
Chhattisgarh Crime: गरियाबंद जिले के छुरा थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह सनसनी फैल गई, जब मुंडागांव चौक स्थित एक ऑटो सेंटर के अंदर युवक की लाश संदिग्ध हालत में पाई गई. मृतक की पहचान कुंज बिहारी साहू के रूप में हुई, जो इसी दुकान का संचालक था.
सस्पेंस से भरा सीन
सुबह जब सहकर्मियों ने दुकान का शटर खोला, तो अंदर का नज़ारा चौंकाने वाला था. कुंज बिहारी गाड़ी और औजारों के बीच पड़ा था. गले में रस्सी का टूटा हिस्सा था, जबकि दूसरा सिरा पंखे से लटका मिला. यह दृश्य हत्या और आत्महत्या, दोनों ही संभावनाओं की ओर इशारा कर रहा है.
पुलिस की देरी पर गुस्सा
घटना की सूचना के बावजूद पुलिस देरी से पहुंची, जिससे स्थानीय लोगों में नाराजगी है. मृतक खरखरा का रहने वाला था और ससुराल करकारा में थी, जहां उसका आना-जाना था. पुलिस फिलहाल सभी एंगल से जांच कर रही है. हालांकि सवाल उठ रहे हैं कि क्या यह आत्महत्या है, या फिर किसी गहरी साजिश की परतें खुलने वाली हैं? पुलिस की जांच से ही अब राज़ खुलने की उम्मीद है.
ये भी पढ़ें- CBI के रडार पर भूपेश बघेल, महादेव सट्टा एप मामले में 60 जगहाें पर छापेमारी, किसे मिलती थी प्रोटेक्शन मनी?
ये भी पढ़ें- क्या विजयपुर हार की टीस नहीं भुला पा रहे पूर्व मंत्री रावत ! कांग्रेस MLA ने कहा- नींद नहीं आती होगी...