदर्शन बेहतर रख पाए, जो भारत की जीत का सबसे बड़ा कारण बना.

भारतीय  महिला टीम की फिजियोथैरेपिस्ट और स्पोर्ट्स साइंस एक्सपर्ट हैं आकांक्षा सत्यवंशी

भारतीय महिला टीम की फिजियोथैरेपिस्ट और स्पोर्ट्स साइंस एक्सपर्ट हैं आकांक्षा सत्यवंशी

आकांक्षा ने संभाली फिटनेस और रिकवरी की जिम्मेदारी

आकांक्षा सत्यवंशी भारतीय महिला क्रिकेट टीम के साथ फिजियोथैरेपिस्ट एवं स्पोर्ट्स साइंस विशेषज्ञ के रूप में जुड़ी हुई हैं. उन्होंने पूरे टूर्नामेंट के दौरान खिलाड़ियों की रिकवरी, मसल स्ट्रेंथ और परफॉर्मेंस एनालिसिस पर ध्यान दिया. उनके वैज्ञानिक दृष्टिकोण और मेहनत का ही परिणाम है कि टीम ने पूरे टूर्नामेंट में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया और पहली बार वर्ल्ड कप ट्रॉफी अपने नाम की.

लौकी की बेल, नीचे रेत का ढेर, पुलिस ने JCB से की खुदाई; फिर दो बोरी में जो मिला जानकार उड़ जाएंगे होश

उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने दी बधाई

छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने आकांक्षा की उपलब्धि पर बधाई दी. उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि न सिर्फ कवर्धा जिले के लिए बल्कि पूरे प्रदेश के लिए गौरव का विषय है. आकांक्षा ने अपने समर्पण, ज्ञान और मेहनत से छत्तीसगढ़ का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है. विजय शर्मा ने कहा कि आकांक्षा की यह सफलता राज्य की बेटियों के लिए प्रेरणा बनेगी.

पहले भी निभा चुकी हैं अहम जिम्मेदारी

आकांक्षा इससे पहले छत्तीसगढ़ महिला क्रिकेट टीम और भारतीय अंडर-19 महिला क्रिकेट टीम के साथ भी फिजियोथैरेपिस्ट के रूप में काम कर चुकी हैं. खेलों के प्रति उनका जुनून और पेशेवर दृष्टिकोण उन्हें इस मुकाम तक लेकर आया है. उन्होंने खिलाड़ियों के शारीरिक स्वास्थ्य को मजबूत रखने में अहम भूमिका निभाई है.

देश को गौरवान्वित करने वाली छत्तीसगढ़ की बेटी

आकांक्षा सत्यवंशी की सफलता ने यह साबित कर दिया कि छत्तीसगढ़ की बेटियां किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं. उनकी मेहनत और लगन ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम की वर्ल्ड कप जीत में नया अध्याय जोड़ा है. आज पूरा प्रदेश उनकी इस उपलब्धि पर गर्व महसूस कर रहा है.

ये भी पढ़ें...

पेड़ के नीचे ज्ञान, 500 साल पुराने निशान, कहानी उन गुरुद्वारों की जिनका है गुरु नानक जी से नाता

Women World Cup Winner Team: विश्व कप विजेता क्रांति गौड़ को एक करोड़ का इनाम, सीएम यादव ने किया एलान, जानिए संघर्ष से सफलता की कहानी

जहां कभी फटते थे बम, चलती थी गोलियां, अब उस अबूझमाड़ में लाइट, कैमरा और एक्शन, जानें ऐसा क्या हो रहा

गॉड्स प्लान... शेफाली वर्मा ने फाइनल में लूटी महफिल, रिंकू सिंह से भी चार कदम आगे चली किस्मत 

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close