विज्ञापन

नक्सलियों की हालत खराब, रायफल छोड़, देसी बंदूकों की ओर लौटे, कोंडागांव में भारी मात्रा में देसी हथियार बरामद

नक्सलियों के पास एके-47 और एके-56 जैसे अत्याधुनिक हथियारों के होने के संकेत साल 1992 में ही मिल गए थे, जब बेंगलुरु में एक नक्सली ठिकाने पर छापा मारा गया था. छापेमारी में पुलिस ने नक्सलियों के एक ठिकाने से 800 से अधिक राइफल्स और रिवॉल्वर बरामद किया था. हथियारों के इस जखीरे में 25 एके-47 राइफल्स शामिल थीं.

नक्सलियों की हालत खराब, रायफल छोड़, देसी बंदूकों की ओर लौटे, कोंडागांव में भारी मात्रा में देसी हथियार बरामद
Kondagaon Naxal news

Anti Naxal Operation: छत्तीसगढ़ सरकार और केंद्र सरकार के सहयोग से प्रदेश के नक्सल प्रभावित जिलों में चलाए जा रहे अभियान का असर दिखने लगा है. नक्सल प्रभावित कोंडागांव जिले में सोमवार को कोंडागांव पुलिस ने भारी मात्रा में डंप सामग्री यानी देसी हथियार और गोला-बारूद बरामद किया है, जो नक्सलियों की जर्जर आर्थिक स्थिति को बयान करते हैं.

कमाल है! बिना कुछ चुराए घर से बैरंग लौट गया चोर, फिर भी महिला थाने पहुंच गई, जानें वजह?

90 के दशक में मध्य प्रदेश के नक्सल प्रभावित जिले बालाघाट में पुलिस ने आधिकारिक रूप बयान देते हुए कहा था कि पीपुल्स वार ग्रुप (पीडब्लूजी) के एक सैन्य गिरोह के 12 सदस्यों में से प्रत्येक के पास एके-56 राइफल्स थी. यहां तक ​​कि गैर-सैन्य दलम के कमांडरों ने भी 303 राइफलों से एके राइफलों पर स्विच कर लिया है.

कोंडागांव में सुरक्षाबलों ने भारी मात्रा में डम्प सामग्री बरामद किए

रिपोर्ट के मुताबिक सोमवार को कोंडागांव पुलिस ने बताया कि सुरक्षाबलों ने कोंडागांव में नक्सलियों के इलाके से भारी मात्रा में डम्प सामाग्री बरामद करने में सफलता पाई है. पुलिस ने बताया कि थाना पुंगारपाल क्षेत्र में नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना पर कोंडागांव की डीआरजी व बस्तर फाइटर्स की संयुक्त टीम ने घेराव किया और देसी बंदूके बरामद की है.

पुंगारपाल थाना क्षेत्र में नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना मिली थी

बताया जाता है कि 12 जनवरी को कोंडागांव के थाना पुंगारपाल के पास ग्राम कुदूर, दीपाकोड़ेनार, तुमड़ीवाल और उसके आसपास के जंगल और पहाड़ी क्षेत्र में नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना पर सुरक्षाबलों ने घेराबंदी की और फिर सर्च ऑपरेशन चलाया. इस दौरान मौके से भारी मात्रा में हथियार, विस्फोटक सामग्री बरामद किया गया. 

श्रम मंत्री के बिगड़े बोल, धरना दे रहीं महिलाओं से कहा- 'ज्यादा हेकड़ी दिखाओगे तो फेंकवा देंगे' VIRAL हो रहा वीडियो

नक्सलियों के पास एके-47 और एके-56 जैसे अत्याधुनिक हथियारों के होने के संकेत साल 1992 में ही मिल गए थे, जब बेंगलुरु में एक नक्सली ठिकाने पर छापा मारा गया था. छापेमारी में पुलिस ने नक्सलियों के एक ठिकाने से 800 से अधिक राइफल्स और रिवॉल्वर बरामद किया था. हथियारों के इस जखीरे में 25 एके-47 राइफल्स शामिल थीं.

सर्च ऑपरेशन में भारी मात्रा में देसी हथियार व विस्फोटक बरामद

कोंडागांव पुलिस के मुताबिक थाना पुंगारपाल के पास ग्राम कुदूर, दीपाकोड़ेनार, तुमड़ीवाल और उसके आसपास के जंगल और पहाड़ी क्षेत्र में सुरक्षा बलों के सर्च ऑपरेशन में भारी मात्रा में देसी हथियार, विस्फोटक सामग्री बरामद किया गया. इस बरामदगी में कुछ दैनिक उपयोगी सामग्री भी बरामद की गई.

देसी बंदूकों की भरमार, लेकिन एक अत्याधुनिक हथियार नहीं मिला

थाना पुंगारपाल के पास ग्राम कुदूर, दीपाकोड़ेनार, तुमड़ीवाल और उसके आसपास के जंगल और पहाड़ी क्षेत्र में सुरक्षा बलों के सर्च ऑपरेशन में देसी बंदूकों की भरमार थी. इसमें 14 नग देसी बंदूक, 14 नग टिफिन बम, 2 नग कुकर बम और नक्सली साहित्य व दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद की गई, लेकिन कोई अत्याधुनिक हथियार नहीं मिले.

'डिजिटल अरेस्ट' का मास्टरमाइंड चिराग कपूर गिरफ्तार, डिजिटल धोखाधड़ी के जरिए 930 लोगों का किया शिकार

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मार्च, 2026 तक छत्तीसगढ़ को नक्सल मुक्त करने का लक्ष्य रखा है. नक्सल प्रभावित जिले क्रमशः सुकमा, बीजापुर, नारायणपुर और दंतेवाड़ा व कांकेर जिले में नक्सल विरोधी मुहिम लगातार जारी है. इस मुहिम में अब तक 250 नक्सली मारे जा चुके हैं, जबकि 800 से अधिक ने सरेंडर कर चुके हैं. 

90 के दशक से नक्सली उपयोग कर रहे हैं अत्याधुनिक हथियार

गौरतलब है नक्सलियों के पास एके-47 और एके-56 जैसे अत्याधुनिक हथियारों के होने के संकेत साल 1992 में ही मिल गए थे, जब बेंगलुरु में एक नक्सली ठिकाने पर छापा मारा गया था. छापेमारी में पुलिस ने नक्सलियों के एक ठिकाने से 800 से अधिक राइफल्स और रिवॉल्वर बरामद किया था. हथियारों के इस जखीरे में 25 एके-47 राइफल्स शामिल थीं.

ये भी पढ़ें-पड़ोसन से थी खुन्नस, मरोड़ दी 28 कबूतरों की गर्दन, तड़प-तड़प कर बेजुबानों ने दी जान!

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close