Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के बेमेतरा (Bemetra) जिले के विभिन्न राशन दुकानों (Ration Shops) में राज्य शासन के द्वारा निर्धारित नागरिक आपूर्ति निगम (Civil Supplies Corporation) के गोदाम से राशन बांटने के लिए चावल भेजे जाते हैं. लेकिन, अप्रैल और मई का जो चावल 50 किलो कट्टे में भेजा गया, उसके वजन में भारी कमी निकलकर सामने आई. 50 किलो की बोरी में से किसी में 39 किलो तो किसी में 44 किलो तो किसी में 47 किलो ही चावल निकला. किसी भी कट्टे में 50 किलो का शुद्ध वजन नहीं मिला.
दुकान संचालक ने बताया सच
पूरे मामले को लेकर राशन दुकान संचालक का कहना था कि हर महीने वजन कम ही आता है, लेकिन इस बार आए हुए 50 किलो की बोरी में 39 किलो वजन निकला. इसको लेकर जब उन्होंने अधिकारियों से बात की तो अधिकारियों ने उनकी बातें नहीं सुनी. वही इस पूरे मामले पर कलेक्टर ने कहा कि एनडीटीवी के माध्यम से ही उन्हें यह जानकारी प्राप्त हुई है और इसकी जांच कराई जाएगी. अगर तय सीमा से वजन कम पाया जाता है तो अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें :- अशोका गार्डन में हुई खत्री परिवार के घर रेड मामले में थाना प्रभारी सस्पेंड, लापरवाही का लगा आरोप
कई बार सामने आई है गड़बड़ी
जिले के नागरिक आपूर्ति निगम गोदाम में कम वजन का खेल पहली बार की बात नहीं है. लगातार राशन दुकान के संचालक अधिकारियों से शिकायत करते रहते हैं, लेकिन जांच सिर्फ कागजों तक सीमित रहती है. अब जांच होगी या फिर कागजों का खेल यूं ही चलता रहेगा और लोगों को उनके वास्तविक हक का चावल पूरे वजन पर मिल पाएगा या नहीं, यह तो समय ही बताएगा.
ये भी पढ़ें :- आज थम जाएगा चौथे चरण का चुनावी शोर... MP की 8 सीटों पर 13 मई को मतदान, जानें पूरी डिटेल