Content Credit- Ambu Sharma
तैयार हुआ देश का पहला वन मंदिर,जानें इसकी खासियत
छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले में एक गार्डन बनाया गया है.अफसरों का दावा है कि ये देश का पहला वन मंदिर है.
इस मंदिर में 7 प्रकार के वन हैं.यहां पहला वन आरोग्य है.जिसमें स्वास्थ्य संबंधित कई जानकारियां हैं.
पाचन में दिक्कत है,ब्लड प्रेशर की समस्या है या फिर अन्य कोई बीमारी है तो उसके लिए कौन सा योग किया जाए,कौन सी औषधि ली जाए इसका जिक्र है.
योगासन का 3D चित्र और वनस्पतियों के बारे में पूरी जानकारी दी गई है. योगा, हर्बल और मेडिसिन की जानकारी है.
दूसरा नक्षत्र वन है.नक्षत्र के हिसाब से कौन से पेड़-पौधे होते हैं? इसका क्या लाभ है? जानकारी दी गई है.
पंचवटी वन में भगवान श्री राम के वनवास काल के दौरान का वर्णन है.
नव ग्रह वन में नव ग्रहों के बारे में बताया गया है. साथ ही इन ग्रहों के कौन-कौन से पेड़ या पौधे हैं उसे भी यहां लगाया गया है.
सूर्य, बुध, राहु-केतु जैसे सभी ग्रहों का पौधा लगाया गया है. इसकी पूरी जानकारी दी गई है.
सप्तऋषि वन में लगाए गए पौधे आयुर्वेदिक और पारंपरिक दवाओं में भी काम आते हैं.
राशि वन में भी राशियों के मुताबिक पेड़,पौधे,वनस्पति और लकड़ी के बारे में जानकारी दी गई है.
सप्तऋषि वन में लगाए गए पौधे आयुर्वेदिक और पारंपरिक दवाओं में भी काम आते हैं.
रॉक गार्डन को इंद्रावती नदी के पत्थर और NMDC के लौह पत्थर से तैयार किया गया है। जिले के बाहर से आने वाले पर्यटक लौह पत्थर देख सकेंगे.
इस वन मंदिर में जानवरों और उनके प्रजातियों के बारे में भी जानकारी दी जा रही है.
अफसरों का दावा है कि यहां जिस तरह से 3D पोस्टर में जानवरों का जिक्र है,छत्तीसगढ़ में ऐसा कहीं नहीं है.
इसके निर्माण के लिए अब तक करीब साढ़े 4 करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं.
वन विभाग के डीएफओ सागर जाधव ने बताया कि ये ऐसा कॉन्सेप्ट है कि जिसमें हम 18 एकड़ में अलग-अलग प्लांटेशन किए हैं.
जोकि एक संस्कृति को दर्शाता है. यहां प्रकृति एवं संस्कृति का अनूठा संगम देखने को मिलेगा.
ये भी पढ़े:
देश का पहला होम स्टे वाला टूरिस्ट गांव सावरवानी क्यों है खास, एक दिन ठहरने का खर्च भी ज्यादा नहीं
Click Here