विज्ञापन

CBI के रडार पर भूपेश बघेल, महादेव सट्टा एप मामले में 60 जगहाें पर छापेमारी, किसे मिलती थी प्रोटेक्शन मनी?

CBI के छापों ने छत्तीसगढ़ की राजनीति में ‘तू डाल-डाल, मैं पात-पात’ वाला खेल शुरू कर दिया है. ED के बाद अब CBI का ‘ एक्शन मोड’ ऑन हो गया है. लेकिन सवाल वही है - क्या यह जांच राजनीति से प्रेरित है या सच में कोई घोटाला सामने आएगा? 

CBI के रडार पर भूपेश बघेल, महादेव सट्टा एप मामले में 60 जगहाें पर छापेमारी, किसे मिलती थी प्रोटेक्शन मनी?
CBI Raid: महादेव एप मामले में छापेमारी

Bhupesh Baghel CBI Raid: महादेव ऑनलाइन सट्टा (Mahadev Satta App) एप मामले में सीबीआई (CBI) में बड़ा एक्शन लिया है. बुधवार 26 मार्च की सुबह सीबीआई ने छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh), भोपाल (Bhopal), कोलकाता (Kolkata) और दिल्ली (Delhi) में एक साथ 60 जगहों पर छापेमारी की. टारगेट पर मुख्य रूप से छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Ex CM Bhupesh Baghel) थे. सुबह करीब 5:30 के आसपास सीबीआई की टीम भूपेश बघेल के रायपुर (Raipur) व भिलाई (Bhilai) स्थित निवास पहुंची. उसके बाद बाहर समर्थकों का हुजूम उमड़ गया, नारे लगे, पुलिस से झड़प भी हुई.

नेता से लेकर अफसर तक के यहां हुई तलाशी

महादेव ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप मामले में CBI ने ऐसी ‘तड़के वाली रेड' मारी कि कई नेता, अफसर और कारोबारी भी नींद में ही जांच के दायरे में आ गए. रायपुर, दुर्ग, भिलाई समेत देशभर में 60 जगहों पर छापा मारा गया. आरोप है कि दुबई से चलने वाले इस ऑनलाइन सट्टेबाजी प्लेटफॉर्म के लिए ‘लोकतंत्र के पहरेदारों' को करोड़ों की प्रोटेक्शन मनी दी गई थी.  

छत्तीसगढ़ में सीबीआई अधिकारी - कांग्रेस विधायक  देवेंद्र यादव,  पूर्व ओएसडी मनीष बंछोर और आशीष वर्मा,  4 आईपीएस अफसर और 2 पुलिस कॉन्स्टेबल नकुल-सहदेव के घर भी पहुंचे. 

CBI सूत्रों का कहना है कि दुबई में बैठे ‘सट्टा सम्राटों' ने भारत में अपने पैसों की गंगा बहाई और नेताओं-अफसरों ने उसमें डुबकी लगाई. CBI के छापों के बाद राजनीति में भूचाल आ गया है. कांग्रेस ने इसे बदले की कार्रवाई कहा है. बघेल ने ट्वीट कर लिखा कि अब CBI आई है. आगामी 8 और 9 अप्रैल को अहमदाबाद (गुजरात) में होने वाली AICC की बैठक के लिए गठित “ड्राफ़्टिंग कमेटी” की मीटिंग के लिए आज पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का दिल्ली जाने का कार्यक्रम है. उससे पूर्व ही CBI रायपुर और भिलाई निवास पहुंच चुकी है. 

CBI एक्शन की गूंज संसद तक! भूपेश बघेल के आवास पर छापे को लेकर कांग्रेस और BJP आमने-सामने

कांग्रेस ने क्या कहा?

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने कार्रवाई की निंदा की और कहा कि केंद्रीय एजेंसियां बघेल को परेशान करने की कोशिश कर रही हैं. सिंहदेव ने कहा, 'बार-बार छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को एजेंसियों द्वारा परेशान किया जाना बेहद निंदनीय है. ये केवल भूपेश जी की छवि को खराब करने की भाजपा की नाकाम कोशिश है. प्रदेश की भाजपा सरकार शासन में असमर्थ साबित हो रही है, इसीलिए जनता से जुड़े मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए ऐसे प्रयास कर रही है.''

उन्होंने कहा,‘‘ पहले ईडी फिर सीबीआई- जांच एजेंसियों को भाजपा की बी टीम बन कर काम करने से फुर्सत ही नहीं है. यह स्पष्ट हो गया है कि केंद्रीय एजेंसी केवल विपक्षी नेताओं को धमकाने और परेशान करने का हथियार बन गई है. भाजपा द्वारा राजनीतिक द्वेष से की जा रही यह कार्रवाई लोकतंत्र का हनन है.''

प्रदेश कांग्रेस संचार शाखा के प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने इस कार्रवाई को लेकर भाजपा की आलोचना की और दावा किया कि सत्तारूढ़ पार्टी बघेल से डरी हुई है.

शुक्ला ने कहा, ''जब से बघेल पंजाब के पार्टी प्रभारी बने हैं, तब से भाजपा डरी हुई है. पहले उनके आवास पर प्रवर्तन निदेशालय भेजा गया और अब सीबीआई भेजी गई है. इससे भाजपा का डर पता चलता है.''

उन्होंने आरोप लगाया कि जब भाजपा राजनीतिक रूप से लड़ने में विफल हो जाती है, तो वह अपने विरोधियों के खिलाफ केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल करती है. शुक्ला ने कहा, 'न तो भूपेश बघेल डरे हैं और न ही कांग्रेस पार्टी.' उन्होंने कहा कि देश और राज्य के लोग भाजपा की इन 'दमनकारी' नीतियों से अच्छी तरह वाकिफ हैं. शुक्ला ने कहा कि इससे पहले भी सीबीआई ने कथित सात साल पुराने सीडी मामले में बघेल के खिलाफ मामला दर्ज किया था, लेकिन हाल ही में अदालत ने उन्हें सभी आरोपों से मुक्त कर दिया.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि बदले की भावना से केंद्रीय जांच एजेंसियों का दुरुपयोग किया जा रहा है. क्या वर्तमान भाजपा सरकार के भारतमाला घोटाले और स्वास्थ्य घोटाले की जाँच करेगी ED, CBI ?

सरकार का कहना है कानून अपना काम कर रहा है

डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा कि "ईडी एक स्वतंत्र एजेंसी है राजनीतिक आधार पर कार्रवाई नहीं करती. कांग्रेस सरकार में बड़े घोटाले हुए है उनकी जांच सीबीआई-ईडी लगातार कर रही हैं."

यह भी पढ़ें : Vande Bharat Train: बिलासपुर-नागपुर वंदे भारत एक्सप्रेस को ISO 9001:2015 सर्टिफिकेट, ये हैं सुविधाएं

यह भी पढ़ें : Kisan ID: फार्मर आईडी जनरेट करने करने में MP देश भर में आगे, जानिए किसानों को क्या होगा लाभ?

यह भी पढ़ें : Eid-ul-Fitr 2025: ईद पर 32 लाख मुसलमानों तक पहुंचेगी BJP की ईदी, जानिए 'सौगात-ए-मोदी' किट में क्या है?

यह भी पढ़ें : CBI Raid: महादेव सट्‌टेबाजी घोटाला मामले में छत्तीसगढ़, भोपाल समेत देश में 60 जगहों पर तलाशी, ये है मामला

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close