विज्ञापन
Story ProgressBack

Bhilai Steel Plant: 'नहीं बनाएंगे बायोमेट्रिक से हाजिरी', कर्मियों ने किया प्रबंधन के खिलाफ प्रदर्शन

BSP News: 1 जुलाई से बायोमेट्रिक अटेंडेंस सिस्टम लागू होने के खिलाफ बीएसपी कर्मियों ने बोरिया गेट पर SAIL और BSP प्रबंधन के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया.

Read Time: 3 mins
Bhilai Steel Plant: 'नहीं बनाएंगे बायोमेट्रिक से हाजिरी', कर्मियों ने किया प्रबंधन के खिलाफ प्रदर्शन
यूनियन ने किया सेल प्रबंधन के खिलाफ प्रदर्शन

Biometric Attendance in BSP: भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Steel Plant) के कर्मचारी फिर एक बार प्रबंधन के खिलाफ सड़क पर उतरे. बीएसपी के संयुक्त यूनियन (United Union) ने बोरिया गेट पर बायोमेट्रिक अटेंडेंट सिस्टम (Biometric Attendance System) को एक जुलाई से लागू करने को लेकर SAIL प्रबंधन के खिलाफ अपना विरोध जताया. कर्मचारी यूनियन के नेताओं ने कहा, 'हम बायोमेट्रिक का विरोध नहीं कर रहे हैं, बल्कि प्रबंधन द्वारा कर्मचारी विरोधी फैसलों का विरोध कर रहे हैं. आज तक आधा अधूरा वेतन समझौता है. कर्मचारियों का बकाया एरियर भी नहीं दिया जा रहा है.'

39 महीने से बकाया है एरियर

बीएसपी के संयुक्त यूनियन के कर्मचारी शनिवार, 29 जून को सुबह बोरिया गेट पर सैकड़ों की संख्या में पहुंचे. यहां उन्होंने बीएसपी प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. बीएमएस यूनियन के महामंत्री चन्ना केशवलू ने कहा कि कर्मचारियों का बकाया 39 महीने के एरियर का भुगतान किया जाए, उसके बाद ही प्लांट में नई आधुनिक तरीके से अटेंडेंस पद्धति को लागू किया जाए. उन्होंने कहा कि प्रबंधन ने प्लांट के अंदर सुलभ शौचालय तक की एक समस्या को दूर नहीं किया. यहां तक की जिस कंपनी को शौचालय निर्माण का कार्य दिया गया था, उसका 6 महीने से कोई अता पता ही नहीं है. 

कर्मियों के लिए कोई सुविधा नहीं-यूनियन महामंत्री 

बीएसपी कर्मचारी यूनियन के महामंत्री ने कहा कि मात्र अधिकारी वर्ग के लिए एसी पर एसी उपलब्ध कराए गए. कर्मचारियों को कूलर तक नशीब नहीं हो पा रहा है. कर्मचारियों की किसी भी समस्या का समाधान प्रबंधन नहीं कर रही है. यहां तक की गेट के बाहर खड़े ट्रकों को भी व्यवस्थित करने की दिशा में प्रबंधन कुछ नहीं कर सकी, जिस कारण आए दिन दुर्घटनाएं होती है और कई बार तो मौत तक हो चुकी है.

ये भी पढ़ें :- MP Monsoon: बिजली गिरने से हुई 6 लोगों की मौत, जिला पंचायत सीईओ ने कही जरूरी सहायता देने की बात 

वेज रिवीजन पूरा नहीं कर रहा सेल-इंटक यूनियन 

वहीं, इंटक यूनियन के नेता वंश बहादुर सिंह ने कहा कि सेल मैनेजमेंट हमारा वेज रिवीजन पूरा नहीं कर रहा है. उन्होंने कहा, 'लगभग 8 सालों से हमारा वेज रिवीजन लंबित है. इसी बीच मनमानी रवैया अपनाते हुए भिलाई इस्पात संयंत्र प्रबंधन ने बायोमेट्रिक सिस्टम लागू किया हैं. उसके विरोध हम लोगों ने प्रदर्शन किया है. कैंटीन के नाम पर पूरे प्लांट में एक या दो कैंटीन ही उपलब्ध है, उसमें भी शाम के 5:30 बजे के बाद किसी प्रकार का भोजन प्राप्त नहीं होता.'

ये भी पढ़ें :- विदिशा के खेतों में दिखा नाग-नागिन की अटखेलियों का खूबसूरत नज़ारा, एक साथ देखना माना जाता है शुभ  

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
MP News: करोड़ों का गेंहूं देखरेख के अभाव में हुआ खराब, सरकार ने दिखाई सख्ती उच्च स्तरीय जांच टीम गठित
Bhilai Steel Plant: 'नहीं बनाएंगे बायोमेट्रिक से हाजिरी', कर्मियों ने किया प्रबंधन के खिलाफ प्रदर्शन
Free Coaching Scheme Chief Minister Vishnu Dev Sai unique initiative free coaching will be given to children of construction workers
Next Article
Free Coaching: सीएम साय की अनूठी पहल, श्रमिकों के बच्चों को दी जाएगी निःशुल्क कोचिंग 
Close
;