
Drunk Teacher Viral Video: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के मनेंद्रगढ़ (Manendragarh) से शराब के नशे में धुत होकर सड़क किनारे गिरने और उठने में असमर्थ एक शिक्षक का वीडियो सोशल मीडिया (Video Viral) पर वायरल हो गया. मामला मनेंद्रगढ़ विकासखंड के प्राथमिक शाला चनवारीडांड़ में कार्यरत सहायक शिक्षक (एलबी) अरविंद कुमार एक्का का है. घटना के बाद शिक्षा विभाग (Education Department) ने तत्काल कार्रवाई करते हुए शिक्षक को निलंबित कर दिया. शनिवार दोपहर सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो में शिक्षक अरविंद कुमार एक्का केल्हारी बाजार में शराब के नशे में लड़खड़ाते हुए नजर आए.
गिरते-पड़ते स्कूल पहुंचे शिक्षक
ज्यादा शराब के सेवन के कारण शिक्षक जमीन पर गिर गए और बार-बार कोशिश करने के बाद भी उठ नहीं सके. अंत में वह सड़क किनारे ही लेट गए. वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लिया. विकासखंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) ने शिक्षक को निलंबित करने की अनुशंसा की. जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) अजय मिश्रा ने त्वरित कार्रवाई करते हुए शिक्षक को निलंबित कर दिया और उन्हें भरतपुर के बीईओ कार्यालय में अटैच कर दिया गया है.
शिक्षा विभाग ने दी कड़ी चेतावनी
मामला सामने आने के बाद शिक्षा विभाग ने इस घटना को गंभीरता से लिया है और अन्य शिक्षकों को भी अनुशासन बनाए रखने की चेतावनी दी है. इस तरह की लापरवाही और अनुशासनहीनता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
ये भी पढ़ें :- Road Accident: खरगोन में तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर पलटी, 4 लोगों की मौत और दो दर्जन से अधिक घायल
जनता में दिखा आक्रोश
इस घटना से क्षेत्र में नाराजगी देखी जा रही है. स्थानीय लोगों का कहना है कि एक शिक्षक, जो बच्चों का मार्गदर्शक होता है. इस तरह का आचरण शर्मनाक है. लोगों ने प्रशासन से कठोर कदम उठाने की मांग की है.
ये भी पढ़ें :- Answer Sheet Scam: कोरोना काल में यूनिवर्सिटी ने उत्तर पुस्तिकाओं के खरीदी में की करोड़ों की गड़बड़ी, अब दिए गए जांच के आदेश