विज्ञापन

तीजा-पोरा तिहार पर CM साय 70 लाख महिलाओं को देंगे उपहार, आज खाते में ट्रांसफर होगी महतारी वंदन योजना की 7वीं किस्त

Mahtari Vandana Yojana 7th installment: छत्तीसगढ़ के महिलाओं को मुख्‍यमंत्री विष्‍णुदेव साय बड़ा तोहफा देने वाले हैं. सीएम साय महिलाओं के खाते में महतारी वंदन योजना की 7वीं किस्त ट्रांसफर करेंगे. सीएम एक साथ 70 लाख महिलाओं के खाते में एक-एक हजार रुपये की राशि ट्रांसफर करेंगे.

तीजा-पोरा तिहार पर CM साय 70 लाख महिलाओं को देंगे उपहार, आज खाते में ट्रांसफर होगी महतारी वंदन योजना की 7वीं किस्त

Mahtari Vandana Yojana 7th installment transferred today: छत्तीसगढ़ के महिलाओं के खुशखबरी है. तीजा-पोला तिहार के मौके पर मुख्‍यमंत्री विष्‍णुदेव साय महिलाओं को बड़ा तोहफा देने वाले हैं. आज सीएम साय महिलाओं को महतारी वंदन योजना (Mahtari Vandana Yojana) की राशि उनके खाते में ट्रांसफर करेंगे. सोमवार, 2 सितंबर को सीएम हाउस में कार्यक्रम आयोजित किया गया है,  जहां से सीएम एक साथ 70 लाख पंजीकृत महिलाओं के खाते में  महतारी वंदन योजना की 7वीं किस्त ट्रांसफर करेंगे, जिसके बाद इन महिलाओं के खाते में एक-एक हजार रुपये की राशि आएगी.

छत्तीसगढ़ की 70 लाख महिलाएं ले रही महतारी वंदन योजना का लाभ

5 फरवरी, 2024 को पीएम नरेन्द्र मोदी की मौजूदगी में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने राज्य की माताओं और बहनों से किए अपने संकल्प को पूरा करते हुए महतारी वंदन योजना की शुरुआत की थी. इस योजना के तहत छत्तीसगढ़ की 70 लाख महिलाओं को हर महीने एक हजार रुपये की मदद दी जा रही है.

आज 11 बजे जारी की जाएगी महतारी वंदन की 7वीं किस्‍त

छत्तीसगढ़ में तीजा-पोरा तिहार का काफी महत्‍व होता है. इस बार सीएम विष्‍णुदेव साय के आवास पर यह त्योहार मनाया जा रहा है. इस त्योहार लेकर सीएम हाउस को सजाया गया है. यह कार्यक्रम सोमवार, 2 सितंबर को सुबह 11 बजे शुरू होगा.  हालांकि राज्य में 6 सितंबर को उत्‍साह के साथ तीजा-पोरा तिहार मनाया जाएगा. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णु देव, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, केन्द्रीय आवास व शहरी विकास मंत्री तोखन साहू, महिला व बाल विकास मंत्रीलक्ष्मी राजवाड़े, उपमुख्यमंत्री अरूण साव, विजय शर्मा शामिल होंगे. दौरान मुख्यमंत्री विष्णु देव साय महतारी वंदन की 7वीं किस्‍त जारी करेंगे.

ये भी पढ़े: नीमच में कमाल का किसान ! अपने खेत को बना दिया टूरिस्ट स्पॉट, देखने की फीस 50 रु. और वीडियोग्राफी के 21 सौ रुपये

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
Kawardha में नाबालिग को फटकार लगाकर चर्चा में आ गए SP, नशेड़ियों और शराबियों के बीच मचा हड़कंप
तीजा-पोरा तिहार पर CM साय 70 लाख महिलाओं को देंगे उपहार, आज खाते में ट्रांसफर होगी महतारी वंदन योजना की 7वीं किस्त
The game of conversion was going on in the rural area of ​​Balod district, when the prayer meeting was opposed, the accused started abusing
Next Article
बालोद जिले के ग्रामीण अंचल में चल रहा था धर्मांतरण का खेल, प्रार्थना सभा का विरोध किया तो गाली-गलौज पर उतरा आरोपी
Close