
Anti Naxal Operation In Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले से बड़ी खबर है. यहां पुलिस और नक्सलियों के बीच एक बार फिर जमकर मुठभेड़ हुई. इनके बीच करीब आधे घंटे तक फायरिंग चली. हालांकि नक्सली भाग निकलने में कामयाब हो गए हैं. लेकिन घटना स्थल की सर्चिंग के बाद पुलिस ने इलाके से भारी मात्रा में सामान बरामद किए हैं.
जवान पड़े भारी तो भाग गए नक्सली
बस्तर के अलग-अलग इलाकों में नक्सलियों के खिलाफ लगातार ऑपरेशन चल रहा है. नक्सलियों के मौजूदगी की सूचना पर सुरक्षा बल के जवान निकल रहे हैं. सुकमा के इलाके में नक्सलियों के गढ़ रायगुडा में सुरक्षा बलों का कैंप स्थापित किया गया है.
घंटों चली इलाके की सर्चिंग
पुलिस और नक्सलियों के भीषण मुठभेड़ चलती रही. जवानों ने नक्सलियों को घेरना भी शुरू कर दिया था. जवानों को भारी पड़ते देखा नक्सली सामान छोड़कर भाग गए. इलाके के सर्चिंग की गई तो पुलिस को यहां से नक्सलियों के सामान, विस्फोटक बरामद हुए हैं. जवान रातभर इलाके के आसपास की सर्चिंग करते रहे. दरअसल केंद्र और राज्य सरकार ने मार्च 2026 तक नक्सलियों के खात्में की योजना बनाई हुई है. ऐसे में नक्सलियों के गढ़ में बड़ी संख्या में सुरक्षा बलों के कैंप खोले जा रहे हैं. यहां अब नक्सलियों की जड़ें कमज़ोर होने लगी है.
ये भी पढ़ें गृहमंत्री अमित शाह के साथ CM , डिप्टी सीएम की हुई मीटिंग, नक्सलवाद के खात्में की फिर बनी योजना