विज्ञापन

Rain & Lightning: आसमान से बारिश के साथ आई मौत, बिजली गिरने से गई दो लोगों की जान

Lightning in Korba: कोरबा जिले में रविवार को बिजली (Lightning) गिरने से दो लोगों की मौत हो गई. वहीं, चार व्यक्ति गंभीर रूप से झुलस गए. इन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Rain & Lightning: आसमान से बारिश के साथ आई मौत, बिजली गिरने से गई दो लोगों की जान

Chhattisgarh Hindi News: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में रविवार को बिजली (Lightning) गिरने से दो लोगों की मौत हो गई जबकि चार व्यक्ति गंभीर रूप से झुलस गए। पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि बांगो पुलिस थाने के अंतर्गत कोसागईगढ़ गांव में देवी कोसागई के प्राचीन मंदिर के पास दोपहर में यह घटना हुई. अधिकारी ने बताया कि एक परिवार के निमंत्रण पर 40-50 लोग मंदिर में दर्शन के लिए गए थे.

उन्होंने बताया कि जब बारिश शुरू हुई तो उनमें से छह लोग एक पेड़ के नीचे खड़े हो गए. अचानक आकाशीय बिजली उन पर गिर गई. अधिकारी ने बताया कि इस हादसे में नंदलाल यादव (35) और शिव कुमार (37) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार व्यक्ति झुलस गए.

जिला अस्पताल में चल रहा इलाज

उन्होंने बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और इस घटना में झुलसे हुए लोगों को कोरबा के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया. अधिकारी ने बताया कि घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है.

छत्तीसगढ़ आ रहीं राष्ट्रपति मुर्मु

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Droupadi Murmu) 24 मार्च यानी सोमवार को रायपुर के दौरे पर आ रही हैं. राष्ट्रपति के दौरे को लेकर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. वो छत्तीसगढ़ विधानसभा की रजत जयंती वर्ष पर प्रबोधन कार्यक्रम में शामिल होंगी. इस दौरान राष्ट्रपति छत्तीसगढ़ के विधायकों को संबोधित करेंगी. एयरपोर्ट से विधानसभा तक के रास्ते पर बड़ी संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है. 

ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों ने किया IED विस्फोट, दो सुरक्षाकर्मी घायल

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close