University Answer Sheet Scam: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के अंबिकापुर (Ambikapur) के संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय (Sant Gahira Guru University) से बड़ा घोटाला सामने आया है. यूनिवर्सिटी प्रबंधन ने कोरोना काल के समय ऑनलाइन एग्जाम के समय पांच लाख उत्तर पुस्तिका (Answer Sheets), तो वही पूरक उत्तर पुस्तिका (Supplementary Answer Sheet) 17 लाख खरीदा गया. इनका करोड़ों रुपये भुगतान भी किया गया था. लेकिन, ये उत्तर पुस्तिका कहा गई इसका कोई रिकॉर्ड नहीं है. मामला सामने आते ही विश्वविद्यालय के कुलपति ने जांच टीम गठित कर दी है.
क्या था पूरा मामला
दअरसल, कोरोना काल के समय सभी स्कूलों और कॉलेजों में ऑनलाइन एक्जाम करवाया जा रहा था. लेकिन, संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय इस दौरान पांच लाख उत्तर पुस्तिका के साथ पूरक उत्तर पुस्तिका 17 लाख से अधिक की खरीदी की. जिसकी जानकारी छात्र संगठन आजाद सेवा संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष रचित मिश्रा ने आरटीआई के माध्यम से निकाली है. इसमें साफ हो गया कि जब ऑफलाइन एग्जाम हुआ ही नहीं, तो उत्तर पुस्तिका क्यों खरीदी गई और विश्वविद्यालय के पास उत्तर पुस्तिका की स्टॉक रजिस्टर में भी दर्ज नहीं है.
गायब हो गए लाखों उत्तर पुस्तिका
विश्वविद्यालय प्रबंधन ने इस दौरान उत्तर पुस्तिका खरीदी करते हुए करोड़ रुपये से ज्यादा का भुगतान बताया गया है. लेकिन, उत्तर पुस्तिका कहां गई और कहा है इसकी जानकारी किसी को नहीं है.
ये भी पढ़ें :- Jiwaji University: जिस सभागार में आ चुके हैं अमित शाह और मोहन भागवत, उसे निगम ने किया अवैध घोषित
कुलपति ने दिए जांच के आदेश
इस पूरे मामले को लेकर सरगुजा यूनिवर्सिटी के कुलपति ने कहा कि इस पूरे मामले की जांच टीम गठित की जाएगी और जो भी दोषी हो, उन पर कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें :- Mandsaur CBI Raid: दूसरे दिन भी नारकोटिक्स के दफ्तर में जारी रही CBI की रेड, इतने की रिश्वत...