कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने सोमवार को कहा कि विपक्षी दलों का गठबंधन ‘इंडिया' मजबूत है. इसके सहयोग से जल्द ही आगामी लोकसभा चुनाव के लिए सीटों का बंटवारा किया जाएगा. दरअसल, कांग्रेस नेता जयराम रमेश छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में आए थे. उन्होंने यहां पर बरपाली गांव में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए रमेश ने कहा कि जद (यू) प्रमुख नीतीश कुमार और राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) के ‘इंडिया' गठबंधन छोड़ने से मोर्चे पर कोई असर नहीं पड़ेगा.
जयराम रमेश
कांग्रेस नेता ने PM मोदी पर साधा निशाना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कांग्रेस नेता ने कहा, ''मोदी जी ने पहले 'एक देश, एक कर' और 'एक देश, एक चुनाव' की बात की थी लेकिन असल में मोदी जी के 10 साल के कार्यकाल में यह 'एक देश, एक कंपनी' बन गया है. कांग्रेस पार्टी और राहुल जी भारत जोड़ो यात्रा और भारत जोड़ो न्याय यात्रा के माध्यम से इस पूंजीवाद के खिलाफ आवाज उठाते रहे हैं. पिछले दस सालों में महंगाई बढ़ रही है, बेरोजगारी दर पिछले 45 सालों में सबसे अधिक है.
ये भी पढ़ें - MP News: लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को लगा तगड़ा झटका, आधा दर्जन नेताओं ने थामा BJP का दामन
जब उनसे पूछा गया कि क्या राहुल गांधी विपक्षी गठबंधन का चेहरा होंगे तो उन्होंने पार्टी का चुनाव चिन्ह ‘पंजा' दिखाते हुए कहा, ''चुनाव में कांग्रेस का चेहरा यही है. पार्टी चुनावों में उसी चेहरे के साथ जाती है. हमारे देश में चुनाव दो व्यक्तियों के बीच नहीं लड़ा जाता है. उन्होंने कहा कि भारत में अमेरिका की तरह राष्ट्रपति प्रणाली नहीं है, बल्कि संसदीय लोकतंत्र है और इसे ऐसे ही जारी रहना चाहिए.
ये भी पढ़ें - 'बुलडोजर के न्याय' पर 'कोर्ट का हथौड़ा', 2 लाख रु. जुर्माने के साथ घर तोड़ने वाले अफसरों पर कार्रवाई के निर्देश